देवास (रघुनंदन समाधिया) - घरेलू बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों को दूर करने, भारी भरकम बिलों एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने रैली निकालकर ग्रामीणों के साथ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी विजयागंज मंडी के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र विजयागंज मण्डी के अन्तर्गत 30 से 40 गांव में विद्युत प्रदाय होती है। लेकिन वर्तमान में विद्युत बिलो में कई विसंगतियां आ रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगातार विसंगतिपूर्ण विद्युत बिल दिए जा रहे है, कुछ मामलों में विद्युत देयक की राशि उपभोक्ता की क्षमता से अधिक होती है। इस प्रकार विसंगतियों को दूर किया जाकर भविष्य में इस प्रकार से बढ़ी हुई राशि के देयकों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता के घर पर विद्युत मीटर स्थापित किए गए है, किन्तु देखा जा रहा है कि कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग के बगैर मनमाने विद्युत बिल देयक उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है। इसलिए मीटर की नियमानुसार रीडिंग लेकर बिल दिए जाए। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोड चेकिंग के नाम पर अनाधिकृत रूप से उपभोक्ताओं के घरों में जांच के नाम पर प्रवेश किया जाता है, जबकि मीटर स्थापित करने के पूर्व सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाकर मीटर स्थापित किया गये है। विद्युत मण्डल के कर्मचारी के उपभोक्ताओं के घरों में प्रवेश से रोका जाए। कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से समस्त आर्थिक गतिविधियां बन्द होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी गरीब लोंगो सहित मझले कृषकों की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब है। आर्थिक तंगी के चलते कई उपभोक्ता अपने देयकों का भुगतान नहीं कर पा रहे है। इसलिए पिछले 6 माह सहित आगामी 6 माह के विद्युत देयकों को माफ किया जाए। भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि उपरोक्त मांगों को निराकरण किया जाकर मांगो को पूरा किया जाए और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए। मांगो पर समय रहते निर्णय नहीं लिया गया तो भारतीय किसान संघ को विवश होकर आन्दोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख आनंद मेहता, तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, तहसील सहमंत्री सुनील शर्मा, कमल पटेल, कैलाश पटेल, कैलाश चंद्र पाटीदार, वीरेंद्र पंड्या सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment