खरगोन (पंकज ठाकुर) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कुछ ग्रामीण अलग ही तरह की समस्या लेकर पहुंचे. यहां भगवानपुरा के कुम्हारबेडी गांव में पिछले कई सालों से बिजली के तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर नहीं हैं. लेकिन पिछले 6 महीनों से बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. जिले के भगवानपुरा विकासखंड के कुम्हारबेडी गांव से यह मामला सामने आया. इस गांव में टप्पर के करीब 30 घर हैं, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 महीनों से ग्रामीणों को बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली का बिल देकर जा रहे हैं. जबकि गांव में पिछले कई सालों से तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर तक नहीं है. 6 महीनों से आ रहे बिल से तंग आकर गांव के कुछ युवा बिजली बिल की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए. कार्यपालन यंत्री बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत की गई. अधिकारी श्रीकांत बारस्कर ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. शिकायत सही मिलने पर इलाके के जिम्मेदार लाइनमैन पर कार्रवाई की जाएगी. फिर ग्रामीणों का बिल बकाया भी खत्म किया जाएगा.
आते हैं हजार-बारह सौ के बिल
गांव के युवा सुंदरलाल रावत ने बताया कि उनके तीस टप्पर वाले इलाके में न बिजली के तार हैं, न बिजली के खंभे और न ही ट्रांसफार्मर. फिर भी लगातार बिजली बिल आ रहे हैं. एक बार गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी सभी घरों से आधार कार्ड लेकर गए थे, बस तब से ही बिजली बिल आ रहे हैं. लोगों को हर महीने हजार से बारह सौ रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं.
Comments
Post a Comment