भोपाल (ब्यूरो) - विश्व पर्यटन दिवस पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का लाडपुरा गांव सबसे खूबसूरत गांव में शुमार हुआ है. सबसे खूबसूरत होने के साथ ही पर्यटकों की पहली पसंद बनने के चलते मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की लाडपुरा गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार का तमगा हासिल हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस पर ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड’ के लिए मध्य प्रदेश के अलावा दो और राज्यों के गांवों को नॉमिनेट किया गया था. एमपी के लाडपुरा गांव के साथ मेघालय का कांति कांगतोंग गांव और तेलंगाना के पंचम्पेली गांव को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रदेश के पहले पर्यटन ग्राम के रूप में लाड़पुरा गांव को विकसित किया है. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि 1100 लोगों की जनसंख्या वाले गांव में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग शिक्षित हैं. लाडपुरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे तैयार किए गए हैं. होम स्टे के जरिये पर्यटक ग्रामीण परिवेश से रूबरू होने के साथ बुंदेलखंड की संस्कृति हमारी परंपराओ को नजदीक से जानने का मौका मिल रहा है. बुंदेलखंडी खानपान के साथ लोकगीत और लोकनृत्य को भी पसंद कर रहे है. गांव के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही गांव की साफ-सफाई भी पर्यटकों को हमारे गांव का रुख करने की तरफ आकर्षित कर रही है.
सौ गांवों को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा - शिवशेखर शुक्ला प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति
शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन परियोजना शुरू की है। अगले पांच सालों में सौ गांवों को ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इनमें ओरछा, खजुराहो, मांडू, सांची, पचमढ़ी, तामिया, पन्ना टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व, पेंच एवं कान्हा टाइगर रिजर्व, मितावली, पड़ावली आदि क्षेत्रों में पर्यटन के काबिल स्थानों का चयन कर विकास करेंगे।
Comments
Post a Comment