Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत 23 अगस्त 2021 को देवास शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर होगा टीकाकरण

देवास (रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  जिला देवास के अनुसार  । कोविड-19 टीकाकरण  अंतर्गत 23 अगस्त 2021 को देवास शहरी क्षेत्र में  दो स्थानों पर होगा । 1) मल्हार स्मृति भवन देवास में को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। 2) जिला चिकित्सालय देवास में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल cowin.gov.in   पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग एवं आनसाईड बुकिंग के माध्यम से किया जाएगा।  मल्हार स्मृति भवन हेतु ऑनलाईन प्री-स्लॉट दिनांक 22 अगस्त 2021 को प्रातः 10.30 ओपन किया गया हैं। जिला चिकित्सालय देवास में गर्भवती माताओं का कोविड-19 टीकाकरण ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा।

आबकारी देवास की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही, कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 89000 ₹

73 पाव देशी मदिरा प्लेन 44 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1500 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त देवास (रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे ने बताया कि देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत्त देवास अ द्वारा  कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान  वृत्त देवास अ में हाईवे पर स्थित ढाबों की चैकिंग की गई जिसमे 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें 45 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल सम्मिलित थे।  इसी प्रकार वृत्त टोंकखुर्द में की गई कार्यवाह...

देवास जिले में 25 एवं 26 अगस्त को चलेगा वैक्सीनेशन महाभियान

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने नागरिकों से की अपील देवास (रघुनंदन समाधिया) - प्रदेश सहित देवास जिले में भी दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जायेगा। अभियान के तहत कोविड-19 टीके का प्रथम डोज एवं ड्यू नागरिकों को द्वतीय डोज लगाया जायेगा। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने नागरिकों से की अपील की हैं कि देवास जिले में कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों का कोविड टीकाकरण युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिले में अब तक 8 लाख 50 हजार से अधिक  कोविड-19 के टीके लगाये गए। कोविड टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 25 एवं 26 अगस्त को किया  जायेगा है। अभियान के अंतर्गत कोविड-19 टीके का प्रथम डोज एवं ड्यू नागरिकों को द्वतीय डोज लगाया जायेगा। समस्त पात्र व्यक्ति टीका अवश्य लगवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा द्वारा देवास के 18 से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि 25 से 26 अगस्त को आयोजित टीका...

राखी का त्यौहार मनाने लौट रहे थे घर दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक की मौके पर मौत

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - शनिवार की दोपहर को कांटाफोड़ बिजवाड़ मार्ग पर गणेश मंदिर के समीप मोटरसाइकिल व कार की दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सुरमन्या के रहने वाले नरसिंह अपनी पत्नी ज्योति व दो वर्षीय बालक कार्तिक के साथ देवास से मजदूरी कर राखी का त्यौहार मनाने अपने गांव लौट रहे थे तभी कांटाफोड़ के समीप गणेश मंदिर के पास कार क्रमांक एमपी 09 सी व्ही 0449 में अपनी मोटरसाइकिल से पीछे से जा टकराए दुर्घटना में 2 वर्षीय बालक मोटरसाइकिल से नीचे रोड पर आ गिरा सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही दोनों पति-पत्नी भी घायल हो गए मृतक बालक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है व वाहन को जप्त कर लिया है।

ब्रिज के गड्डे बन रहे दुर्घटना का कारण, प्रशासन गड्डे नहीं भरेगा तो ब्लाक कांग्रेस भरेगी गड्डे

देवास (रघुनंदन समाधिया) - ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि उज्जैन रोड ब्रिज पर बने बड़े बड़े गड्डे के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैै तथा इन गड्डों के कारण यहां पर जाम लग जाता है जिससे कि आमजन परेशान होता है। बार बार शासन प्रशासन को अवगत करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा ब्रिज के गड्ढों की कोई सुध नहीं ली गई है। 4 अगस्त को ब्लाक कांगे्रस एवं युवा कांगे्रस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने इन गड्ढों को चूरी से भरा था लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण इन गड्डों में भरी गर्ई चूरी बारिश एवं वाहनों के आवागमन के साथ निकल गई और यहां पर फिर पहले जैसी स्थिति हो गई है।  विदित है इस एकमात्र ब्रिज से ही नगर निगम कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, रानीबाग, विश्वकर्मा नगर, त्रिवेणी नगर, विजय नगर, राजाराम नगर, मुखर्जी नगर, अलकापुरी, अनुकूल नगर, मैनाश्री कॉलोनी, इटावा व नौसराबाद के हजारों रहवासी प्रतिदिन निकलते हैं और उज्जैन जाने वालों के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है । गड्डों के कारण ब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। कानूनगो ने कहा है क...

देश विरोधी नारों के विरोध में पाकिस्तान का झण्डा सडक़ पर बनाकर विरोध किया

देवास (रघुनंदन समाधिया) - उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे के विरोध शनिवार को स्थानीय सयाजी द्वार पर जागरूक हिंदू युवाओं द्वारा रोड़ पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उसे पैरों तले दबाकर, थूककर और  वाहन चढ़ाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी देते हुए खिलेश शिंदे ने बताया कि भारत देश में जो देशद्रोही पनप रहे उनका विरोध करते है और समस्त हिंदू समाज प्रशासन और मुख्यमंत्री से मांग करता है कि इस तरह के देशद्रोहियों को देश निकाला किया जाए। आगे भी अगर इस तरह की देशद्रोही गतिविधियां हुई तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर जागरूक हिंदू  युवा समाज के प्रद्युम्न गौड़, योगेश शर्मा, रूपेश मनेठिया, देवेंद्र पडियार, उमेश चौधरी, गोलू प्रजापति, राहुल रघुवंशी और समस्त हिंदू संगठन मौजूद थे। सभी ने उज्जैन में हुए देश विरोधी नारों की कड़ी निंदा कर विरोध दर्ज कराया।

विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों का पुतला फूंका

देवास (रघुनंदन समाधिया) - उदयनगर जिला देवास में  संपूर्ण आदिवासी समाज द्वारा थाना प्रभारी थाना उदय नगर को महामहिम राष्ट्रपति तथा महामहिम राज्यपाल भोपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विश्व आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त का विरोध करने वाले विधायक सांसदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर विधानसभा और संसद की सदस्यता रद्द करने हेतु मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अर्थात वल्र्ड इंडीजनस पीपुल्स डे घोषित किया गया था। इसके बाद पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा । विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के मान्य अधिकारों का संरक्षण हो उनके जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रहें तथा अस्मिता आत्मसम्मान कला संस्कृति अस्तित्व व इतिहास कायम रहे एवं शिक्षा आदि का प्रचार प्रसार हो। विश्व आदिवासी दिवस के दिन पूरा आदिवासी समाज पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदल कि  थाप तथा बांसुरी की मधुर धुन पर...

