Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

न्यायाधीशगण ने जेल में पूछे बन्दियों के हाल

बड़वाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदौरिया,  एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती पूजा भदोरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर बंदियों से चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 157 बंदियों की उपस्थिति है, जिसमें 12 बंदी ऐसे हैं जो सजायाफ्ता है, जबकि 145 बंदी ऐसे हैं जिनके मामलों का निराकरण होना अभी बाकी है। बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी वह अवगत कराई गई,। जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित जेलर श्याम वर्मा को बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में मिलने वाले दोनों समय के भोजन एवं नाश्ते में मिलने वाली सामग्री की जानकारी प्राप्त कर भोजन शाला में जाकर न्यायाधीशगण द्वारा भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया...

अरुण यादव के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल, दिग्विजय सिंह ने दी बधाई

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में खंडवा लोक सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर पल-पल कुछ नया होता नजर आ रहा है. इस सीट पर उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कांग्रेस के ही नेता अरुण यादव ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उनके एक ट्वीट ने हलचल बढ़ा दी है. यादव के इस ट्वीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई भी दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में 1 अक्टूबर को खंडवा और पंधाना में चुनाव मैनेजमेंट को लेकर होने वाली कार्यशाला की जानकारी दी. इसमें लिखा है कि चुनाव मैनेजमेंट की बारीकियों को लेकर अरुण यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं भी दीं. इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी पार्टी सर्वे में अरुण यादव को मजबूत उम्मीदवार बताया था.  'शेरा' की 'दहाड़' से कांग्रेस में खलबली, पत्नी के लिए मांगा टिकट निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा सीट से दावा ठोका है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा...

देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

देवास (ब्यूरो) - उज्जैन ईओडब्ल्यू की टीम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के इंदौर और देवास स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की। मानचित्रकार दरियानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि देवास में उनके आफिस में टीम पहुंची थी दस्तावेजों की जांच के बाद पूरी कार्रवाई इंदौर स्थित घर पर की जा रही है। इंदौर में दरियानी के आशीष नगर स्थित घर पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गुरुकृपा रीजेंसी, कल्पना लोक के फ्लैट और माउंटबर्ग कालोनी के घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम जांच करने पहुंची थी। प्रारंभिक जानकारी में मानचित्रकार दरियानी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति, घर में ऐशो-आराम के साथ, विदेशी शराब सहित कई अन्य महंगी वस्तुएं बरामद हुई हैं। अभी जांच जारी है, जिसके बाद संपत्ति को लेकर नई जानकारी सामने आ सकती हैं। क्या-क्या मिला - 1.40 लाख रुपये नकद के साथ कई नक्शें भी बरामद किए गए। - 3 महंगी कारें भी मिलीं - माल में एक दुकान - इंदौर के नायता मुंडला में 4 हजार फीट का प्‍लाट के दस्तावेज भी मिले

राशन दुकान का 40 बोरे चावल पहुंचा राइस मिल , आठ आरोपितों पर केस दर्ज

इंदौर (निप्र) - गरीबों के लिए उपलब्ध करवाया गया राशन उचित मूल्य की दुकान से निकलकर राइस मिल तक पहुंच गया है। बुधवार शाम राइस मिल से 40 बोरे चावल जब्त कर आठ आरोपितों पर केस दर्ज किया गया। जांच के बाद प्रशासन मिल ढहाने की कार्रवाई कर सकता है। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों की शिकायत पर अहीरखेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बांक (चंदन नगर) द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की अध्यक्ष ममता तोमर, विक्रेता अंशुलिका सागर और दुकान संचालनकर्ता अजय सागर, वाहन एमपी 09 एलक्यू 9735 के वाहन चालक शाहनवाज खान, सहायक वाहन चालक अय्यूब खान व शुभम चौहान और पलक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल नेमावर रोड के प्रबंधक विशाल बुलानी व मालिक राजेंद्र श्यामनानी पर केस दर्ज किया गया है। जब्त कर थाने भेजी चावल की गाड़ी   सहायक आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि नेमवार रोड स्थित पलक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 40 बोरे एक लोडिंग वाहन में आए हैं। टीम ने चावल और गाड़ी को जब्त कर थाने भिजवाया। चार रुपये किलो में होता था ...

बागली को बनाया जाएगा जिला, कार्यवाही तेज

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में निवाड़ी के बाद बागली नया जिला बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद इस पर कार्यवाही तेज हो गई है। देवास के अधीक्षक भूअभिलेख के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इससे बागली तहसील के व्यक्तियों को भूमि सहित राजस्व के अन्य कार्यों के लिए देवास नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जुलाई को देवास के हाटपिपल्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बागली को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा की थी। बागली को जिला बनाने की इच्छा पूर्व मुख्यमंत्री की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर देवास जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख ने 13 अगस्त को प्रस्ताव बनाकर सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा था। इसमें बागली, उदयनगर और सतवास तहसील के 338 गांव और 131 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे। इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव पर कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। बागली जिला बनने के बाद देवास जिले में देवास ...

उज्जैन में राशन माफिया पर कलेक्टर की सख्ती, राशन दुकान संचालक पर केस

उज्जैन (निप्र) - गरीबों को कम राशन तोलने के मामले में दुकान संचालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। जैथल स्थित राशन की दुकान पर तय मात्रा से अधिक अनाज मिला। पूछताछ में लोगों ने बताया कि संचालक शांतिलाल सेन निवासी जैथल कम राशन तोलता था। कई लोगों को चावल व गेहूं नहीं होने का कहकर रवाना कर देता था। कलेक्टर आशीषसिंह ने जूनियर आपूर्ति अधिकारी रवींद्र सिंह सेंगर व वंदना बंबोरिया की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। दोनों ने जांच के दौरान राशन दुकान का बंद होना पाया गया। अधिकारियों ने दुकान खुलवाकर जब ऑनलाइन स्टॉक चैक किया, तो निर्धारित मात्रा में गड़बड़ी मिली। ऑनलाइन पोर्टल के रिकार्ड से गेहूं 183.57 क्विंटल, चावल 53.81 क्विंटल, केरोसिन 461 लीटर कम और नमक 2.54 क्विंटल अधिक होना पाया गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकान संचालक सेन निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन सामग्री देता है। कुछ हितग्राहियों को केरोसिन का वितरण नहीं करता। इसके चलते सेन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड संहित की धारा 420, 409 में पुलिस थाना घट्टिया में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुझसे मजबूत उम्मीदवार कोई नहीं, कांग्रेस से टिकट मिला तो जरूर लडूंगा चुनाव - ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा

बुरहानपुर (निप्र) - खंडवा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में दोनों पार्टियों के दावेदारों ने पार्टी में टिकट की जद्दोजहद शुरू कर दी है. बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इससे पहले वह खुद या अपनी पत्नी को टिकट दिए जाने की मांग कर चुके हैं। सुरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को करीब पांच हजार वोट से हराया था। उन्होंने कहा कि मैं तो कमलनाथ और सोनिया जी पर डिपेंड हूं। अगर मुझे टिकट मिलता है तो चुनाव जरूर लडूंगा। पूर्व में समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मिला था। हर विधानसभा से भी 10-15 लोगों को ले गया था। मुझसे दमदार उम्मीदवार कोई नहीं है। वहीं, सुरेंद्रसिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और खंडवा सीट से ही सांसद रह चुके अरुण यादव के लिए भी रोढ़ा बने हुए हैं। कांग्रेस में गुटबाजी के चलते उनका धड़ा अलग है। सुरेंद्रसिंह ने कहा - इस चुनाव में बेरोजगारी और मंहगाई प्रमुख मुद्दा होगी। दावेदारी के लिए एक बार फिर नेताओं से मिलेंगे। भाजपा में भी पहली बार उम्मीदवारों ...

दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के दावेदार अरुण यादव, कमलनाथ व वासनिक से कर सकते हैं मुलाकात

 2 अक्टूबर को भोपाल में चुनाव प्रभारियों की बैठक चक्र डेस्क - प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक से 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होना है। खंडवा लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं। यहां से कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार अरुण यादव हैं, लेकिन बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपने परिवार और राजनारायण सिंह भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। ऐसे में यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वे गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अरुण यादव दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से भी मुलाकात कर सकते हैं। बताया जाता है कि कमलनाथ भोपाल आने से पहले प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ संभावित प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं, क्योंकि वे अपने स्तर पर प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे करा चुके हैं। यही वजह है कि अरुण यादव इस बैठक से पहले कमलनाथ व वासनिक से मुलाकात करना चाहते हैं। कमलनाथ ने मंगलवार को उपचुनाव के प्रभारियों से दूरभाष पर चर्चा की थी। खंडवा चु...

जबलपुर की मझौली पुलिस ने 10 हजार 300 रुपए के नकली नोट जब्त किए

 4 हजार रुपए देकर लाते थे 10 हजार रुपए नकली नोट जबलपुर (ब्यूरो) - महाराष्ट्र से एमपी में नकली नोट खपाया जा रहा था। जबलपुर की मझौली पुलिस ने 29 सितंबर बुधवार को नेगई गांव में एक युवक को दबोचा। आरोपी के पास से 10 हजार 300 रुपए नकली नोट के साथ दबोचा। आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर से 4 हजार रुपए असल नोट देकर 10 हजार रुपए नकली नोट लाते थे। अब तक 40 हजार रुपए से अधिक वे खपा चुके हैं। पूछताछ में एक और आरोपी की संलिप्तता सामने आई है। मझौली पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेगई गांव में निरपत राजपूत की किराना की दुकान के सामने काकरखेड़ा निवासी अरविंद बर्मन स्कूटी के साथ नकली नोट लिए खड़ा है। इस सूचना पर टीम ने दबिश देकर अरविंद को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 200 के 24 नोट और 500 के 11 नोट मिले। असली जैसे दिख रहे थे नोट आरोपी के पास से जब्त नकली नोट की क्वालिटी असली जैसा दिख रहा था। नकली नोटों के दाहिने हिस्से के खाली जगह पर गांधी जी की फोटो नहीं दिख रही थी। इसी तरह करेंसी नोट के दाहिने हिस्से की पट्टी में नोट की राशि भी नहीं दिख रही थी। 200 रुपए के 24 नोट में एक ही सीरियल नम्बर ल...

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय का तंज, 'गटर से निकले-नाले में फंसे'

  इंदौर (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर तंज कसा है.  विजयवर्गीय ने कहा, “ अगर कोई गटर से निकलकर नाले में गिरकर फंस जाता है तो मैं केवल उसके साथ सहानुभूति रख सकता हूं. ” कांग्रेस प्रवेश पर कन्हैया कुमार ने कहा था कि देशहित में ज्यादा बेहतर तरीके से आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस ही विकल्प है. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार ने बीते मंगलवार को दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. युवा नेता के शामिल होने के तुरंत बाद कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था, “ कन्हैया कुमार इस देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई के प्रतीक हैं. उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इस तरह के गतिशील व्यक्तित्व के शामिल होने से कांग्रेस का पूरा कैडर जोश से भर जाएगा ". राजनीतिक एकता को तोड़ने का इरादा विजयवर्गीय की टिप्पणी ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के इस दावे का समर्थन किया कि कांग्रेस उन ताक...

