भोपाल (निप्र) - भोपाल की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री हिन्दू उत्सव समिति ने आगामी दुर्गाउत्सव एवं दशहरा की गाइड लाइन जारी करने हेतु आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी व मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि दस दिवसीय माँ भगवती की आराधना का प्रमुख पर्व दुर्गाउत्सव प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन शेष है जो कि वर्षो से भोपाल सहित देश भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सभी प्रमुख त्योहारों पर प्रतिबंधात्मक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। इस वर्ष दुर्गाउत्सव पर्व नजदीक है ओर मूर्तिकारों एवं झांकी निर्माताओ द्वारा तैयारियां भी प्रारम्भ कर दी है,लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई गाइड लाइन जारी नही की गई है। इस बात से चिंतित श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमे दुर्गाउत्सव एव दशहरा में में झांकियो की रूप रेखा कैसी होगी,प्रतिमाओं का आकार, विद्युत साज सज्जा,ध्वनि विस्तारक यंत्रो का स्तर कैसा होगा इस सम्बंध में म.प्र शासन द्वारा स्पस्ट दिशा निर्देश जारी किये जावे। दिशा निर्देशो को लेकर मूर्ति निर्माणकर्ताओ झांकी आयोजन समितियों एव इन त्योहारों से जुड़े अन्य लोग भृमित है,एव शासन के दिशा निर्देशों के प्रतीक्षारत है!_
श्री कैलाश बेगवानी ने कहा कि यदि शासन द्वारा इन त्योहारों को लेकर शीघ्र ही सकारात्मक दिशा निर्देश जारी किए जाते है तो उत्सव समितियों द्वारा निश्चित ही दुर्गाउत्सव पर्व को शासन के दिशा निर्देशों के साथ मनाये जावेंगे। जिला कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही प्रशासन से मिलकर दुर्गाउत्सव की गाइडलाइन जारी करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौपने वालो में समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश बेगबानी के साथ समाजसेवी श्री ईशदयाल शर्मा,राजेश जैन,सुबोध जैन,अखलेश अर्पित,सुरेश साहू,वासदेव बाधवानी,राजेश हिंगोरानी,दिनेश बाधवानी,विनोद चौरसिया,विमल बाथम,यशवंत यादव,संजय सिसोदिया,शरण खटीक,राजू कुशवाहा,प्रमुख रूप से उपस्थित थे!_
Comments
Post a Comment