चक्र डेस्क - टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली असल लाइफ में भी अपने किरदार की तरही ही काफी सिंपल हैं. रुपाली 20 सालों टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. रुपाली गांगुली को साराभाई वस साराभाई में उनके किरदार मोनिशा से घर-घर में पहचान मिली. अब रुपाली 'अनुपमा' के किरदार से घर-घर में बहुओं की चहेती बनी हुई हैं. रुपाली भी 'अनुपमा' का रोल प्ले कर के काफी खुश हैं. उनका मानना है कि टीवी पर उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला. रुपाली जो भी किरदार निभाती हैं उसमें पूरी तरह ढ़ल जाती हैं. फिर लोग उन्हें उस किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं. रुपाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपनी प्रेरणा मानती हैं और कई मौको पर उनकी तुलना भी श्रीदेवी से की गई श्रीदेवी से तुलना होने पर रुपाली ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं क्योंकि वह एक आइडल रही हैं. उन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं. मैंने उनकी सभी फिल्में 25-30 बार देखी हैं. मैंने उनकी 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'चांदनी', 'लम्हे', जौसी और भी फिल्में सिनेमाघरों में कम से कम 8-10 बार देखी हैं. मैं श्रीदेवी को बहुत पसंद करती हूं और जब आप किसी को इतना पसंद करते हैं तो उनके जैसा व्यवहार आपमें झलकता है.' श्रीदेवी की फिल्म से प्रेरणा लेने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उनकी सभी फिल्में कई बार देखी हैं. जैसे 'संजीवनी' शो के लिए मुझे 'लाडला' से प्रेरणा मिली. 'साराभाई बनाम साराभाई' के लिए 'चालबाज' से प्रेरणा मिली, लेकिन 'अनुपमा' के लिए मेरे पिता (अनिल गांगुली) की 'कोरा कागज' प्रेरणा रही है.'
इसलिए नहीं कीं फिल्में
रुपाली के पिता ने बॉलीवुड की कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. इसके बाद भी रुपाली ने बॉलीवुड का रुख नहीं किया. जब इस बारे में सवाल किया गया तो रुपाली ने कहा, 'वास्तव में जब आप अपने पिता के साथ फिल्म इंडस्ट्री को देखते हैं, तो ये पूरी तरह से अलग लगती है. वहीं जब आप काम के लिए बाहर जाते है तब ये बिल्कुल ही अलग होती है. जितना आसान लगता है उतना है नहीं, इसलिए मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा.' रुपाली गांगुली को 'साराभाई बनाम साराभाई' और 'अनुपमा' के अलावा, रूपाली को 'संजीवनी', 'कहानी घर घर की', 'परवरिश' जैसे शो के लिए भी जाना जाता है. अपने हर किरदार से रुपाली ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Comments
Post a Comment