बडवाह (निप्र) - कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के महीनो बाद बडवाह पहुंची कलेक्टर अनुग्रह पी ने आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेमेंट एरिये को भी देखा। करीब आधे घंटे उन्होंने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में कोविड ट्रीटमेंट सेंटर से लेकर ओटी तक की जानकारी ली। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान यहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी को समझते हुए उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाया जाएगा। कोविड की जांच, एक्सरे, एसीआर सिस्टम, ब्लड टेस्ट की मशीन को ब्लाॅक अस्पताल में उपलब्ध कराएंगे। इन सभी मशीनों के ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की योजना है। दो एनटीपीसी व चार ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। जो कोरोना के बाद भी अन्य गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायल मरीजों को उपलब्ध हो पाएगी।
विधायक निधि से सनावद व बड़वाह अस्पताल में लग रहे प्लांट सरकारी फेर में फंसती नजर आ रही। इस पर कलेक्टर ने कहा- विधायक निधि का उपयोग होता है तो प्लांट रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खरीदना जरूरी अन्यथा जनभागीदारी से क्रय कर सकते हैं। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सिविल अस्पताल बड़वाह के कोविड ट्रीटमेंट सेंटर के लिए बेड कम नहीं कर रहे। सिविल अस्पताल में एमडी डॉक्टर व प्रशिक्षित स्टाफ सिविल अस्पताल को मिले। इसकी जल्द व्यवस्था की जाएगी। ऑक्सीजन के नाम पर अत्यधिक राशि वसूलने वाले अस्पतालों संचालको की शिकायत मिली है। सीएमएचओ द्वारा नोटिस जारी किया है। जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। अस्पताल के निरिक्षण पर उन्होंने कहा भवन में जगह बहुत है। ट्रामा सेंटर के लिए भी प्रयास करेंगे। इसके पूर्व सेवा भारती द्वारा जनसहयोग से स्थापित किए दो बेड के आईसीयु सेंटर की शुरुआत भी की।
रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र खोले जाने की मांग
बैठक में विधायक सचिन बिरला ने कहा- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में समस्या आ रही। इसके लिए केंद्र खोले जाए। चंद्रपाल सिंह तोमर ने कहा कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापारियों को आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए भी कुछ छुट देना जरुरी है। कलेक्टर ने अगले सप्ताह कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील मिलने की संभावना जताई है। निलेश रोकड़िया ने अस्पतालों में आयुष्मान योजना कार्डधारी लोगों से जांच, पीपीई कीट व मास्क के नाम पर अतिरिक्त रुपए वसूलने की बात कही। कलेक्टर ने कहा शिकायत करें कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कंवर काॅलोनी के कंटेनमेंट जोन को देखा। साथ ही एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।
Comments
Post a Comment