देवास (रघुनंदन समाधिया) - उदयनगर जिला देवास में संपूर्ण आदिवासी समाज द्वारा थाना प्रभारी थाना उदय नगर को महामहिम राष्ट्रपति तथा महामहिम राज्यपाल भोपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विश्व आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त का विरोध करने वाले विधायक सांसदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर विधानसभा और संसद की सदस्यता रद्द करने हेतु मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अर्थात वल्र्ड इंडीजनस पीपुल्स डे घोषित किया गया था। इसके बाद पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा । विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के मान्य अधिकारों का संरक्षण हो उनके जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रहें तथा अस्मिता आत्मसम्मान कला संस्कृति अस्तित्व व इतिहास कायम रहे एवं शिक्षा आदि का प्रचार प्रसार हो। विश्व आदिवासी दिवस के दिन पूरा आदिवासी समाज पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदल कि थाप तथा बांसुरी की मधुर धुन पर थिरकता है। साथ ही अपनी संस्कृति सभ्यता रीति रिवाज को जीवित रखने हेतु बौद्धिक वैचारक आम सभा का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा उद्बोधन देकर समाज को मार्गदर्शन दिया जाता है। शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, नशामुक्ति, पुरखों की तरह राष्ट्र के प्रति वफादारी आदि विषयों पर समाज को मार्गदर्शन दिया जाता है। लेकिन गजेंद्र सिंह पटेल सांसद खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र, रामधन दांगोरे विधायक पंधाना (खंडवा), पहाड़सिंह कन्नौज विधायक बागली (देवास), कलसिंह भाबर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा मध्य प्रदेश तथा लक्ष्मण सिंह राज मरकाम उप सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय मध्यप्रदेश शासन तथा अन्य द्वारा आदिवासी संस्कृति सभ्यता रीति रिवाज के विपरीत जाकर 9 अगस्त 2021 विश्व आदिवासी दिवस को लेकर समाचार पत्र सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनल आदि के माध्यम से भ्रामक तथ्यहीन व मिथ्यापूर्ण जानकारी देकर आदिवासी समाज तथा भारत के अन्य नागरिकों को गुमराह किया गया तथा आदिवासी समाज की मूल भावना के विपरीत दोषपूर्ण कार्य किया गया। इससे संपूर्ण आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 (4),16(3),330 एवं 332 के अनुसार प्रशासनिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था संबंधित समुदाय की बातों को विधानसभा तथा संसद में मजबूती से रखने के लिए की गई है। ज्ञापन में विश्व आदिवासी दिवस के दिन बधाई देने वाले लोकसभा ओम बिरला, नितिन गडकरी मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, अर्जुन मुंडा मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय, डॉ नरोत्तम मिश्रा मंत्री गृह विभाग, तुलसी सिलावट मंत्री जल संसाधन विभाग, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड, एंटोनियो गुटेरेस महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ इत्यादि के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया जिन्होंने आदिवासी समाज की भावनाओं की कद्र की और उन्हें विश्व आदिवासी दिवस के दिन बधाई दी। विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा उन्हें लोकतांत्रिक पदों से बर्खास्त कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन देने के पश्चात समस्त आदिवासी समाज द्वारा संबंधित जनप्रतिनिधियों का पुतला भी दहन किया गया। इस अवसर पर समस्त आदिवासी समाज उपस्थित रहा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment