बड़वाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदौरिया, एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती पूजा भदोरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर बंदियों से चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 157 बंदियों की उपस्थिति है, जिसमें 12 बंदी ऐसे हैं जो सजायाफ्ता है, जबकि 145 बंदी ऐसे हैं जिनके मामलों का निराकरण होना अभी बाकी है। बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी वह अवगत कराई गई,। जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित जेलर श्याम वर्मा को बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में मिलने वाले दोनों समय के भोजन एवं नाश्ते में मिलने वाली सामग्री की जानकारी प्राप्त कर भोजन शाला में जाकर न्यायाधीशगण द्वारा भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया...