त्योहारों और उपचुनाव के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो, नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दिए दिशानिर्देश
खरगोन (निप्र) - जिले में पंजीबद्ध हुए प्रत्येक लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनके शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाए। जिले में हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही संपत्ति संबंधित अपराधों में आरोपितों की पतारसी कर अपराधियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश करें। आगामी त्योहारों व लोकसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते करें। यह निर्देश बुधवार को पुराने कलेक्टर कार्यालय के विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दिए। जुआ सट्टा, अवैध गौवंश परिवहन, अवैध रेत परिवहन, कालाबाजारी, अवैध हथियारों व शराब की तस्करी व कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे। नाबालिग बालक-बालिकाओं एवं महिला संबंधी अपराधों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को अनावश्यक थाने पर ना बैठाए और उसकी समस्या को सुन वैधानिक कार्रवाई की जाए। एसटी, एससी एक्ट के प्रकरणों मे त्वरित कार्रवाई करने व आरोपितों को अधिक से अधिक सजा दिलवाने संबंधी निर्देश, स्थाई वारंट, फरारी वारंटों की तामीली शीघ्र करने आदि के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य चौराहों व मार्गों व थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार व डॉ.नीरज चौरसिया में उपस्थित थे। क्राइम मीटिंग में जिले के सभी एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment