सनावद (सन्मति जैन) - शुक्रवार को पुलिस द्वारा विगत 11 दिनों के दरमियान सनावद क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में खुलासा किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों से चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए आभूषणों और अन्य सामान की कीमत साढ़े लाख रुपये बताई गई है। नवागत थाना प्रभारी वरुण तिवारी अनुसार सनावद में 4 अगस्त प्रयाग पार्क कालोनी में ओमप्रकाश माहेश्वरी एवं 15 अगस्त को पंडित कालोनी निवासी प्रवीण कुमार जैन और सोलंकी कालोनी निवासी श्रीराम पटेल के घरों में रात में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास कालोनियों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उन्हें देखा गया। गठित टीम द्वारा फुटेज में दिखाई दिए संदेही तूफानसिंह पिता जीतसिंह टांक (21 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास एवं हेमंत पिता प्रकाश (18 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपितों ने प्रयाग पार्क, सोलंकी कालोनी और पंडित कालोनी में दिन में सूने घरों की रेकी कर रात्रि में चोरी वारदात को अंजाम देने की बात कबुल की।
कुएं के पास गाड़ दिए थे आभूषण
थाना प्रभारी तिवारी मुताबिक आरोपित तूफान ने चोरी किए गए आभूषणों को उसके घर के सामने के कुएं के पास गाड़ दिए थे। इसमें सोने की झुमकी एक जोड़, सोने की अंगूठी, सोने की एक नथ और एक सोने की चेन जब्त की गई। आरोपित हेमंत के घर से सोने की अंगूठी, सोने की चेन, मिनी चेन और एक जोड़ चांदी की पायल जब्त की गई। आरोपित तूफान की निशानदेही पर उसके काका निहालसिंह के घर से आभूषण और बोधगांव निवासी संजय पिता रायसिंह की दुकान से चांदी के बर्तन और सिक्के जब्त किए। आरोपित निहाल सिंह एवं संजय को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपितों से जब्त किए गए चोरी के सामान की कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपये है।थाना सनावद की अन्य चोरियों मे पुछताछ के लिए अब पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। चोरी की वारदात में उपनिरीक्षक श्याम सिंह भादले, शिवप्रसाद वर्मा, चंपालाल सोलंकी, आरक्षक दिनेश रोमड़े, योगेश कैथवास, अजय सोलंकी, शिवचरण, निखिल, अभिलाष डोंगरे की भूमिका रही है।
जेल से भाग चुका है तूफान
पुलिस अनुसार आरोपित तूफानसिंह आदतन बदमाश है ।बड़वाह थाना क्षेत्र में उसने चोरी की वारदात करते समय किसी की हत्या कर दी थी। जिसका मामला चल रहा है। वहीं तूफान ने जेल से भी फरार हो चुका है
Comments
Post a Comment