भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस (अटल प्रोग्रेस) वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के पहले चरण में किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए स्वयं इस बात की जानकारी दी। इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। इसके साथ-साथ उन्होंने इसे मंजूर करने के लिए गडकरी का भी शुक्रिया अदा किया।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 404 किलोमीटर लंबे 'अटल प्रोग्रेस वे' के अंतर्गत श्योपुर, मुरैना तथा भिंड जिले आएंगे। इससे पड़ोसी राज्यों से कनेक्टिविटी और भी तेज हो सकेगी। यह सड़क ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलकर रोजगार तथा औद्योगीकरण के अवसर को बढ़ावा देगी। अटल प्रोग्रेस-वे का परिधि क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस- वे, ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर, आगरा-कानपुर हाइवे के मध्य स्थित है। इस परियोजना के साथ इन क्षेत्रों में औद्योगिक क्रांति का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां प्रदेश सरकार सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। अटल प्रोग्रेस-वे का परिधि क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस- वे, ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर, आगरा-कानपुर हाइवे के मध्य स्थित है। इस परियोजना के साथ इन क्षेत्रों में औद्योगिक क्रांति का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां प्रदेश सरकार सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment