जमीन के सीमांकन के लिए दोनों पक्षों लिए पैसे, फिर भी काम नहीं किया
राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। यहां तैनात राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने सीमांकन के नाम पर दो पक्षों से रुपए ले लिए। इसके बाद भी काम नहीं किया, तो वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने चौधरी को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि वीडियो ब्यावरा के मोई गांव का है। वीडियो 14 मई 2020 का है। वीडियो बनाने वाले गांव के रघुवीर सोंधिया ने बताया, गांव के दो लोगों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने दोनों पक्षों से जमीन का सीमांकन करने के नाम पर पैसे लिए। पैसे लेने के बाद भी जमीन का सीमांकन सही नहीं हुआ, तो युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी। इसमें चौधरी दोषी पाए गए। इसके बाद राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment