विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कोरोना काल में दिवंगत हुए शासकीय शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपा
देवास (रघुनंदन समाधिया) - इस वर्ष कोरोना के कारण दिवंगत हुए शासकीय शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने दिवंगत शासकीय सेवकों (शिक्षकों) के स्वजनों के अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। सभी प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नियुक्त किए गए।
इस दौरान विधायक श्रीमती पवार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस महामारी से पीड़ित लोगों के प्रति अति संवेदनशील हैं और उन्हीं के द्वारा बनाई गई। योजना के परिणाम स्वरूप संबंधितों को लाभ दिया जा रहा है ताकि उनके परिवार में हुई हानि की काफी हद तक पूर्ति की जा सके। शेष लोगों के लाभ हेतु भी कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में सभी के साथ हैं। इन्हें सौंपे गए नियुक्ति पत्र शासन की इस महती योजना के अंतर्गत विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने तरुण परमार पिता स्वर्गीय अंबाराम परमार, वैभव डोंगरे माता स्वर्गीय कल्पना डोंगरे, प्रमोद गुर्जर पिता स्वर्गीय निर्भय सिंह चावड़ा, प्रतीक जोशी पिता स्वर्गीय अशोक जोशी, श्वेता कांकड़े पति स्वर्गीय विवेक कांकड़े, संजय चौधरी पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र चौधरी व ताहिरा खान माता स्वर्गीय नसरीन खान को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री दुर्गेश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.एल. खुशाल, संचालन विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र बंसल, सहायक संचालक अजय सोलंकी, एस.एन नामदेव, पंकज वर्मा, विपुल चौहान, हरिओम तिवारी, जगदीश मालवीय, देवास नगरीय क्षेत्र के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले लोगों के स्वजन भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment