गंदे पानी से सब्जी धोकर बेचने वाले पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई, एडीएम के समक्ष पेश होगा पंचनामा
हरदा (निखिल रूनवाल) - हरदा शहर में गुरुवार को दिनभर शोशल मीडिया पर सब्जी को पोल के गंदे पानी से साफ करते हुए वीडियो साईं मंदिर के पास का सब्जी की गुमटी का खूब वायरल हुआ जिस से लोगो मे आक्रोश भी रहा कि किस तरह से स्वास्थ्य के साथ घर पर पहुचने वाली सब्जी जो गंदे पानी धोकर सब्जी वाला बेच रहा है उसके बाद आनन फानन में मामला सबधित खाद्य अधिकारी तक पंहुचा वही अस्वछ सब्जी विक्रय व संग्रहण के कारण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी जिसमें मौके पर पंचनामा तैयार कर एडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा वही हरदा शहर के प्रतिष्ठनो पर भी करवाई में उत्पादों के सेम्पल लिए जिसमे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान राजस्थान मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया, तथा गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु रसगुल्ला का एक नमूना जाँच हेतु लिया गया, जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा । इसके अलावा साईं मंदिर के पास, इंदौर रोड हरदा के पास स्थित सब्जी विक्रेता द्वारा नाली में सब्जी धोने की शिकायत प्राप्त होने पर, नगर पालिका अमला और रसायन योग्यता धारी शिक्षक के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेता सत्यनारायण चौहान और उसकी पत्नी द्वारा बिजली के पोल के पास बने गड्ढे में सब्जी धोना स्वीकार किया गया, अमले द्वारा सब्जी का विनष्टीकरण कराया गया। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आनन्द अग्रवाल, नगर पालिका से अर्जुन सिंह उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment