देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाया जा रहा है तथा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजौलिया ने बताया कि रोजगार मेले में देवास, इन्दौर, पीथमपुर से कुल 25 निजी कम्पनियों ने भाग लिया। मेले में रोजगार प्राप्त करने हेतु कुल 1785 आवेदकों ने पंजीयन कराया। कम्पनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर कुल 826 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया एवं 20 आवेदकों को मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर का वितरण किया गया । मेले में स्वरोजगार एवं रोजगार सहायता हेतु प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर आवेदकों का काविड-19 की गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए प्रारम्भ में आवेदकों का कोविड टेस्ट किया गया। आवेदकों का थर्मल स्कीनिंग के पश्चात ही मेले मे पंजीयन किया गया। मेले में प्राचार्य आईटी श्री प्रवीण मिश्रा आई, श्री एस.यु.कुरेशी, श्री राजेश राठौर आदि उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment