नागरिकों से पानी को छानकर ,उबाल कर पीने की अपील
देवास (रघुनंदन समाधिया) - शुक्रवार शाम हुई तेज़ बारिश से शहर के कई हिस्सों में सामने आई जलभराव की समस्या को देखते हुए आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर निगम की टीम ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में समस्या ग्रस्त क्षेत्रों की चोक नालियों को साफ करने,जमा हुआ पानी निकालने और व्यवस्था को दुरस्त करने के कामों को अंजाम दिया । अपर आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार शाम अचानक हुई तेज़ बारिश के बाद क्षिप्रा के जल सप्लाय संयंत्र तक मिट्टी के कटाव के कारण फिल्टर प्लांट पर अत्यधिक मात्रा मे मिट्टी एवं गाद आने के बाद से पानी फिल्टर को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए है । प्लांट से किए जाने वाले पानी सप्लाई में मटमैला पानी आने से नलों से मिलने वाले पानी को छानकर उबालकर एवं फिटकरी डालकर पिए साथ ही यह भी बताया सप्लाई किए जाने वाले टाइम में थोड़ा समय कम सप्लाई किया जाएगा । इस मामले में अपर आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इन दिनों मौसम और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पानी में फिटकरी डालें तथा उबाल कर और छानकर ही पीने के लिए उपयोग में लेवें ।
Comments
Post a Comment