बड़वाह (निप्र) - जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री विकास चंद्र मिश्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला न्यायालय मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक अध्यक्ष प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार विधिक सहायता शिविर का आयोजन पीली मिट्टी क्षेत्र में किया गया। यह क्षेत्र नाबालिग लड़कियो से संबंधित अपराधो व अन्य अपराधो के लिए हमेशा सुर्खियो में रहा है। आगनवाड़ी केन्द्र पर पाक्सो एक्ट एवं लैंगिक अपराधों से संबंधित कानून की जानकारी नाबालिक लड़कियों को दी गई ।पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंगलवार को किशोरियों को बाल संरक्षण पाक्सो से संबंधित जानकारी दी जाती है। उनके निवेदन पर कल पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा व रविंद्र अंबिया द्वारा नाबालिक लड़कियों को लैंगिक अपराधों से संबंधित व पाक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कुछ किशोरियो ने अपनी समस्या भी बताइए कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह मजदूरी करने बाहर जाती हैं, तो बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।अंजलि वास्कले ने बताया कि की मजदूरी करने जब बाहर जाते हैं तो कई प्रकार की घटनाएं महिलाओं के साथ होती है। लेकिन डर के वजह से कोई कुछ नहीं बोल पाता।
पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं आज के समय महिलाओं के लिए बहुत से कानून व्यवस्था है।यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो अपने परिवार से यह बात नहीं छिपाये। सबसे पहले उन्हें जरुर बताए। हेल्पलाइन नंबर शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं ।यदि किसी भी महिला के साथ छेड़खानी होती है व किसी भी प्रकार का अश्लील कमेंट किया जाता है तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100डायल ,महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 ,विधिक सेवा सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 15100, चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर अपनी समस्या बता सकती है ।बहुत सी किशोरिया जो पढ़ना चाहती हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति व अन्य कारणों की वजह से उन्होंने अपनी शिक्षा छोड़ दी। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि वे यदि पढ़ना चाहते हैं तो वह उनकी मदद जरूर करेंगी। उपस्थित नाबालिग बालिकाओं ने अपनी पढ़ाई आगे फिर से शुरू करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने कहा कि वह आगे भी पढ़ना चाहती हैं।
Comments
Post a Comment