उज्जैन (निप्र) - गरीबों को कम राशन तोलने के मामले में दुकान संचालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। जैथल स्थित राशन की दुकान पर तय मात्रा से अधिक अनाज मिला। पूछताछ में लोगों ने बताया कि संचालक शांतिलाल सेन निवासी जैथल कम राशन तोलता था। कई लोगों को चावल व गेहूं नहीं होने का कहकर रवाना कर देता था। कलेक्टर आशीषसिंह ने जूनियर आपूर्ति अधिकारी रवींद्र सिंह सेंगर व वंदना बंबोरिया की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। दोनों ने जांच के दौरान राशन दुकान का बंद होना पाया गया। अधिकारियों ने दुकान खुलवाकर जब ऑनलाइन स्टॉक चैक किया, तो निर्धारित मात्रा में गड़बड़ी मिली। ऑनलाइन पोर्टल के रिकार्ड से गेहूं 183.57 क्विंटल, चावल 53.81 क्विंटल, केरोसिन 461 लीटर कम और नमक 2.54 क्विंटल अधिक होना पाया गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकान संचालक सेन निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन सामग्री देता है। कुछ हितग्राहियों को केरोसिन का वितरण नहीं करता। इसके चलते सेन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड संहित की धारा 420, 409 में पुलिस थाना घट्टिया में एफआईआर दर्ज की गई है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment