राजगढ़ (निप्र) - जिन गोदामों को खिलचीपुर में सरकारी चावल, बाजरा व गेहूं का होने के संदेह में सील किया था उन गोदामों के शनिवार को ताले खोलकर चेक किये गए, जिसमे करीब 121 क्विंटल चावल पीडीएस का पाया गया है व 1 क्विंटल बाजरा सरकारी मिला है। साथ ही 300 किविन्ट गेहूं के सौदा पत्रक जांच किए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा खिलचीपुर में छापामार कार्रवाई करते पीडीएस का गेहूं, चावल व बाजरा होने के संदेह में अलग अलग दुकानों व गोदामों को सील किया गया था। ऐसे में शनिवार को तहसीलदार अशोक सेन की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदामों के ताले खोलकर चैक किया गया, जिसमे अलग अलग फर्म पर चावल, बाजरा सरकारी होना पाया गया है। बताया गया है कि मैसर्स जगदीश-रामेश्वर गुप्ता के गोदाम से 39 कट्टे चावल के होना पाए गए हैं। जिसमे 19.59 क्विंटल चावल होना पाया है। इसकी कीमत 25 हजार 44 रुपये आंकी गई है। जबकि 34 कट्टे बाजरा के जब्त किए है। जिसका वजन 1 क्विंटल 28 किलो होना पाया गया है। इसके अलावा मैसर्स दीपक पिता रमेश गुप्ता व शरद पिता राजेंद्र गुप्ता के गोदा...