पिता का आरोप - अमेजोन ने ली बेटे की जान
क्या है मामला
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कालोनी में आदित्य वर्मा नामक युवक किराए पर रहता था. बीती 29 जुलाई को आदित्य ने अपने कमरे पर जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक युवक के पिता का आरोप है कि अमेजन कंपनी उनके बेटे की हत्यारी है. मृतक युवक के पिता रंजीत वर्मा ने बताया कि बेटे की मौत के बाद जब उन्होंने इसका कारण जानने के लिए बेटे के मोबाइल को खंगाला तो उन्हें पता चला कि आदित्य ने जो जहर खाकर आत्महत्या की है, उसकी डिलीवरी अमेजन कंपनी ने की थी. रंजीत वर्मा के अनुसार, पहले आदित्य ने 20 जुलाई के आसपास अमेजन पर ऑनलाइन जहर खरीदा लेकिन 22 जुलाई तक भी जब डिलीवरी नहीं हुई तो उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया. इसके बाद आदित्य ने दोबारा ऑनलाइन जहर मंगाया तो 28 जुलाई को उसके पास जहर की डिलीवरी हो गई! पिता का आरोप है कि आज के समय में खांसी की दवाई भी डॉक्टर के लिखने के बाद भी मिलती है. ऐसे में अमेजन कंपनी ने ऑनलाइन जहर की डिलीवरी कैसे कर दी? जबकि दवाओं की दुकानों पर ऐसी चीजों को बेचने को लेकर कानूनी प्रावधान हैं!
इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि कंपनी ने इतनी आसानी से जहर की डिलीवरी कैसे कर दी? मृतक युवक के परिजन चाहते हैं कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी अन्य को इतनी आसानी से जहर उपलब्ध ना हो. फिलहाल रंजीत वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अमेजन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. रंजीत वर्मा ने ये भी बताया कि मोबाइल से ये भी पता चला है कि पैसों के लेनदेन के चक्कर में उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
Comments
Post a Comment