सफर हुआ और आरामदायक : इंदौर से चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ी

  इंदौर (चक्र डेस्क) - रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए सफर को आरामदायक और ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को अमलीजामा पहना दिया है. इंदौर से चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें अब एलएचबी रैक से चल रही हैं. नए रैक से चलने से जहां यात्रियों का सफर और आरामदायक हो गया, वहीं इन ट्रेनों की स्पीड भी ज्यादा हुई है. ये ट्रेनें नागदा के आगे के सेक्शन में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं. दरअसल, रेलवे ने हाल ही में इंदौर-शिप्रा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है. आने वाले समय में पटना और शांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी एलएचबी कोच से चलाने की तैयारी है. रेलवे अब इंदौर से चलने वाली सभी ट्रेनों के रैक बदल रहा है. इंदौर-शिप्रा हावड़ा एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से नए रैक से चलेगी. इसके रैक अगले सप्ताह तक इंदौर आ जाएंगे. वहीं, इससे पहले रेलवे इंदौर-अमृतसर, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-दिल्ली निजामुद्दीन, अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-पुणे, मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून, गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को पहले ही एलएचबी रैक से चला रहा है. इन ...

दमोह में नाराज रहे मुकेश नायक को खंडवा सौंपा, राजकुमार पटेल सह प्रभारी

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. पहले विधानसभा औऱ फिर दमोह उप चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस  ने पहले जीत का दावा किया और अब अपने असंतुष्ट साथियों पर भरोसा जता दिया. पीसीसी चीफ कमलनाथ  ने इसकी शुरुआत खंडवा सीट से कर दी है. दमोह उपचुनाव के दौरान नाराज रहे मुकेश नायक को खंडवा लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दे दी गयी है. उनके साथ अरसे से हाशिए पर पड़े नेता राजकुमार पटेल को सह प्रभारी बनाया गया है. मध्य प्रदेश में 4 सीटों के उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस एक्शन में आ गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खंडवा उपचुनाव सीट के लिए बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता मुकेश नायक को प्रभारी बनाया है. उनके साथ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. मुकेश नायक 2018 के विधानसभा चुनाव में पवई सीट से हार गए थे. लेकिन दमोह उपचुनाव में वो टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. टिकट नहीं मिला तो पार्टी विरोधी बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्ह...

संपादक की कलम से : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए उप चुनाव चुनौती पूर्ण हैं

  एक साल के भीतर ही मध्य प्रदेश में  कांग्रेस के सामने फिर उप चुनाव चुनौती के तौर पर खड़े हुए हैं. पिछले साल सत्ता गंवाने के बाद 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में  कांग्रेस कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई थी. दमोह विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों  से भारतीय जनता पार्टी  पर जो दबाव बना, उसने  कांग्रेस को अतिविश्वास से भर दिया. अब एक लोकसभा सहित तीन विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं, लेकिन, कांग्रेस के नेता मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश  कांग्रेस  के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुपस्थिति कांग्रेसियों को भी खल रही है .  जिन तीन सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं, वे राज्य के अलग-अलग अंचल वाली हैं. पृथ्वीपुर की सीट बुंदेलखंड क्षेत्र में आती है. जबकि रैगांव विंध्य प्रदेश में हैं. जोबट विधानसभा और खंडवा लोकसभा की सीट मालवा-निमाड़ का हिस्सा है. विधानसभा का पिछला उप चुनाव दमोह की सीट पर हुआ था. यह सीट बुंदेलखंड की है. 2018 के आम चुनाव और अप्रैल 2021 में हुए उप चुनाव में दमोह की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. दमो...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी मालवा को बड़ी सौगात, नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी

  नई दिल्ली/रतलाम (चक्र डेस्क) - केंद्रीय कैबिनेट ने एक बार फिर मालवा को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट ने नीमच-रतलाम रेललाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. यह पूरा ट्रैक 132.92 किमी लंबा है. इस प्रोजेक्ट की लागत 1095.88 करोड़ आएगी. रेलवे इस प्रोजेक्ट को ईपीएस तकनीक से पूरा करेगा और मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से जहां गुड्स ट्रेनों की गति बढ़ेगी, वहीं इस रूट पर पैसेंजर ट्रेने भी बढ़ाई जाएंगी. खासतौर पर रतलाम से चित्तौड़गढ़ के इस ट्रैक पर सीमेंट कंपनियों को लोडिंग अन-लोडिग मे फायदा होगा. लाइन कैपेसिटी बढ़ने से ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए रुकना नहीं पड़ेगा.इस ट्रैक का अब तक 150% तक उपयोग किया जा रहा था. दोहरीकरण से पैसेंजर और गुड्स ट्रेने कम समय में तय स्थान पर पहुंचेगी. रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि 2030 तक नेट जीरो का टारगेट पीएम मोदी ने उन्हें दे रखा है. यानी रीन्यूऐबल एनर्जी से रेलवे को चलाने की तैयारी की जा रही है.

गौमाता के साथ घिनौना कृत्य करने वाले आरोपितों को जिला बदर करें, रासुका की कार्रवाई हो

नीमच (निप्र) - शहर में गोवंश के साथ अप्राकृतिक घिनौना कृत्य करने के मामलों को लेकर सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। तीन माह में तीन घटनाएं घट चुकी है। जिसमें से दो घटनाएं इसी सितंबर माह में घटी हैं। हर बार पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपितों को मानसिक रूप से विकृत बताते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है, लेकिन कहीं ना कहीं इन घटनाओं के कारण गो भक्तों की श्रद्धा आहत हो रही है। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए उन्हें गुंडा तत्वों घोषित किया जाएए उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून सहित संपत्ति नष्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्हें जेल भेजने के साथ ही न्यायालय में पुख्ता व सटीक अभियोजन की कार्रवाई की जाए। उपरोक्त मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत व बजरंग दल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक मप्र सहित पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन रेंज, जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व विधायक को प्रेषित की गई। इस अवसर पर प्रांत अर्चक पुरोहि...

त्योहारों और उपचुनाव के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो, नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दिए दिशानिर्देश

खरगोन (निप्र) - जिले में पंजीबद्ध हुए प्रत्येक लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनके शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाए। जिले में हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही संपत्ति संबंधित अपराधों में आरोपितों की पतारसी कर अपराधियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश करें। आगामी त्योहारों व लोकसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते करें। यह निर्देश बुधवार को पुराने कलेक्टर कार्यालय के विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दिए। जुआ सट्टा, अवैध गौवंश परिवहन, अवैध रेत परिवहन, कालाबाजारी, अवैध हथियारों व शराब की तस्करी व कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे। नाबालिग बालक-बालिकाओं एवं महिला संबंधी अपराधों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को अनावश्यक थाने पर ना बैठाए और उसकी समस्या को सुन वैधानिक कार्रवाई की जाए। एसटी, एससी एक्ट के प्रकरणों मे त्वरित कार्रवाई कर...

सड़क निर्माण को लेकर मप्र सड़क निगम संचालक को विधायिका ने लिखा पत्र

करही (निप्र) - कतरगांव-बलवाड़ा मार्ग का निर्माण करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद भी महज 30 किमी सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ है। सड़क का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने विधायक विजयलक्ष्‌मी साधौ से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। साथ ही निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है। पाडल्या में सात माह से सड़क खोदाई कर अधूरा छोड़ दिया है। कुछ दिन काम किया फिर बंद कर दिया। विधायक साधौ ने बताया कि शिकायत को लेकर प्रबंध संचालक मप्र सड़क विकास निगम भोपाल को पत्र लिखा है। जिसमे कार्य बंद होने के कारण बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए। कही सड़क अधूरी है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना है। इसलिए शीघ्र सड़क निर्माण समयावधि और डीपीआर के तहत कार्य पूर्ण कर अवगत कराने की बात लिखी है।

भूमि पूजन के सात माह बाद भी सड़क बदहाल

करही-पाडल्या (निप्र) - पसरे कीचड़ से निजात दिलाने के मुख्यमंत्री अधोसंचना के द्वितीय चरण में बनने वाली पांच से अधिक स्वीकृत सड़कों के निर्माण के लिए सात माह पहले सांसद गजेंद्र पटेल ने भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन के इतने समय बाद भी अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ। वार्डवासियों को भूमिपूजन के बाद आस जागी थी कि बारिश में कीचड़ और जल भराव से निजात मिलेगी लेकिन अब बारिश खत्म होने को आ गई। बावजूद इसके सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ। जलभराव से सता रहा डेंगू का डर नगर के वार्ड 25 के रहवासी शैलेश जैन, सुनील जैन, जितेश कौशल, सुमन बाई, संतोष राठौड़ ने बताया कि वार्ड में सड़कों का निर्माण नहीं होने से रास्ते पर पसरे कीचड़ से राहगीरों सहित वार्ड रहवासियों को आवागमन में परेशानी होती है। कच्चा रोड होने से थोड़ी सी बारिश में ही कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनती है। जिससे मच्छर पनप रहे है। वही कचरा गाड़ी भी कच्ची सड़क पर पसरे कीचड़ के चलते मोहल्ले में नहीं आ रही है। नगर में जल भराव की स्थिति है तो तुरंत सीएमओ से चर्चा कर व्यवस्था ठीक करवाएंगे। सीसी सड़क की फाइल देखकर जल्द ही सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर...

इंदौर में नकली पान मसाला की फैक्ट्री पर छापा, 8 मशीन, 1 करोड़ के माल समेत 6 आरोपी पकड़ाए

घर पर बन रही थी नकली विमल, पान बहार और गोल्ड फ्लैक इंदौर (निप्र) - चदंन नगर में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने घर में दबिश दी। यहां नकली विमल, पान बहार और गोल्ड फ्लैक बनाए जा रहे थे। इसमें हाथों से बनी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। मामले में क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों सहित 8 मशीनें जब्त की हैं। पकड़ाए माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है। एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को धार रोड नूरानी नगर में अवैध रूप से पान मसाला, गुटखा और सिगरेट बनाने की जानकारी लगी थी। मामले में नाले के किनारे स्थित आरोपी ताह पिता शब्दर शिकारी के मकान में दबिश दी गई। जहां अवैध रूप विमल, पान बहार व अन्य ब्रांडेड कम्पनी के पान मसाला मिलें। इसके साथ ही यहां काम करते हुए हासिम उर्फ गब्बर पिता इब्राहिम अंसारी निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, मोहम्मद एजाज पिता अय्यूब निवासी पार्क कॉलोनी, विनोद पिता फूलचंद्र दास निवासी मारूती नगर सांवेर रोड और जावेद मंसूरी पिता अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कॉलोनी, राउ को पकड़ा।पूछताछ में जानकारी लगी कि फैक्ट्री का संचालक ताह शिकारी है। आरोपियों ने प...

