भीकनगांव (निप्र) - नगर से बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण परिवार के साथ-साथ दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम के आदेश के बाद प्रशासनिक टीम ने होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम की लापरवाही से एक किशोरी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया, जबकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। दोपहर में दर्जी मोहल्ले स्थित एक घर पर टीम पहुंची। यहां दो किशोरियों को कोविड संक्रमित बताकर उन्हें कोविड सेंटर ले जाने की बाद कही। इसी दौरान लड़कियों के स्वजन ने कहा कि दो में से एक बेटी निगेटिव है। उसे सेंटर में न ले जाया जाए। दोपहर में 16 साल की लड़की को भी सेंटर में भर्ती कर दिया गया। उसके स्वास्थ्य के रिकार्ड के लिए फाइल बना दी गई। इसके बाद स्वजन कोविड वार्ड पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद लड़की को सेंटर से घर जाने दिया गया।
स्वस्थ होने के बाद लेने पहुंचे व्यक्ति को
नगर के गुलमोहर कालोनी स्थित एक व्यक्ति की के सैंपल 30 अप्रैल को हुए थे, जिसके बाद से ही वह व्यक्ति होम क्वारंटाइन था। मंगलवार को उसे 18 दिन हो गए थे। परंतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया। इसके बाद स्वजन ने सेंटर के बाहर हंगामा किया। तब जाकर उन्हें छोड़ा गया। मंगलवार को टीम नगर से सात व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर लेकर आई थी। जिसमें से केवल एक को ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। शेष लोगों को अलग-अलग कारणों से होम क्वारंटाइन के लिए वापस भेज दिया गया।
कहते हैं जिम्मेदार
मामले की जानकारी मुझे अभी मिली है। संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - एसडीएम एलएल अहिरवार
मामला संज्ञान में अभी आया है। जांच कि जाएगी। - बीएमओ डा. एचएस जाटव
हमें स्वास्थ्य विभाग से लिस्ट मिली थी। उसके आधार पर हमने सात लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा है। - कोविड एरिया प्रभारी मयंक जैन
Comments
Post a Comment