भोपाल (चक्र डेस्क ) - मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट में सेंधमारी हो गयी है. खबर है कि चीनी हैकर्स ने वेबसाइट से 5 मेगाबाइट डाटा निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने हैकिंग, डाटा चोरी की बात से इंकार किया है. अमेरिका की निजी साइबर सुरक्षा कंपनी इनसिक्ट ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है. इस रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ब्रांच के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि वेबसाइट पब्लिक डोमेन में है. कोई भी डाटा ले सकता है. वेबसाइट की 4 सर्विसेज सिर्फ लॉगिंग पासवर्ड से खुलती हैं. 2 सर्विसेज ओपन हैं. वेबसाइट का सर्वर चैक किया है लेकिन हैक, चोरी जैसे सबूत नहीं मिले हैं. एससीआरबी की तरफ से कहा गया है कि यह डाटा 29 जुलाई से 9 अगस्त तक निकालना बताया जा रहा है. कोई जानकारी सर्वर में नहीं मिली है, इसलिए अब रिपोर्ट देने वाली कंपनी से पत्राचार कर जानकारी ली जाएगी।
ये है पूरा मामला…
मैसाचुसेट्स स्थित रिकार्डेड फ्यूचर के इनसिक्ट ग्रुप ने कहा है कि हैकिंग समूह ने विन्नटी मालवेयर का उपयोग किया. इस समूह को अस्थायी तौर पर टीएजी-28 नाम दिया गया है. विन्नटी मालवेयर विशेष रूप से सरकार प्रायोजित कई चीनी गतिविधि समूहों के बीच साझा किया गया है. हालांकि, चीनी अधिकारी राज्य प्रायोजित हैकिंग के किसी भी रूप से इंकार करते रहे हैं. इनसिक्ट ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साइबर हमले सीमा पर जारी तनावों से जुड़े हो सकते हैं.
Comments
Post a Comment