देवास (रघुनंदन समाधिया) - ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि उज्जैन रोड ब्रिज पर बने बड़े बड़े गड्डे के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैै तथा इन गड्डों के कारण यहां पर जाम लग जाता है जिससे कि आमजन परेशान होता है। बार बार शासन प्रशासन को अवगत करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा ब्रिज के गड्ढों की कोई सुध नहीं ली गई है। 4 अगस्त को ब्लाक कांगे्रस एवं युवा कांगे्रस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने इन गड्ढों को चूरी से भरा था लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण इन गड्डों में भरी गर्ई चूरी बारिश एवं वाहनों के आवागमन के साथ निकल गई और यहां पर फिर पहले जैसी स्थिति हो गई है। विदित है इस एकमात्र ब्रिज से ही नगर निगम कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, रानीबाग, विश्वकर्मा नगर, त्रिवेणी नगर, विजय नगर, राजाराम नगर, मुखर्जी नगर, अलकापुरी, अनुकूल नगर, मैनाश्री कॉलोनी, इटावा व नौसराबाद के हजारों रहवासी प्रतिदिन निकलते हैं और उज्जैन जाने वालों के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है । गड्डों के कारण ब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। कानूनगो ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा इन सोमवार तक इन गड्डों को नहीं भरा गया तो ब्लाक कांगे्रस सोमवार की रात 11 बजे इन गड्डों को सीमेंट कांक्रिट से भरेगी।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment