केस-1
एक ही दिन में विभिन्न थानों में दर्ज हुए दुष्कर्म के 5 मामलों में पहला केस महाराजपुरा में 14 वर्षीय नाबालिग से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां नाबालिग बेटी का पिता और दादा ही लगातार कई दिनों से दुष्कर्म कर रहे थे. इससे तंग आकर बच्ची ने डायल 100 को फोन कर शिकायत की जिसके बाद बच्ची की शिकायत पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
केस-2
दूसरा केस भी रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला है, यहां ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से महिला को ब्लैकमेल कर पहले दुष्कर्म कराया. आरोपी जीजा रायपुर में पूर्व मंत्री का पीएसओ है, जहां उसने खुदको गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से दुष्कर्म कराने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
केस- 3
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला को अकेला पाकर मकान मालिक के साले ने ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. दरअसल महिला उस मकान में अकेली ही रहती थी. तब मकान मालिक के साले ने कमरे में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
केस-4
ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. दुष्कर्म की घटना के बाद आरोप फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आरोपी मौके से फरार है.
केस- 5
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक युवती का शोषण किया. उसे शादी के नाम कई बार दुष्कर्म भी किया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी इससे मुकर गया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाटीपुर पुलिस से की है. जिसकी जांच की जा रही है.
Comments
Post a Comment