होशंगाबाद के बनाड़ा खरीदी केंद्र का गेहूं, 3 दिन पहले भी मिली थी रेत,
कार्रवाई से बच रहे अधिकारी
होशंगाबाद (निप्र) - होशंगाबाद जिले के बानापुरा में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। खरीदी करने वाली संस्था के कुछ लोग गेहूं में मिलावट कर रहे। इसका खुलासा मंगलवार को बानापुरा में रेत मिले गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक से हुआ है। सर्वेयर को वेयर हाउस पर बनाड़ा केंद्र से आए एक ट्रक में गेहूं से भरी बोरियां में रेत मिली। सर्वेयर ट्रक को खड़े कराकर तत्काल विपणन संघ व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर में ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ट्रक में कुछ बोरियों में गेहूं के साथ रेत मिली। करीब पौन घंटे तक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों का एसडीएम, तहसीलदार इंतजार करते रहे। ट्रक में गेहूं की 193 बोरी भरी हुर्ह है। बनाड़ा खरीदी केंद्र से बानापुरा के वेयर हाउस भेजा गया था। वेयर हाउस में रखने से पहले सर्वेयर ने ट्रक में रखे गेहूं की जांच की। चार-पांच बोरियों में गेहूं के साथ रेत मिली दिखी। उसने गेहूं को रिजेक्ट कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इस संबंध में बानापुरा एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कुछ बोरी में रेत मिलने की पुष्टि हुई। नागरिक आपूर्ति अधिकारी व टीम जांच कर रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
तीन दिन पहले भी बनाड़ा केंद्र के गेहूं में मिली रेत
बनाड़ा केंद्र में समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं में तीन दिन पहले भी कुछ बोरियों में रेत मिली। मामले में एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के लिए भेजा था। जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मंगलवार को बानापुरा में पकड़ाएं ट्रक में भरा गेहूं भी बनाड़ा खरीदी केंद्र से आया हुआ है। दो बार रेत मिलने की जानकारी मिलने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी खरीदी केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई नहीं कर रहे।
Comments
Post a Comment