देवास (निप्र) - मध्यप्रदेश में आगर मालवा के बाद अब देवास में गाय के शव काे क्रूरता से ट्रैक्टर-ट्राॅली के पीछे लटका कर ले जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नगर परिषद नेमावर के कर्मचारियों द्वारा मृत गाय के चारों पैरों काे ट्राॅली के पीछे बांधा गया है। गाय पीछे लटकी है और ड्राइवर तेजी से ट्रैक्टर काे दौड़ा रहा है। हिंदूवादी संगठन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है। नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गाय को राष्ट्र माता घोषित करने का काम कर रहे हैं। गायों के लिए खाने-पीने का प्रबंधन करते हुए गो सेवा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से गाय का अपमान हो रहा है। ऐसे अधिकारियों- कर्मचारियों पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाए। यदि इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। मामले में तहसीलदार जीएस पटेल ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आगर मालवा में गाय को रस्सी से बांधकर खींचा गया था
दो दिन पहले आगर-मालवा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें मृत गायों को अमानवीय तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा जा रहा था। वीडियो बड़ौद से डग की ओर जाने वाले मार्ग का था। वीडियो सामने आने के बाद बड़ौद नगर परिषद के CMO इकरार अहमद ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल लापरवाह कर्मचारी ट्रैक्टर ड्राइवर इकबाल और कर्मचारी राजू को निलंबित कर दिया था। हालांकि, अभी यह तथ्य सामने नहीं आया है कि कर्मचारी गाय के शव को इस तरह क्यों ले जा रहे थे?
Comments
Post a Comment