कमीन्स टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिए जिला अस्पताल को डोनेट की गई 05 ऑक्सीजन कन्सनटेटर, 250 पीपीई कीट एवं 10 पल्स आक्सीमीटर
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जिससे लगभग पूरा विश्व प्रभावित है कोरोना की जंग के असली हीरो वह है जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन के साथ प्रत्येक व्यक्ति एक सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है जो व्यक्ति घर पर है वह भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर के कोरोना को हराने में लगा है। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो सके। कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों को आवश्यक संसाधनों एवं सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता हेतु जिले के जनप्रतिनिधि, उद्योगपति एवं आम नागरिकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निरंतर प्रयासों से जिले के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि, उद्योगपति द्वारा कोरोना काल में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को निरंतर सहयोग कर रहे है। इसी कडी में कमीन्स टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र देवास संस्था की ओर से श्री पंकज तिवारी, श्री विश्लेष नागर तथा डॉ इम्तीयाज अंसारी ने 05 ऑक्सीजन कन्सनटेटर, 250 पीपीई कीट एवं 10 पल्स ऑक्सीमीटर डोनेट किये। इस अवसर पर डॉ एमपी शर्मा ने उन्हें कोरोना काल में सहयोग करने हेतु जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की ओर धन्यवाद देते हुये आम नागरिकों से अपील की गई कि इसी प्रकार सभी लोगों का सहयोग से जिले में आम नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा।
Comments
Post a Comment