3 साल की जीविशा ने कर दिया कमाल, वर्ल्ड रिकार्ड आफ इंडिया बुक में दर्ज करवा दिया नाम ! 30 घंटे के तप का मिला फल

हरदा (निखिल रुनवाल) - भुआणा क्षेत्र शुरू से साहित्यक व कठिन तप और कलाकरों की भूमि रही है जिसमे शहर के युवा वर्ल्ड रिकार्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए ही फाइट करते रहे है हाल ही में जिले के युवाओं को कई ख्यातिस्तर के प्रमाण पत्रों से नवाजा जा चुका है पर अब 3.5 साल की जीविशा काला ने भी वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया बुक में अपना नाम दर्ज करवा दिया केवल 3 साल की उम्र में जैन धर्म के सिद्धांत, संस्कारों को व्यावहारिक जीवन में अपनाते हुए मोक्ष सप्तमी पर निर्जला उपवास की तप और त्याग की साधना करने वाली कुमारी जीविशा पिता जयेश काला का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में दर्ज हुआ है। 14 अगस्त को उन्होंने ये कठिन तप निर्जला व्रत के रूप में शुरू की थी लगातार 30 घंटे तक निर्जला व्रत के रूप में तटस्थ रही समाज की महिला परिषद ने भी उसके घर पहुंचकर सम्मान किया।   जीविशा के साथ साथ फलक ने भी निर्जला व्रत किया था जैन समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया जीविशा ने श्री पार्श्वनाथ भगवान के निर्वाणोत्सव पर साता व सरल परिणामों के साथ मोक्ष सप्तमी का निर्जल उपवास निर्विघ्न पूरा किया। यह ...

विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कोरोना काल में दिवंगत हुए शासकीय शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपा

देवास (रघुनंदन समाधिया) - इस वर्ष कोरोना के कारण दिवंगत हुए शासकीय शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने दिवंगत शासकीय सेवकों (शिक्षकों) के स्वजनों के अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। सभी प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नियुक्त किए गए। इस दौरान विधायक श्रीमती पवार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस महामारी से पीड़ित लोगों के प्रति अति संवेदनशील हैं और उन्हीं के द्वारा बनाई गई। योजना के परिणाम स्वरूप संबंधितों को लाभ दिया जा रहा है ताकि उनके परिवार में हुई हानि की काफी हद तक पूर्ति की जा सके। शेष लोगों के लाभ हेतु भी कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में सभी के साथ हैं। इन्हें सौंपे गए नियुक्ति पत्र शासन की इस महती योजना के अंतर्गत विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने  तरुण परमार पिता स्वर्गीय अंबाराम परमार, वैभव डों...

बारिश के बाद शहर में आई समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर रही है नगर निगम की टीम

  नागरिकों से पानी को छानकर ,उबाल कर पीने की अपील देवास (रघुनंदन समाधिया) -  शुक्रवार शाम हुई तेज़ बारिश से शहर के कई हिस्सों में सामने आई जलभराव की समस्या को देखते हुए आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर निगम की टीम ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में समस्या ग्रस्त क्षेत्रों की चोक नालियों को साफ करने,जमा हुआ पानी निकालने और व्यवस्था को दुरस्त करने के कामों को अंजाम दिया । अपर आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार शाम अचानक हुई तेज़ बारिश के बाद क्षिप्रा के जल सप्लाय संयंत्र तक मिट्टी के कटाव के कारण फिल्टर प्लांट पर अत्यधिक मात्रा मे मिट्टी एवं गाद आने के बाद से पानी फिल्टर को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए है । प्लांट से किए जाने वाले पानी सप्लाई में मटमैला पानी आने से नलों से मिलने वाले पानी को छानकर उबालकर एवं फिटकरी  डालकर पिए साथ ही यह भी बताया सप्लाई किए जाने वाले टाइम में थोड़ा समय कम सप्लाई किया जाएगा । इस मामले में अपर आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इन दिनों मौसम और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पानी में फिटकरी डालें तथा उबाल कर और छानकर ही पीने ...

कांग्रेसीयो ने मनाई राजीव गांधी की जयंती

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - शुक्रवार को नगर के महात्मा गांधी चौराहे पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य मनोज होलानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म जयंती मनाई होलानी ने कहा राजीव गांधी 21वीं सदी में भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर ले जाने वाले संचार क्रांति के जनक करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव श्रीनिवास तिवारी गुरमीत अर्पित जायसवाल भाटिया सुरेश पटेल शिव परमार सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।

सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की समाप्ति के साथ शिवलिंग की हुई स्थापना

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - नगर से 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सलामत पूरा के समीप गुरु गोविंद संस्कृत पाठशाला में बने नवीन मंदिर मैं सात दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई। शिवलिंग स्थापना के पूर्व नगर कांटाफोड़ के मुख्य मार्गो से होती हुई विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई व यज्ञ के अंतिम दिन गुरु बालकदास जी के सानिध्य में विद्वान पंडित बलराम जी शास्त्री पंडित महेश मणि जी महाराज मंदसौर पीठाधीश्वर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधायक रमेश मेंदोला पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे पूर्व मंत्री दीपक जोशी विधायक पहाड़ सिंह कन्नौज विधायक आशीष शर्मा पीसीसी सदस्य मनोज होलानी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्गा मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल पूर्व विधायक गणपत पटेल की उपस्थिति में सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की समाप्ति के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई। आश्रम संचालक पंडित नारायण शास्त्री ने बताया कि लगातार सात दिवस तक शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ किया गया तथा अंतिम दिन शुक्रवार को अतिथियों की...

महामना ट्रस्ट द्वारा श्रावणी उपाकर्म 22 को, नवीन ट्रस्टियों एवं दानदाताओं का होगा सम्मान

देवास (रघुनंदन समाधिया) - पं. मदन मोहन मालवीय ट्रस्ट श्री गौड़ ब्राह्मण समाज देवास द्वारा श्रावणी उपाकर्म (नवीन यज्ञोपवित्र) का आयोजन 22 अगस्त को प्रात: 8 बजे महामना मैरिज हॉल गायत्री शक्तिपीठ के पास रखा गया है। महामना ट्रस्ट महासचिव ओपी दुबे एवं प्रचार सचिव सचिन जोशी ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनेऊ धारण करने का आयोजन विद्वान आचार्य के द्वारा वेद माता गायत्री जी एवं भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन, हवन यज्ञ द्वारा सम्पन्न होगा। पश्चात अतिथियों द्वारा जीर्ण धर्मशाला निर्माण कार्य में दान देने वाले दानदाता एवं नवीन ट्रस्टियों का सम्मान समारोह रखा गया है। महामना ट्रस्ट के चेयरमैन शिवनारायण पाठक, बलदेव पंड्या, नरेन्द्र जोशी, दिनेश दुबे, अशोक शर्मा, राजकमल जोशी, सूरजमल दुबे, लोकेन्द्र व्यास, किशोर पाठक, राजेश पाठक, अरविंद जोशी ने अधिक से अधिक ब्रह्म बंधुओं से उपाकर्म उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है। उपाकर्म में उपयोग की जाने वाली पूजन सामग्री, आचार्य दक्षणा का वहन महामना ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का वितरण होगा।

संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक

देवास (रघुनंदन समाधिया) - जिले में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग संस्कृत भाषा सीखने के लिए खेल खेल में सीखें संस्कृत कार्यक्रम से जुडऩे के लिए सक्रिय सहभाग कर रहे हैं। संस्कृत सप्ताह में आयोजन समिति की बैठक में यह विशेष निर्णय लिया गया कि श्रावण पूर्णिमा अर्थात् रक्षाबंधन के दिन संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा  संस्कृतव्रतम  के रूप में मनाया जाएगा इस दिन संस्कृत भारती के कार्यकर्ता अपनी दैनिक गतिविधियां  संस्कृत भाषा में संपादित करेंगे।  बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संस्कृत सप्ताह की गतिविधियों मतक संस्कृत अंत्याक्षरी, संस्कृत श्लोकपाठ स्पर्धा, संस्कृत सेल्फी, संस्कृत दिनाचरण, लघु कथा कथन, भाषा क्रीडा, संस्कृत पुस्तक का विक्रयण तथा भित्तिलेखन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में संस्कृत भारती मालवा प्रांत के प्रांतमन्त्री हेमन्त शर्मा,  प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विभाग संयोजक कृष्ण कांत शर्मा, जिला मंत्री गगन तिवारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता देवास जिला अध्...

बेरोजगारो पर लाठीचार्ज व अभद्र व्यवहार तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के खिलाफ राज्यपाल के नाम तहसीदार को सौंपा ज्ञापन

युवाओ ने कहा रोजगार मांगा था लाठी नही, युवाओ के साथ तिरंगे को भी अपमानित किया प्रशासन ने  देवास (रघुनंदन समाधिया) -   तहसील कार्यालय उदयनगर मे क्षेत्र के जयस बिरसा ब्रिगेड युवाओं द्वारा  मध्यप्रदेश मे हो रही अमानवीय घटनाओं से आक्रोशित होकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को  एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है  लेकिन दुखद बात यह है कि सत्ता पर काबिज सरकारों द्वारा इन युवाओं के भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। नौकरी न मिलने से बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते दिनों भोपाल में प्रदेश भर से आये बेरोजगार युवाओं द्वारा संवैधानिक दायरे में रहकर , हाथ में राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा लिए अहिंसक व शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग ,तथा चयनित युवक युवतियों द्वारा नियुक्ति हेतु आग्रह किया गया था।  किंतु दिन भर से भूखे प्यासे युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। जिससे बहुत सारे युवा घायल हुए, तथा बाद में उन युवाओं पर प्रकरण भी दर्ज कर...

बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों, भारी भरकम बिलों को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

देवास (रघुनंदन समाधिया) - घरेलू बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों को दूर करने, भारी भरकम बिलों एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने रैली निकालकर ग्रामीणों के साथ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी विजयागंज मंडी के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र विजयागंज मण्डी के अन्तर्गत 30 से 40 गांव में विद्युत प्रदाय होती है। लेकिन वर्तमान में विद्युत बिलो में कई विसंगतियां आ रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगातार विसंगतिपूर्ण विद्युत बिल दिए जा रहे है, कुछ मामलों में विद्युत देयक की राशि उपभोक्ता की क्षमता से अधिक होती है। इस प्रकार विसंगतियों को दूर किया जाकर भविष्य में इस प्रकार से बढ़ी हुई राशि के देयकों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता के घर पर विद्युत मीटर स्थापित किए गए है, किन्तु देखा जा रहा है कि कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग के बगैर मनमाने विद्युत बिल देयक उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है। इसलिए मीटर की नियमानुसार रीडिंग लेकर बिल दिए जाए। कंपनी के कर्म...

देश के ख़ातिर अब जीना है खुद समझो समझाओ, अच्छे दिन नारों में नहीं फिर सच में आएंगे

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अग्रवाल नगर स्थित शहर के नवीन शिक्षण संस्थान सम्यक एजुकेशन अकादमी में काव्य गोष्ठी का आयोजित की गई। राष्ट्रीय कवि शशिकांत जी यादव ने अपना अध्यक्षीय काव्यपाठ करते हुए कहा देश के ख़ातिर अब जीना है खुद समझो समझाओ, अच्छे दिन नारों में नहीं फिर सच में आएंगे। गोष्ठी में नगर के कई कवि शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। गोष्ठी की शुरुआत कवि हमसफऱ ने सरस्वती वंदना से किया, तत्पश्चात गीत, गज़़ल और कविता का दौर शुरू हुआ तो मानो वक़्त ठहर गया हो और हर कोई देशभक्ति के रंग में रंग गया। सभाग्रह में मौजूद युवा शायर शरीफ जमाल ने कहा " हिन्द पर इतना करम ये मेरे मौला कर दे, मेरे भारत को तू फिर सोने की चिडिय़ा कर दे " शायर जयप्रकाश जय ने भारत माता की शान में शेर पढ़ते हुए कहा " कहूँ ज़मज़म का पानी या की गंगा जल कहूँ तुझको, तेरी पाकीजग़ी का कोई सानी हो नही सकता " एवं राजेश राज, देव निरंजन, सुरेंद्र सिंह राजपूत हमसफर, ओम यादव, संजय सरल, राधेश्याम पांचाल ने बारी-बारी से काव्यपाठ किया। गोष्ठी का कुशल संचालन शायर मोइन खान मोइन के किया एवं विशेष अतिथि के रूप में इ...

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चोर, 5.50 लाख का सामान भी जप्त

  सनावद (सन्मति जैन) -   शुक्रवार को पुलिस द्वारा विगत 11 दिनों के दरमियान सनावद क्षेत्र में  हुई चोरियों के मामले में खुलासा किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों से चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए आभूषणों और अन्य सामान की कीमत साढ़े लाख रुपये बताई गई है। नवागत थाना प्रभारी वरुण तिवारी अनुसार सनावद में 4 अगस्त प्रयाग पार्क कालोनी में ओमप्रकाश माहेश्वरी एवं 15 अगस्त को पंडित कालोनी निवासी प्रवीण कुमार जैन और सोलंकी कालोनी निवासी श्रीराम पटेल के घरों में रात में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास कालोनियों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उन्हें देखा गया। गठित टीम द्वारा फुटेज में दिखाई दिए संदेही तूफानसिंह पिता जीतसिंह टांक (21 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास एवं हेमंत पिता प्रकाश (18 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपितों ने ...

रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल, जांच के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

 जमीन के सीमांकन के लिए दोनों पक्षों लिए पैसे, फिर भी काम नहीं किया राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। यहां तैनात राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने सीमांकन के नाम पर दो पक्षों से रुपए ले लिए। इसके बाद भी काम नहीं किया, तो वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने चौधरी को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि वीडियो ब्यावरा के मोई गांव का है। वीडियो 14 मई 2020 का है। वीडियो बनाने वाले गांव के रघुवीर सोंधिया ने बताया, गांव के दो लोगों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने दोनों पक्षों से जमीन का सीमांकन करने के नाम पर पैसे लिए। पैसे लेने के बाद भी जमीन का सीमांकन सही नहीं हुआ, तो युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी। इसमें चौधरी दोषी पाए गए। इसके बाद राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश में दस दिन में होंगे 31 हजार से ज्यादा के तबादले

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार के विभागों में तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे, इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए प्रदेश और जिला स्तरीय तबादलों की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है। मध्य प्रदेश में अगले दस दिन में 31 हजार 724 तबादले होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को तबादला नीति के तहत स्थानांतरण करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस अवधि तक विभाग नियमानुसार तबादले कर सकेंगे। इसके बाद प्रतिबंध लग जाएगा। तबादलों से रोक हटते ही रुकी हुईं फाइलें दौड़ पड़ीं। तबादले की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों ने मोहर्रम का अवकाश होने के बावजूद तबादला कराने में मदद कर रहे सरपरस्तों व परिचितों को फोन लगाना शुरू कर दिया। सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही फाइलें संबंधित विभाग के मंत्रियों को भेजने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इनमें से करीब 19 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले राज्य स्तर से होंगे, जबकि करीब 13 हजार कर्मचारियों की तबादला सूचियां जिलों में तैयार हैं। स्कूल शिक्षा 4,400...

बिना तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर वाले गाँव में विद्युत विभाग थमा रहा हैं 1200 का बिल

 खरगोन (पंकज ठाकुर) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कुछ ग्रामीण अलग ही तरह की समस्या लेकर पहुंचे. यहां भगवानपुरा के कुम्हारबेडी गांव में पिछले कई सालों से बिजली के तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर नहीं हैं. लेकिन पिछले 6 महीनों से बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. जिले के भगवानपुरा विकासखंड के कुम्हारबेडी गांव से यह मामला सामने आया. इस गांव में टप्पर के करीब 30 घर हैं, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 महीनों से ग्रामीणों को बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली का बिल देकर जा रहे हैं. जबकि गांव में पिछले कई सालों से तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर तक नहीं है. 6 महीनों से आ रहे बिल से तंग आकर गांव के कुछ युवा बिजली बिल की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए. कार्यपालन यंत्री बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत की गई. अधिकारी श्रीकांत बारस्कर ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. शिकायत सही मिलने पर इलाके के जिम्मेदार लाइनमैन पर कार्रवाई की जाएगी. फिर ग्रामीणों का बिल बकाया भी खत्म किया जाएगा.  आते हैं हजार-बारह सौ के बिल गांव के युवा सुंदरलाल रावत ने बताया कि उनके तीस ट...

देश का दुर्भाग्य, आज भी जिंदा है तालिबानी प्रवृत्ति - कैलाश विजयवर्गीय

  शाजापुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम के मौके पर गुरुवार देर रात देश विरोधी नारे लगने का मामला सामने आया. कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिकता फैलाने के उद्देश्य से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि यहां आज भी कई लोग तालिबानी प्रवृत्ति के हैं. वे खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं, ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति पर थोड़ी चिंता होती है.  'देश को फर्क नहीं पड़ता' शाजापुर से इंदौर जाते समय बीजेपी नेता कुछ देर के लिए शाजापुर में ही रुके. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बडे़ शायर, बड़े लोग तालिबान का समर्थन करते हैं. कहीं न कहीं इनमें मानसिक दिवालियापन दिखता है. उज्जैन में लगे देश विरोधी नारों पर उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविध्यालय में नारे लग रहे हों, कलकत्ता यूनिवर्सिटी में या फिर उज्जैन में लग रहे हों. ये सभी देश विरोधी काम कर रहे हैं, इनसे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता. पश्चिम बंगाल में होगी सीबीआई जांच पश्चिम बंगाल की कलकत्ता यूनिवर्सिटी में देश व...

युवक ने किया सुसाइड, अमेजोन कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 पिता का आरोप - अमेजोन ने ली बेटे की जान इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर मृतक युवक के पिता ने दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजोन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने बेटे की मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.  क्या है मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कालोनी में आदित्य वर्मा नामक युवक किराए पर रहता था. बीती 29 जुलाई को आदित्य ने अपने कमरे पर जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक युवक के पिता का आरोप है कि अमेजन कंपनी उनके बेटे की हत्यारी है. मृतक युवक के पिता रंजीत वर्मा ने बताया कि बेटे की मौत के बाद जब उन्होंने इसका कारण जानने के लिए बेटे के मोबाइल को खंगाला तो उन्हें पता चला कि आदित्य ने जो जहर खाकर आत्महत्या की है, उसकी डिलीवरी अमेजन कंपनी ने की थी. रंजीत वर्मा के अनुसार, पहले आदित्य ने 20 जुलाई के आसपास अमेजन पर ऑनलाइन जहर खरीदा लेकिन ...

भीषण सड़क हादसे में खरगोन और धार के 13 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

  खरगोन (पंकज ठाकुर) - महाराष्ट्र के बुलढाणा में आज हुए भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 13 मजदूरों  की मौत हो गयी. इनमें से 8 मजदूर खरगोन और 5 धार जिले के रहने वाले थे. सभी प्रवासी मजदूर थे जो काम की तलाश में महाराष्ट्र गए थे. सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे में मजदूरों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर करते हुए. ये भीषण सड़क हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेराजा तहसील के तढेगांव के पास हुआ. यहां लोहे के सरिया से लदा ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वो सड़क किनारे पलट गया. इस ट्रक पर एमपी, बिहार और यूपी के मजूदर सवार थे. ट्रक पलटते ही ये मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमें से 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी ज़ख्मी हो गए. घायलों को फौरन नजदीक के जालना अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही तीन और मजदूरों ने दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर खरगोन और धार के मृतकों में से 8 मजदूर खरगोन के महेश्वर इलाके के रहने वाले थे और बाकी 5 धार जिले के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में घायल दो मजदूर भी धार के ह...

उज्जैन में अचानक बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, रामघाट पर डूबे कई मंदिर

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्य प्रदेश के उज्जैन और आसपास के इलाकों में 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से शनिवार सुबह शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. सुबह 5 बजे से शहर में भी बारिश का दौर जारी है. नदी पर स्थित रामघाट पर कई छोटे-बड़े मंदिर पानी में डूब गए हैं. शनिवार सुबह रामघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए होमगार्ड के सैनिक लगा दिए गए. उन्होंने कई लोगों को रामघाट से दूर किया. लगातार बढ़ रहे जलस्तर  के बाद  शिप्रा नदी पर बना  छोटा पुल पानी में डूब गया है. इसे दोनों ओर से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया. रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार को दिनभर थमा रहा, लेकिन  बीती देर रात तेज बारिश शुरू हो गई, जो रात 2 बजे तक जारी थी. सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. बादल छाए रहे. शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता सुबह 90 और शाम को 70 फीसदी रही. हवा की रफ्तार सुबह 2 और शाम को 6 किलोमीटर दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में 3.6 मिमी बारिश हुई है. लेकिन शिप्रा नदी का जल स्तर आसपास के क्षेत्रों सहित इंदौर में हु...

अभा ब्राह्मण महासंघ का श्रावणी उपाकर्म रविवार को

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावणी श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि मंडी धर्मशाला में 22 अगस्त, रविवार को प्रात: 8 बजे पं. नीलेश शास्त्री के आचार्यत्व में उक्त आयोजन संपन्न होगा। महासंघ के महामंत्री दिनेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सतीश दुबे ने समाजजन से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर परंपरा का निर्वहन करते हुए जनेऊ धारण करें। कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवा संघ अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, पं. ओपी शर्मा, पं. लोकेश जोशी, पं. गौरीशंकर चौबे, पं. मुकेश शर्मा, पं. नयन कानूनगो, पं. कपिल व्यास, पं. सुदर्शन दुबे, पं. रोहित उपाध्याय, पं. समीर शर्मा, पं. आकाश अवस्थी, पं. संजय दुबे, पं. छोटू पांडे, पं. दीपेश कानूनगो आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी युवा संघ प्रवक्ता पं. रोहित उपाध्याय ने दी

जिला स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 826 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन, 20 युवकों को मिले ऑफर लेटर

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाया जा रहा है तथा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में  बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजौलिया ने बताया कि रोजगार मेले में देवास, इन्दौर, पीथमपुर से कुल 25 निजी कम्पनियों ने भाग लिया। मेले में रोजगार प्राप्त करने हेतु कुल 1785 आवेदकों ने पंजीयन कराया। कम्पनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर कुल 826 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया एवं 20 आवेदकों को मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर का वितरण किया गया । मेले में स्वरोजगार एवं रोजगार सहायता हेतु प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर आवेदकों का काविड-19 की गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए प्रारम्भ में आवेदकों का कोविड टेस...

राज्यपाल श्री पटेल ने किया भोजपुर में सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक, भीमबेटका गुफाओं को भी देखा

रायसेन (निप्र) - राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राजधानी से 28 किमी दूर राजाभोज की प्राचीन नगरी भोजपुर पहुंचकर विश्व के सबसे विशाल पाषाण शिवलिंग के दर्शन किए। सुबह 11 बजे राज्यपाल पटेल मंदिर परिसर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। वे मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। जहां पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल से भगवान शिवजी का पुष्पों से अभिषेक कराया। पूजन-अर्चन के बाद उन्होंने मंदिर और आसपास के प्राकृतिक वातावरण को देखा। राज्यपाल ने पर्यटकों को सुलभ भ्रमण और जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं पर्यटन स्थलों को संवारने की भी बात कही। गौरतलब है कि परमार वंश के राजा भोज ने वर्ष 1010 से 1053 के बीच भोजपुर में विशाल शिव मंदिर का निर्माण काराया था। देश में भोजपुर मंदिर जैसा दूसरा अन्य कोई मंदिर नहीं है। पश्चिम मुखी शिव मंदिर 32.25 मीटर लंबे तथा 23.50 मीटर चौड़े तथा पांच मीटर ऊंचे चबूतरे पर निर्मित है। बाहर से मंदिर का गर्भगृह 19.50 मीटर तीन ओर से तथा अंदर से 13 मीटर चौकोर निर्मित है। गर्भगृह के मध्य में जलाधारी सहित विशाल शिवलिंग हैं। इनकी विशालता के कारण ह...

