शाजापुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम के मौके पर गुरुवार देर रात देश विरोधी नारे लगने का मामला सामने आया. कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिकता फैलाने के उद्देश्य से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि यहां आज भी कई लोग तालिबानी प्रवृत्ति के हैं. वे खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं, ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति पर थोड़ी चिंता होती है.
'देश को फर्क नहीं पड़ता'
शाजापुर से इंदौर जाते समय बीजेपी नेता कुछ देर के लिए शाजापुर में ही रुके. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बडे़ शायर, बड़े लोग तालिबान का समर्थन करते हैं. कहीं न कहीं इनमें मानसिक दिवालियापन दिखता है. उज्जैन में लगे देश विरोधी नारों पर उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविध्यालय में नारे लग रहे हों, कलकत्ता यूनिवर्सिटी में या फिर उज्जैन में लग रहे हों. ये सभी देश विरोधी काम कर रहे हैं, इनसे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता.
पश्चिम बंगाल में होगी सीबीआई जांच
पश्चिम बंगाल की कलकत्ता यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारों पर सीबीआई जांच शुरू हो गई. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि CBI जांच राज्य सरकार के गालों पर करारा तमाचा है. इस पहल से वहां का प्रजातंत्र मजबूत होगा, वहां जिस तरह की हिंसक राजनीति चल रही है उस पर लगाम लगेगी. शाजापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, हालांकि कुछ देर रूकने के बाद ही वह इंदौर के लिए चल दिए.
Comments
Post a Comment