भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में खंडवा लोक सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर पल-पल कुछ नया होता नजर आ रहा है. इस सीट पर उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कांग्रेस के ही नेता अरुण यादव ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उनके एक ट्वीट ने हलचल बढ़ा दी है. यादव के इस ट्वीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई भी दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने गुरुवार दोपहर एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में 1 अक्टूबर को खंडवा और पंधाना में चुनाव मैनेजमेंट को लेकर होने वाली कार्यशाला की जानकारी दी. इसमें लिखा है कि चुनाव मैनेजमेंट की बारीकियों को लेकर अरुण यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं भी दीं. इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी पार्टी सर्वे में अरुण यादव को मजबूत उम्मीदवार बताया था.
'शेरा' की 'दहाड़' से कांग्रेस में खलबली, पत्नी के लिए मांगा टिकट
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा सीट से दावा ठोका है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि कमलनाथ से हमारी बात हो गई है। उन्होंने पत्नी के लिए टिकट देने का भरोसा दिया है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने बातचीत में कहा है कि हमें कमलनाथ ने भरोसा दिया है कि आपको टिकट मिलेगा। सर्वे में हमारी पत्नी वहां से आगे है। ऐसे में खंडवा सीट से हमारी पत्नी को ही टिकट मिलेगा। अरुण यादव को हमने मिलने के लिए बुलाया था। मगर वह नहीं आए हैं। मैंने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से व्यक्तिगत कामों को लेकर मुलाकात की है। खंडवा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। शेरा ने कहा कि हमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी भरोसा दिया है। वहीं, बीजेपी के साथ जाने के सवालों को उन्होंने खारिज कर दिया है। साथ ही जब सुरेंद्र सिंह शेरा से पूछा गया कि टिकट नहीं मिलने पर क्या आपकी पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरेगी। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, कमलनाथ जी जो आदेश करेंगे, फिर मैं वहीं मानूंगा।
Comments
Post a Comment