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में इस्तेमाल घोड़े पर बवाल, मेनका गांधी ने दर्ज कराया केस

इंदौर (निप्र) -    गुरुवार को निकली केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया  की जन आशीर्वाद यात्रा में इस्तेमाल एक घोड़े को लेकर बवाल मच गया है. घोड़े को पूरी तरह से बीजेपी के रंग में रंगा गया था. इसे लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने चुनाव आयोग और इंदौर कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर गांधी प्रधानमंत्री ऑफिस और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत करेंगे बता दें, नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया   की जन आशीर्वाद यात्रा में वैसे तो कई घोड़े शामिल थे. लेकिन, एक घोड़ा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था. इस घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंग दिया गया था. उसके आगे के हिस्से को भगवा रंग से और पीछे के हिस्से को हरे रंग से पेंट किया गया था. पेट पर नीले रंग से कमल का फूल बना हुआ था. घोड़े की पीठ पर बीजेपी भी लिखा हुआ था. इंदौर के 3 नंबर विधानसभा क्षेत्र में ये घोड़ा यात्रा के साथ चल रहा था. इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं. उन...

सेना के हेड कॉन्सटेबल ने नायब सूबेदार को लगाया 40 लाख का चूना

भोपाल (निप्र) -   मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना के नायब सूबेदार के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने 16 अलग-अलग बैंक खातों से करीब 40 लाख रुपए का लोन उनके नाम पर फर्जी तरीके से ले लिया. आरोपी आर्मी का ही हेड कॉन्सटेबल है. उसने भोपाल में पोस्टिंग के दौरान इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. पुलिस ने नायब सूबेदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, कोहेफिजा पुलिस ने आर्मी के नायब सूबेदार की शिकायत पर सेना के ही हेड कॉन्सटेबल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी पहले बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में पदस्थ था. वहां उसने नायब सूबेदार के  दस्तावेज चोरी कर लिए. इसके बाद भोपाल में पोस्टिंग के दौरान 16 अलग-अलग बैंकों से करीब 40 लाख रुपए का लोन ले लिया.  ये है पूरा मामला महाराष्ट्र निवासी राजेश जाधव पिता भीमसेन शंकर सेना में नायब सूबेदार हैं. वर्तमान में वह कोलकाता में पदस्थ हैं. उन्होंने लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया तो पता चला कि  उनके नाम से भोपाल की 16 ...

कंगना, विद्या के बाद अब मणिरत्नम इस ऐतिहासिक शहर में करेंगे शूटिंग

फिल्मकारों की पसंद बन रहा मध्यप्रदेश ओरछा (निप्र) - मध्य प्रदेश की लोकेशन फिल्मकारों को बहुत पसंद आ रही है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें और प्राकृतिक सौंदर्य बॉलीवुड को जमकर पसंद आ रहा है. मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल ओरछा में एक बार फिर लाइट, कैमरा, एक्शन का सुनाई देगा. ओरछा में जल्द ही एक बड़ी फिल्म की शूटिंग होने वाली है.  मणिरत्नम की फिल्म की होगी शूटिंग  बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों ने एक बार फिर फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित किया है. एक बार फिर देश के जाने माने निर्माता निर्देशक मणिरत्नम ने ओरछा की और रुख किया है. मणिरत्नम अपनी आगामी फिल्म ''पोनियिन सेलवन'' की शूटिंग मध्य प्रदेश के ओरछा में करने जा रहे हैं. 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग के लिए मणिरत्नम अपनी पूरी टीम के साथ ओरछा में हैं.  500 करोड़ है फिल्म का बजट  हालांकि मणिरत्नम यह फिल्म मुख्यत साउथ इंडियन मूवी है, जिसका बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है, इस फिल्म में मुख्य तौर पर साउथ के सुपरस्टार विक्रम, ऐश्वर्या, तृषा और प्रकाश राज हैं. ये सभी कलाकार भी इस वक्त ओरछा में मौजूद है और फिल्म क...

कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की जयंती

कांटाफोड़ (राजेन्द्र तंवर) - शुक्रवार को नगर के महात्मा गांधी चौराहे पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य मनोज झालानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म जयंती मनाई होलानी ने कहा राजीव गांधी 21वीं सदी में भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर ले जाने वाले संचार क्रांति के जनक करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव श्रीनिवास तिवारी गुरमीत अर्पित जायसवाल भाटिया सुरेश पटेल शिव परमार सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।

लड़की घर से भागी लड़की का पौने दो लाख में सौदा,

पीथमपुर/धार  (निप्र) - सौतेले पिता की प्रताड़ना से त्रस्त होकर घर से भागी 15 वर्षीय किशोरी ऐसे लोगों के चंगुल में फंसी, जिन्होंने उसे पौने दो लाख रुपए में बेच दिया। मामले का पता तब चला जब पीड़िता बदमाशों के चंगुल से भागकर पीथमपुर थाने पहुंची। बुधवार देर रात छह आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को पांच को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सात अप्रैल से 14 अगस्त 2021 के बीच की है। भोपाल के समीप गांव की रहने वाली किशोरी पीथमपुर के इंडोरामा क्षेत्र में रह रही थी। उसने पुलिस को बताया कि गांव में सौतेला पिता नशा करता हैं। उनकी प्रताड़ना से बचने के लिए वह कुछ दिन पहले गांव के युवक के साथ पीथमपुर पहुंची थी, जहां वह युवक उसे अपनी मौसी के घर ले गया। डेढ़ महीने तक युवती वहीं रही। युवक की मौसी ने उसको नेमीचंद्र नामक युवक के पास भेज दिया। नेमीचंद्र पीथमपुर से नालछा के रहने वाले कृष्णा के पास ले गया। यहां किशोरी से मजदूरी के साथ गलत हरकतें हुईं। जब विरोध किया तो कृष्णा ने किशोरी को बताया कि उसे एक लाख 70 हजार रुपये में खरीदा है। इसके बाद मौका पाकर किशोरी वहां से भाग निकली। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ...

सांसदों की फर्जी नोटशीट पर तबादलों की अनुशंसा करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के सांसदों की फर्जी नोटशीट-लैटरहेड का इस्तेमाल कर शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा करने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर का प्रतिनिधि है। उसने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद रोडमल नागर, सांसद उदय प्रताप सिंह की फर्जी नोटशीट बनाकर पांच सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश की थी। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के मुताबिक लालसिंह राजपूत निवासी वीरा गांव, शाजापुर व कमल कुमार प्रजापति निवासी कुम्हार मोहल्ला मोहन बड़ोदिया, शाजापुर को गिरफ्तार किया है। लालसिंह राजपूत सांसद रोडमल नागर का प्रतिनिधि है। उसकी पत्नी सरपंच है। जबकि दूसरा आरोपित कमल कम्प्यूटर ऑपरेटर है। आरोपितों ने प्रदेश के चार सांसदों की फर्जी नोटशीट बनाकर पांच शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले की अनुशंसा की थी। इनमें तीन अधिकारी शिक्षा विभाग के हैं, जबकि दो राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। लालसिंह ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि सांसद का प्रतिनिधि होने की वजह से वॉट्सएप में सांसदों ...

किलर हाईवे पर फिर हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी,12 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर,

खरगोन से खंडवा आ रही थी बस, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा खंडवा (निप्र) - इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह 9 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भोजाखेड़ी के पास स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क किनारे गड्‌ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र छैगांवमाखन भेजा है। दो की हालत गंभीर है, बाकी लोगों को हल्की चोट आई है। राज ट्रेवल्स की यह बस प्रतिदिन खंडवा से खरगोन के लिए चलती है। शुक्रवार को यह बस खरगोन से खंडवा आ रही थी। घायलों में ये शामिल प्रतिज्ञा पुत्री शिवकुमार (11), निवासी- पलासी नीतू पत्नी बबलू (25), निवासी- मोहम्मदपुर उदय पुत्र गणेश (12), निवासी- गोगावां सुनीता पति किशन (40), निवासी- गोगावां सुनिता पति गोपाल (50), निवासी- अकोला रंजीता पति मनोहर (40), निवासी- विटनेरा दुर्गाबाई पति विक्रमसिंह (60), निवासी- रामपुरा कलाबाई पति बाबुलाल (61), निवासी- गोग...

उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, 4 गिरफ्तार, 17 लोगों से पूछताछ

उज्जैन (निप्र) -  मुहर्रम पर्व को लेकर उज्जैन में बड़ी संख्या में मुस्लिम एक जगह इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने यहां इकट्‌ठा होकर देश विरोधी नारे लगाए। इनमें से कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए हैं। घटना बीती रात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस को देर रात जब घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में वहां फोर्स पहुंचा। तब तक भीड़ इधर-उधर हो चुकी थी। पहचान और मुखबिरों से सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने देर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामल में 17 लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ अन्य युवकों को तलाशने के लिए पुलिस बल छानबीन कर रहा है। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ के बाद और खुलासा होगा। इंदौर में भी लग चुके हैं नारे - 15 अगस्त को झंडावंदन के दौरान भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। दरअसल, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में 15 अगस्त को झंडा फहराने का कार्यक्रम चल रहा था। झंडा फहराने के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस पर दूसरे पक्ष ने आप...

ग्वालियर में एक ही दिन में 5 बलात्कार, दो मामलों में पति-पिता पर ही लगे आरोप

ग्वालियर (निप्र) -  मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ग्वालियर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच बलात्कार के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. जिनमें तीन महिलाएं और दो युवतियों  के साथ रेप के मामले सामने आए हैं, इनमें से किसी के पिता ने तो किसी के पति ने ही ही इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांचों की मामलों को संज्ञान में लेकर गिरफ्तारी और जांच शुरू कर दी है. केस-1 एक ही दिन में विभिन्न थानों में दर्ज हुए दुष्कर्म के 5 मामलों में पहला केस महाराजपुरा में 14 वर्षीय नाबालिग से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां नाबालिग बेटी का पिता और दादा ही लगातार कई दिनों से दुष्कर्म कर रहे थे. इससे तंग आकर बच्ची ने डायल 100 को फोन कर शिकायत की जिसके बाद बच्ची की शिकायत पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केस-2 दूसरा केस भी रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला है, यहां ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से महिला को ब्लैकमेल कर पहले दुष्कर्म कराया. आरोपी जीजा रायपुर में पूर्व मंत्री का पीएसओ है, जहा...

गंदे पानी से सब्जी धोकर बेचने वाले पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई, एडीएम के समक्ष पेश होगा पंचनामा

  हरदा (निखिल रूनवाल) - हरदा शहर में गुरुवार को दिनभर शोशल मीडिया पर सब्जी को पोल के गंदे पानी से साफ करते हुए वीडियो साईं मंदिर के पास का सब्जी की गुमटी का खूब वायरल हुआ जिस से लोगो मे आक्रोश भी रहा कि किस तरह से स्वास्थ्य के साथ घर पर पहुचने वाली सब्जी जो गंदे पानी धोकर सब्जी वाला बेच रहा है उसके बाद आनन फानन में मामला सबधित खाद्य अधिकारी तक पंहुचा वही अस्वछ सब्जी विक्रय व संग्रहण के कारण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी जिसमें मौके पर पंचनामा तैयार कर एडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा वही हरदा शहर के प्रतिष्ठनो पर भी करवाई में उत्पादों के सेम्पल लिए जिसमे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान राजस्थान मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया, तथा गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु रसगुल्ला का एक नमूना जाँच हेतु लिया गया, जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा । इसके अलावा साईं मंदिर के पास, इंदौर रोड हरदा के पास स्थित सब्जी विक्रेता द्वारा नाली में सब्जी धोन...

देवास जिले में बागली एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में काम नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगे हैं

साप्ताहिक चलता चक्र की विशेष रिपोर्ट देवास (डेस्क) - मध्यप्रदेश के देवास जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश ग्रामों के प्रारंभ में एक बोर्ड लगा हुआ दिख रहा है जिस पर संबंधित ग्राम की समस्या पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं देने पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है काम नहीं तो वोट नहीं मिलेगा कोई भी जनप्रतिनिधि ग्राम में प्रवेश ना करें जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक राजनेताओं के लिए गांव प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है इस तरह के नोटिस एक नही अनेकों ग्रामों में देखने को मिल रहा है जब कि अभी विधानसभा चुनाव का 2 वर्ष से ज्यादा समय शैष है निकट समय में ग्राम पंचायत नगर निकाय नगर निगम के चुनाव होना है ऐसी स्थिति में गांव में इस तरह के बोर्ड लगे होना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए समस्या बन जाएंगे जिन गांव में यह बोर्ड लगे हैं उस गांव में सत्ता पक्ष के लोग भी रहते हैं किंतु वह भी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से रूष्ट है। दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज और किसान यूनियन के बैनर तले सड़कों पर किसान रैली निकालकर कृषि के लिए सिंचाई की व्यवस्था ...

क्षेत्र की सोयाबीन फसल में अफलन की बीमारी

संकेत चित्र   साप्ताहिक चलता चक्र कि विशेष रिपोर्ट कन्नौद (निप्र) - इस विकासखंड में अस्सी   फीस दी सोयाबीन की फसल फूल से फल पर आना चाहिए किंतु अधिकांश क्षेत्रों में इक्का-दुक्का फली देखने को मिल रही है यह अ फलन की बीमारी से किसान के सामने भारी समस्या खड़ी हो गई है सोयाबीन  का बीज महंगे दाम पर यह साल में खरीदा किसान ने सोयाबीन की फसल को दवा खाद नींद आई में हजारों रुपए लगा दिए जब जाकर फसल बढ़ी हुई किंतु उसमें पौधे के मान से फल नहीं लगने से किसान मानसिक तनाव में आ गया है अगर यही हालात रहे को प्रति वीघा  10 किलो से ज्यादा सोयाबीन की पैदावार नही होगी जो किसान के लिए काफी महंगा सौदा होगा पहले से कर्ज से लगा किसान परेशानी है वही इस बार भी मौसम की बेरुखी इसके बाद सोयाबीन मे अ फलन की स्थिति से किसान परेशान है जब हमने किसान से बीज खरीदने के संबंध में बात की तो बताया गया शासन के दिए निर्देश के अनुसार बीज की खरीदी की गई ऊंचे दाम पर अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदे थे किंतु उसमें भी फल नहीं लगना  चिंता का विषय बन चुका है अगर यही हालत रही तो किसान की स्थिति इस बार भी काफी दय...

सरकार की लाख पाबंदी के बावजूद ताजिया जलसे के साथ नगर भ्रमण पर

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में ऑल सवेरे अपने अपने मुकाम से ताजिए नगर भ्रमण के लिए निकले सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम युवा जन ताजिया के सामने कुदते फांदते हर्षोल्लास के साथ सड़कों पर निकले जबकि पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही थी जिसकी पूरी तरीके से आवेलहना की गई इसके पीछे जो हमने जानकारी आम लोगों से ली तो उन्होंने बताया 4 दिन पहले जब तिरंगा यात्रा निकली थी तो कौन सा शासन की गाइड लाइन का नियम आयोजकों ने निभाया था जब जवाबदार व्यक्ति ही अपने शासन की परवाह नहीं करता है तो आमजन शासन के नियम को क्यों माने उल्टा उन लोगों ने यह प्रश्न किया कि राजनीतिक रेलिया राजनीतिक नेताओं के कार्यक्रम क्या गाइडलाइन के अनुसार होते हैं जब वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शासन उनके विरुद्ध कोई भी कदम नहीं उठाता है सबसे पहले उनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करना चाहिए इसके बाद धार्मिक उत्सव पर प्रशासन ने यह नियम लागू करना चाहिए इस तरह के जवाब मिलने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि सरकार के नुमाइंदे सत्ता पक्ष के लोग अपनी सरकार के निय...

भारतमाला परियोजना के पहले चरण में होगा अटल प्रोग्रेस वे का निर्माण

CM शिवराज ने जताया प्रधानमंत्री का आभार भोपाल (ब्यूरो) -   मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस (अटल प्रोग्रेस) वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के पहले चरण में किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए स्‍वयं इस बात की जानकारी दी। इस पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। इसके साथ-साथ उन्‍होंने इसे मंजूर करने के लिए गडकरी का भी शुक्रिया अदा किया।मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि 404 किलोमीटर लंबे 'अटल प्रोग्रेस वे' के अंतर्गत श्योपुर, मुरैना तथा भिंड जिले आएंगे। इससे पड़ोसी राज्यों से कनेक्टिविटी और भी तेज हो सकेगी। यह सड़क ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलकर रोजगार तथा औद्योगीकरण के अवसर को बढ़ावा देगी। अटल प्रोग्रेस-वे का परिधि क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस- वे, ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर, आगरा-कानपुर हाइवे के मध्य स्थित है। इस परियोजना के साथ इन क्षेत्रों में औद्योगिक क्रांति का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां प्रदेश सरकार सभी क...

इंदौर-मनमाड रेलवे लाइन को लेकर हाई कोर्ट में फिर शुरू होगी सुनवाई

इंदौर (ब्यूरो) -   इंदौर-मनमाड रेल परियोजना को लेकर मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रस्तुत जनहित याचिका में दोबारा सुनवाई शुरू होगी। याचिका 2011 से लंबित है। पहले पक्षकारों के समय पर जवाब नहीं देने की वजह से और फिर महामारी के चलते इसकी सुनवाई टलती रही। इस बीच कुछ-कुछ हिस्सों में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया। हाल ही में यह याचिका एक बार फिर सुनवाई के लिए लगी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या वे इस मामले को आगे चलाना चाहते हैं। याचिकाकर्ता ने जवाब दिया हां, कई मुद्दे हैं जिन पर अब तक सुनवाई ही नहीं हुई। कोर्ट अब मामले में दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई करेगी। हाई कोर्ट में यह याचिका इंदौर-मनमाड रेल संघर्ष समिति के मनोज मराठा ने सीनियर एडवोकेट टीएन सिंह और एडवोकेट हेमलता गुप्ता के माध्यम से दायर की है। याचिका में इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की मांग है। याचिकाकर्ता ने बताया कि दो साल पहले इस परियोजना का भूमि पूजन और अंतिम सर्वे रिपोर्ट भी प्रस्तुत हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट के लिए पोर्ट एण्ड रेलवे कारपोरेशन का गठन हुआ है। मप्र, महाराष्ट्र और जल परिवहन के बीच एमओयू ...