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की जांच करने आई टीम, शिवलिंग की ऊंचाई-गोलाई नापी, चढ़ने वाले जल-दूध के नमूने लिए; सुप्रीम कोर्ट को देंगे रिपोर्ट

उज्जैन (निप्र) - विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग परीक्षण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के आठ सदस्यों की टीम बुधवार को उज्जैन पहुंची। टीम ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग की स्थिति का आकलन किया। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की गोलाई, ऊंचाई नापने के साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री और जल का सैंपल भी लिया। टीम ने परिसर के ओंकारेश्वर और नागचंद्रेश्वर मंदिर की स्थिति का भी आकलन भी किया। दोनों विभागों की संयुक्त जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। इससे पहले ASI और GSI का संयुक्त दल पिछले साल अक्टूबर में आया था। ज्योतिर्लिंग के क्षरण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI और GSI की टीम हर साल मंदिर की जांच कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन ही देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भगवान महाकाल की वर्षों पुरानी प्राचीन धरोहर की मजबूती और शिवलिंग क्षरण की स्थिति देखने के लिए ASI और GSI की 8 सदस्यीय टीम बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंची। टीम के सदस...

बड़वानी जिले के ओझर से 200 रुपये के 33 नकली नोटों के साथ उत्तर प्रदेश के दो युवक गिरफ्तार

ओझर/बड़वानी (निप्र) - क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़ बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है। गांव भोरवाड़ा में किराना दुकान चलाने वाले मुनीम मेहताब के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। मुनीम ने बताया कि उस समय दुकान पर बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह गांव घुसगांव में भी दोनों युवकों ने जगदीश जायसवाल के यहां 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए। जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोपितों को हुलिए के आधार पर खोजना शुरू किया। राहुल खोजते हुए ओझर पहुंचा, जहां दोनों किराना दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। इस पर राहुल ने ...

हिन्दू उत्सव समिति ने नवदुर्गा उत्सव को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

भोपाल (निप्र) - भोपाल की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री हिन्दू उत्सव समिति ने आगामी दुर्गाउत्सव एवं दशहरा की गाइड लाइन जारी करने हेतु आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी व मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि दस दिवसीय माँ भगवती की आराधना का प्रमुख पर्व दुर्गाउत्सव प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन शेष है जो कि वर्षो से भोपाल सहित देश भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सभी प्रमुख त्योहारों पर प्रतिबंधात्मक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। इस वर्ष दुर्गाउत्सव पर्व नजदीक है ओर मूर्तिकारों एवं झांकी निर्माताओ द्वारा तैयारियां भी प्रारम्भ कर दी है,लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई गाइड लाइन जारी नही की गई है। इस बात से चिंतित श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमे दुर्गाउत्सव एव दशहरा में में झांकियो की रूप रेखा कैसी होगी,प्रतिमाओं का आकार, विद्युत साज सज्जा,ध्वनि विस्तारक यंत्रो का स्तर कैसा होगा इस सम्बंध में म.प्र शासन द्वारा स्पस्ट दिशा ...

जज साहब, मेरा कोई नहीं है, मेरी जमानत करवा दीजिए, तहसील विधिक सेवा समिति ने किया बंदियों को जागरूक

बड़वाह (निप्र) - बन्दी के शब्दों में बेचारगियों के साथ अपराध बोध के भाव थे, जब न्यायाधीश सुशील गेहलोत, सनावद द्वारा जेल बन्दियों से अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति सनावद की हैसियत से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे, तभी एक बन्दी ने जमानत करवाए जाने का आग्रह किया, बन्दी यदि असमर्थ है, उसके परिवार में कोई ना होने पर बन्दी को विधिक सहायता से अधिवक्ता की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है। अन्य बन्दियों को आवश्यक सलाह देकर धैर्य पूर्वक समाज की मुख्यधारा में बने रहने की समझाइश दी गई। जेलर श्याम वर्मा द्वारा बन्दियों को दिए जा रहे भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाया। जेल में लगभग 164 बन्दी हैं, जिसमें 7 बन्दी सजायाफ्ता है, बाकी 157 विचाराधीन बन्दी है।

नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग ने मनाया विश्व हृदय दिवस, नाटक के माध्यम से दिया स्वस्थ्य जीवनशैली का प्रोत्साहन

बडवाह (निप्र) - शहर के नर्मदा रोड स्थित संचालित नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा बुधवार को शासकीय  चिकित्सालय बड़वाह में विश्व ‌‌हदय दिवस के रूप में मनाया गया। ह्रदय संबंधी रोगों, कोविड-19 रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के  लिए संस्था के नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। संस्था की प्रोफेसर पिंकी मलगाया, महिमा राय एवम मनोरमा यादव द्वारा आयोजन का कुशल संचालन किया गया   एक्टिव हो लाइफस्टाइल आज हर युवा के हर काम के लिए गैजेट पर निर्भर इस निर्भरता को कम करते हुए घर से बाहर निकले और जरूरी काम मोबाइल से करने के बजाए खुद जा कर करे। सुबह जल्दी उठने कि आदत डाले। एक्सरसाइज जरूर करे इससे ह्रदय में रक्त प्रवाह बढ़ेगा जिससे ह्रदय संतुलित रहेगा। उक्त बात नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बड़वाह के संचालक पवन कुमार कलासुआ ने कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ ह्रदय स्वस्थ जीवन जीने की अपील की। साथ ही दिनचर्या एवं जीवन शैली में होने वाले शारीरिक उतार चढ़ाव ...

नाबालिग बच्चीयों को दिया कानूनी ज्ञान, छेड़छाड़ के भय से अधूरी ना छोड़े पढ़ाई, शिकायत करें

बड़वाह (निप्र) -   जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री विकास चंद्र मिश्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला न्यायालय मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक अध्यक्ष प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती शुभ्रा सिंह  के निर्देशानुसार विधिक सहायता शिविर का आयोजन पीली मिट्टी क्षेत्र में किया गया। यह क्षेत्र नाबालिग लड़कियो से संबंधित अपराधो व अन्य अपराधो के लिए हमेशा सुर्खियो में रहा है। आगनवाड़ी केन्द्र पर पाक्सो एक्ट एवं लैंगिक अपराधों से संबंधित कानून की जानकारी नाबालिक लड़कियों को दी गई ।पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंगलवार को किशोरियों को बाल संरक्षण पाक्सो से संबंधित जानकारी दी जाती है। उनके निवेदन पर कल पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा व रविंद्र अंबिया द्वारा नाबालिक लड़कियों को लैंगिक अपराधों से संबंधित व पाक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कुछ किशोरियो ने अपनी समस्या भी बताइए कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह मजदूरी करने बाहर जाती हैं, तो बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।अंजलि वास्कले ने बताया क...

स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वयक राजेश बाथम पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पर विभाग की ही एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने जिला परियोजना समन्वयक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महिला की शिकायत पर आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण के बाद मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सकती है. स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई है. शिक्षा केंद्र में ही पदस्थ महिला लिपिक ने जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अधिकारी अश्लील हरकतें करते थे. देर रात तक ऑफिस में रुकने को लेकर दबाव भी बनाया जाता था. कुछ इस तरह की हरकतें भी अधिकारी की तरफ से की गई है, जिन्हें शिकायती पत्र में लिखना सही नहीं है. महिला ने पत्र में लिखा कि जब अधिकारी की अश्लील बातों को मानने से इंकार कर दिया तो परेशान करना शुरू कर दिया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की ...

भिंड पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह दबोचा, 7 देशी कट्टे व 3 देशी पिस्टल, 32 बोर के 3 राउण्ड तथा 315 बोर के 06 राउंड बरामद

  भिंड (चक्र नेटवर्क) - जिले में खंडवा, खरगौन, कानपुर व अलीगढ़ से हथियारों को लेकर भिंड जिले के बदमाशों को सप्लाई करने वाले तस्कर गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। यह तस्कर गिरोह अवैध हथियार को बस व निजी वाहनों से लाकर सप्लाई करते थे। भिंड पुलिस ने मुखबर की सूचना पर ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकारी है कि उनका संपर्क यूपी के विकाश दुबे की गैंग से था और इस गैंग से एक बंदूक खरीदी थी जिसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों का मूमेंट हाेने की जानकारी मुखबिर से मिली। सूचना के मुताबिक कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश से हथियारों को लाकर बेच रहे हैं। इस सूचना पर 25 सितम्बर को आईटीआई तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार ऋषभ भदौरिया पुत्र राजेश सिंह भदौरिया निवासी गांधी नगर नयागांव को पकड़ा। बदमाश से पास से देशी कट्टे बरामद हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने उक्त आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो अपने साथियों के नाम बताए जोकि हथियारों की तस्करी में लग...

गाय के शव के साथ क्रूरता, देवास में गाय के चारों पैर बांधकर ट्रॉली के पीछे लटकाया

  देवास (निप्र) - मध्यप्रदेश में आगर मालवा के बाद अब देवास में गाय के शव काे क्रूरता से ट्रैक्टर-ट्राॅली के पीछे लटका कर ले जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नगर परिषद नेमावर के कर्मचारियों द्वारा मृत गाय के चारों पैरों काे ट्राॅली के पीछे बांधा गया है। गाय पीछे लटकी है और ड्राइवर तेजी से ट्रैक्टर काे दौड़ा रहा है। हिंदूवादी संगठन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है। नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गाय को राष्ट्र माता घोषित करने का काम कर रहे हैं। गायों के लिए खाने-पीने का प्रबंधन करते हुए गो सेवा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से गाय का अपमान हो रहा है। ऐसे अधिकारियों- कर्मचारियों पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाए। यदि इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। मामले में तहसीलदार जीएस पटेल ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आगर मालवा में गाय को रस्सी से बांधकर खींचा गया था दो दिन पह...

धोखेबाज व्यापारी को किसानो ने धोया, रिमोट से कर रहा था इलेक्ट्रानिक तराजू में गड़बड़

राजगढ़ (निप्र) - इन दिनों सोयाबीन की खरीदी जोरों पर है। किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। कई व्यापारी खुद किसानों तक पहुंचकर उनकी उपज को खरीद रहे हैं। फसल खरीदने के दौरान इलेक्ट्रिक कांटे को रिमोट से कंट्रोल करने वाले कारोबारी की किसानों ने जमकर पिटाई कर दी। कारोबारी धोखाधड़ी कर प्रति क्विंटल पर 10 किलोग्राम अनाज ज्यादा ले रहा था। किसानों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मामला मंगलवार का है। इकलेरा का रहने वाला व्यापारी आशिक भी इन दिनों गांवों में घूम-घूमकर फसल खरीद रहा है। उसके पास इलेक्ट्रिक कांटा है। मंगलवार को वह तलेन थाना क्षेत्र के पिपलिया तब्बकुल गांव में फसल खरीदने पहुंचा था। वह किसान राधेश्याम पाटीदार के घर पहुंचा और वहां पर सोयाबीन तौलने लगा। राधेश्याम ने सोयाबीन को पहले ही तौलकर रख लिया था। उसने प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन को बोरे में भरा था। जब व्यापारी ने सोयाबीन तौलना शुरू किया तो इलेक्ट्रिक कांटे पर प्रति क्विंटल 10 किलो का अंतर आ रहा था। किसान और उसका परिवार यह समझ नहीं पा रहा था कि जब उन्होंने सोयाबीन को पहले से तौल कर भरा है तो फिर इतना अंतर कैसे आ रहा है। इस पर...

आयुर्वेदिक दवा की फर्म पर छापा, नाम में हेराफेरी कर बेच रहा था औषधियां

 इंदौर (निप्र) - शहर की गुलाबबाग कालोनी में गुरुसाईं आयुर्वेदिक एंड हर्बल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म पर मंगलवार को प्रशासन, आयुष विभाग और क्राइम ब्रांच के दल ने छापामार कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि फर्म के संचालक को आयुष विभाग ने जिस नाम से लाइसेंस दिया था, वह उस नाम का उपयोग न करके शार्ट फार्म जीएएचपी का उपयोग कर रहे थे। निर्माणशाला का भी पूरा पता नहीं लिखा जा रहा था। इस तरह फर्म के संचालक बृजमोहन सिंघी मिस ब्राडिंग कर आयुर्वेदिक दवाइयां बना रहे थे। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के मुताबिक, संयुक्त टीम ने पंचनामा बनाकर कंपनी की सारी औषधियों को एक कमरे में सील कर दिया है। फर्म की यह कारस्तानी ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट-1940, नियम-1945 की धारा-33 के तहत गैरकानूनी है और इसके लिए एफआइआर की जाएगी। बताया जाता है कि फर्म द्वारा यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां बनाई जाती हैं। इसमें पाउडर, कैप्सूल और जोड़ों के दर्द का तेल शामिल है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. हिम्मतसिंह डाबर ने बताया कि फर्म के पास दवाइयां बनाने का लाइसेंस तो है, लेकिन सबसे बड़ी गलती यह है कि वह लाइसेंस की शर्तों के अन...

औधोगिक क्षेत्र में निवेश से बढेगा रोजगार, बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, वेकमेट इंडिया लिमिटेड और डाबर निवेश के इच्छुक

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नर्मदापुरम में काटन स्पिनिंग इकाई स्थापित होगी तो पीथमपुर में डाबर का च्यवनप्राश बनेगा। यह भरोसा उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में दिया है। यहां बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और डाबर के अधिकारियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार का सहयोग करेगी। राज्य सरकार त्वरित कार्य और समय-सीमा में गतिविधियों के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. राजकुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका संस्थान मोहासा (नर्मदापुरम) में भी काटन स्पिनिंग, होजरी, फैब्रिक निटिंग और वैट प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करेगा। इकाई में नौ हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।बेस्ट कार्पोरेशन उज्जैन जिले में 11 एकड़ क्षेत्र में होजरी इकाई स्थापित कर रहा है। कार्पोरेशन की पूर्व में 60 कराेड स्र्पये निवेश की योजना थी। राज्य सरकार की उद्योग मित्र नीति और प्रदेश के सहयोगी वातावरण को देखते हुए कार्पोरेशन अपना निवेश बढ़ा रहा है। इ...

सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के जवानों प्रधानमंत्री योजना के बारे ग्रामीणों को किया जागरूक

बडवाह (निप्र) - ग्राम सिरलाय में सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के जवानों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक कराया गया जिसमें मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि यह योजनाएं कैसे प्राप्त की जा सकती हैं और इनके लिए कैसे आवेदन करना है अंत में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करके साफ सफाई के बारे में बताया गया एवं कोविड-19 और डेंगू के बारे में आम जानकारी दी गई इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक कार्यपालक खेमराज मीणा, प्रधान आरक्षक के एम चौहान, आरक्षक एम के बामणिया, आरक्षक जेडीयू सिद्दीकी ने ग्रामीण वासियों को संबोधित किया।

पर्यटकों का लाडला बना "लाडपुरा", UNWTO की ओर से मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड

  भोपाल (ब्यूरो) - विश्व पर्यटन दिवस पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का लाडपुरा गांव सबसे खूबसूरत गांव में शुमार हुआ है. सबसे खूबसूरत होने के साथ ही पर्यटकों की पहली पसंद बनने के चलते मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की लाडपुरा गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार का तमगा हासिल हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस पर ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड’ के लिए मध्य प्रदेश के अलावा दो और राज्यों के गांवों को नॉमिनेट किया गया था. एमपी के लाडपुरा गांव के साथ मेघालय का कांति कांगतोंग गांव और तेलंगाना के पंचम्पेली गांव को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रदेश के पहले पर्यटन ग्राम के रूप में लाड़पुरा गांव को विकसित किया है. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि 1100 लोगों की जनसंख्या वाले गांव में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग शिक्षित हैं. लाडपुरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे तैयार किए गए हैं. होम स्टे के जरिये पर्यटक ग्रामीण परिवेश से रूबरू होने के साथ बुंदेलखंड की संस्कृति हमारी परंपराओ को नजदीक से जानने का मौका मिल ...

आदर्श आचार संहिता लागू, नामांकन के लिए सिर्फ 2 लोग और 2 गाड़ी की इजाजत

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधान सभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए संबंधित इलाकों में आचार संहिता लागू हो गयी है. कोरोना महामारी के कारण बदले माहौल में चुनाव की गाइड लाइन भी बदल गयी हैं. अब सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उप चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश के चुनाव वाले इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने प्रदेश के 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ को चुनाव आचार संहिता के साथ साथ कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करना होगा. नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश नामांकन दाखिल करते वक्त दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने जाने में 2 गाड़ियों को ही मिलेगी अनुमति. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी सुविधा भी रहेगी. डोर टू डोर प...

सीएम शिवराज सिंह के ओएसडी आनंद शर्मा ने छोड़ा पद

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी व रिटायर्ड आईएएस आनंद शर्मा  ने अपना पद छोड़ दिया है. सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया. बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शाम को ही ओएसडी शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं. इस्तीफे का कनेक्शन उपचुनाव से जोड़ा रहा है. चर्चा है कि एमपी में होने वाले उपचुनावों में शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सीएम का ओएसडी रहते वे इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते थे, इसलिए ही उनको इस्तीफा दिलवाया गया है. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा सीट के साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैंगाव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार की दोपहर को किया. इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही शाम को ओएसडी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. शर्मा कई जिलों के कलेक्टर के साथ ही सागर व उज्जैन संभाग के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

खंडवा लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। जिसमें 1 अक्टूबर को इसका नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। 13 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रखी गई है। 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके बाद 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। कोरोना संक्रमण और कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से यह चुनाव लगातार टल रहे थे। अब यहां कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई थी। अभी किसी भी दल ने तय नहीं किया उम्मीदवार मध्य प्रदेश की खंडवा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अभी किसी भी दल ने अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है। अब नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर से पहले सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। खंडवा लोकसभा सीट : भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। जोबट विधानसभा सीट : कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ...

अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं से मिला, शव की नहीं हुई शिनाख्त

  कांटाफोड़ (निप्र) - पानीगांव के एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर कांटानफोड़ पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर कन्नौद अस्पताल पीएम के लिए पहुंचाया। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। कांटाफोड़ थाना अंतर्गत आने वाले पानीगांव में एक व्यक्ति का शव कुएं से मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। सूचना पर कांटाफोड़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी व बिजवाड़ चौकी प्रभारी रावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस जांच में जुट गई है। कांटाफोड़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि दोपहर में शव मिलने की सूचना मिली थी उसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव निकाला गया, जिसे कन्नौद पीएम के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की युवक की मौत कैसे और कब हुई। अभी मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।

मध्‍य प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा दीवाली का तोहफा, बढ़ेगा महंगाई भत्ता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्र...

मध्य प्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई अफसर हुए इधर से उधर

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश में कई राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों इधर से उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से देर शाम इन अधिकारियों के कई नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं.  इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर  सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात अर्चना सोलंकी को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. इसी तरह उज्जैन के अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान  सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई है मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष कुमार टैगोर उज्जैन जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है. खरगोन जिले की अपर कलेक्टर भुरला सिंह सोलंकी को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है. ग्वालियर के अपर कलेक्टर रिकेश कुमार वैश्य मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ मिलिंद कुमार को भी सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है.  बदले गए कई जिलों के डिप्टी कल...

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा - चीनी हैकर्स ने चुराया एमपी पुलिस की वेबसाइट से 5 मेगाबाइट डाटा

  भोपाल (चक्र डेस्क ) - मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट में सेंधमारी हो गयी है. खबर है कि चीनी हैकर्स ने वेबसाइट से 5 मेगाबाइट डाटा निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने हैकिंग, डाटा चोरी की बात से इंकार किया है. अमेरिका की निजी साइबर सुरक्षा कंपनी इनसिक्ट ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है. इस रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ब्रांच के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि वेबसाइट पब्लिक डोमेन में है. कोई भी डाटा ले सकता है. वेबसाइट की 4 सर्विसेज सिर्फ लॉगिंग पासवर्ड से खुलती हैं. 2 सर्विसेज ओपन हैं. वेबसाइट का सर्वर चैक किया है लेकिन हैक, चोरी जैसे सबूत नहीं मिले हैं. एससीआरबी की तरफ से कहा गया है कि यह डाटा 29 जुलाई से 9 अगस्त तक निकालना बताया जा रहा है. कोई जानकारी सर्वर में नहीं मिली है, इसलिए अब रिपोर्ट देने वाली कंपनी से पत्राचार कर जानकारी ली जाएगी। ये है पूरा मामला… मैसाचुसेट्स स्थित रिकार्डेड फ्यूचर के इनसिक्ट ग्रुप ने कहा है कि हैकिंग समूह ने विन्नटी मालवेयर का उपयोग किया. इस समूह को अस्थायी तौर पर टीएजी-28 नाम दिया गया है. विन्नटी मालवेयर विशेष ...

मृत मानी गई महिला फिर से जिंदा हो गई, रतलाम जिले से चौंकाने वाला मामला

  रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक मृत महिला जिंदा हो गई. इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जिस अस्पताल में महिला को ले गए वहां अफरा-तफरी मच गई. महिला को ICU में भर्ती किया गया. यहां उसकी हालत स्थिर है. मामला रतलाम जिले के जावरा का शुक्रवार रात का है. जानकारी के मुताबिक, 42 साल की महिला रुखसाना कामिल का कुछ दिनों पहले ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. इस वजह से उन्हें रतलाम के CHL अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया. यहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि महिला को घर ले जाएं. इस बात पर परिजन भ्रमित हो गए. उन्हें लगा कि डॉक्टरों ने महिला के मृत होने की बात कही है. वे महिला को लेकर तुरंत इंदौर से जावरा निकल पड़े. घर पहुंचते ही हुई शरीर में हरकत इधर, जैसे ही महिला घर पहुंची तो उसके शरीर में हरकत होने लगी. परिजनों ने देखा कि महिला की धड़कन भी चल रही है. वे तुरंत उसे लेकर फिर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां महिला को ICU वार्ड में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है.