देवास (रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास के अनुसार । कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत 23 अगस्त 2021 को देवास शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर होगा । 1) मल्हार स्मृति भवन देवास में को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। 2) जिला चिकित्सालय देवास में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग एवं आनसाईड बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा। मल्हार स्मृति भवन हेतु ऑनलाईन प्री-स्लॉट दिनांक 22 अगस्त 2021 को प्रातः 10.30 ओपन किया गया हैं। जिला चिकित्सालय देवास में गर्भवती माताओं का कोविड-19 टीकाकरण ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा।