नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ मंगलवार शाम को एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं मुनमुन के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इससे पहले भी 14 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ये कार्रवाई वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से हुई है.
एससी-एसटी एक्ट के तहत होगी जांच
मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत जांच की जाएगी.
पहले भी दर्ज हुई FIR
इससे पहले मुनमुन दत्ता के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने FIR दर्ज कराई थी. कलसन ने 11 मई को हांसी पुलिस को सीडी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ शिकायत की थी.
मुनमुन ने मांगी थी माफी
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत पर कई लोग खफा हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद अरेस्ट मुनमुन दत्ता ट्रेंड करने लगा था. इसी बीच मुनमुन दत्ता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों से माफी मांगी है, लेकिन इसके बाद भी उनके खिलाफ गुस्साए लोगों ने केस दर्ज कराया.
वायरल हो रहा वीडियो
बता दें, मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मुनमुन मेकअप के बारे में बता रही हैं. मुनमुन ने इस वीडियो में कहा था, 'मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं. मैं अच्छा दिखना चाहती हूं. मैं किसी....की तरह नहीं दिखना चाहती. एक्ट्रेस ने वीडियो अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है, लेकिन लोग लगातार सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते रहे.
Comments
Post a Comment