Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

तीनों गोदामों पर मिला पीडीएस का 121 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल बाजरा

 राजगढ़ (निप्र) - जिन गोदामों को खिलचीपुर में सरकारी चावल, बाजरा व गेहूं का होने के संदेह में सील किया था उन गोदामों के शनिवार को ताले खोलकर चेक किये गए, जिसमे करीब 121 क्विंटल चावल पीडीएस का पाया गया है व 1 क्विंटल बाजरा सरकारी मिला है। साथ ही 300 किविन्ट गेहूं के सौदा पत्रक जांच किए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा खिलचीपुर में छापामार कार्रवाई करते पीडीएस का गेहूं, चावल व बाजरा होने के संदेह में अलग अलग दुकानों व गोदामों को सील किया गया था। ऐसे में शनिवार को तहसीलदार अशोक सेन की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदामों के ताले खोलकर चैक किया गया, जिसमे अलग अलग फर्म पर चावल, बाजरा सरकारी होना पाया गया है। बताया गया है कि मैसर्स जगदीश-रामेश्वर गुप्ता के गोदाम से 39 कट्टे चावल के होना पाए गए हैं। जिसमे 19.59 क्विंटल चावल होना पाया है। इसकी कीमत 25 हजार 44 रुपये आंकी गई है। जबकि 34 कट्टे बाजरा के जब्त किए है। जिसका वजन 1 क्विंटल 28 किलो होना पाया गया है। इसके अलावा मैसर्स दीपक पिता रमेश गुप्ता व शरद पिता राजेंद्र गुप्ता के गोदा...

कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का केस

  आलीराजपुर (निप्र) - जोबट विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के खिलाफ शुक्रवार देर रात जोबट थाने में दुष्कर्म पीड़ित युवती को धमकाने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि पटेल ने ज्यादती करने वाले आरोपित के साथ पीड़िता को धमकाया। पुलिस ने आइपीसी की धारा 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। उधर, पीड़िता के पिता का एक वीडियो भी सामने आया है। उनका कहना है कि जिस दिन की यह घटना बताई जा रही है, उस दिन मैं महेश पटेल के साथ था। ऐसी कोई घटना उस दिन हुई ही नहीं। पुलिस के अनुसार युवती जोबट की निवासी है और फिलहाल भोपाल के एक निजी कालेज में पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। कांग्रेस नेता महेश पटेल के करीबी आकाश रावत ने युवती से प्रेम संबंध बना लिए थे। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आकाश ने युवती से संबंध तोड़ लिए। इस धोखे और दुष्कर्म की शिकायत युवती ने 1 मार्च 2021 को दर्ज करवाई। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार भी किया था और वह फिलहाल जमानत पर है। पिछले दिनों युवती कोर्ट में चल रहे प्रकरण की तारीख पता करने भोपाल से जोबट आई थी। आरोप है कि त...

सिंगल क्लिक से 77 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 1540 करोड़

  भोपाल। (राज्य ब्यूरो) - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हाल में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' अंतर्गत प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 रुपये करोड़ सिंगल क्लिक द्वारा वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्‍ज्‍वलन और कन्या पूजन के साथ हुई। सीएम ने यहां किसानों से संवाद भी किया। इसमें वे जिले शामिल नहीं हुए, जहां उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए जो काम करता है, ऐसे किसानों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। भगवान के बाद मेरे लिए श्रद्धा के केंद्र किसान हैं। ये देश आपका ऋणी है। आप भाग्य विधाता हो। कांग्रेस ने शिकायत की। मैं कहता हूं देने वाला दे रहा है लेने वाला ले रहा है तुम्हें क्यों तकलीफ है। ये रनिंग योजना है। आठ महीने बाजार बंद रहे। खजाना खाली फिर भी पैसा दे रहे हैं। 2003 से पहले दो हजार करोड़ टन उत्पादन हो रहा था, जो अब बढ़कर छह हजार करोड़ हो गई। ये सिंचाई से संभव हुआ। हमने सिंचाई योजनाएं बनाई। निमाड़-मालवा में पठार पर नर्मदा का पानी पहुंचाना था। एक समय कांग्रेस के मुख्यम...

एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा सत्र 2020-21 का दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 24 अक्टूबर तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जिसकी विस्तृत समय सारिणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय पर समन्वय संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही परीक्षा के संचालन एवं नकल पर अंकुश लगाने के लिए उचित पुलिस बल के साथ उड़नदस्ते तैनात करने के लिए भी प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विशेष परीक्षा 2021 में शामिल विद्यार्थियों की दोनों परीक्षाओं के परिणाम (मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 या विशेष परीक्षा वर्ष 2021) में से जो भी श्रेष्ठ होगा। उसे अंतिम मान्य कर विद्यार्थी को अंकसूची जारी की जाएगी। माशिम की ओर से इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों में यह भी निर्देश दिए हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दि...

उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार, आदि योगी बाबा महाकाल से माँगा आशीर्वाद

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - अक्षय कुमार शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। सुबह 9।15 बजे वे चार्टर प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जांच के बाद वे सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए। सुबह 10।20 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे।  यहां उन्होंने महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगा. उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 के पोस्टर जारी किए। सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय… OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदि योगी हमें आशीर्वाद दें। अक्षय कुमार केवल एक ही दिन की शूटिंग करने उज्जैन आए हैं। वे रात 11 बजे से पहले ही चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। 17 दिन का शेड्यूल अक्षय कुमार की इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग महाकाल मंदिर में होगी. बताया जा रहा है कि उज्जैन में 'OMG 2' की शूटिंग का करीब 2 हफ्ते का शेड्यूल लगभग 17 दिन का शेड्यूल है। महाकाल मंदिर में फिल्...

30 तारीख शनि की छाया किस पर पड़ेंगी, किसको मिलेगा प्रसाद

चक्र डेस्क (राकेश चौकसे) - उपचुनाव का महासमर, लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर का प्रवेश द्वार खोलेगा, लोकतंत्र के हवन कुंड में मतो की आहुति शनिवार को डाली जाएगी, शनिवार  भगवान शनि का यह दिन भाजपा प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल पर अपनी छाया रखता,या निमाड़ की सत्ता का सुख भोगने में लालायित कांग्रेस के श्री राजनारायण सिंह पुरनी को आशीष प्रदान करता है देखना पड़ेंगा।निमाड़ की राजनीति में नए युग का सूत्रपात हो गया है, आज की तारीख में दोनो राजनीतिक दलों के पास धनात्मक कुछ है तो वह है बैठक व्यवस्था और जाजम जिस पर बैठने से नेता कभी कतराते थे,आज अपने हाथो से जाजम बिछाते नजर आ रहे है और बैठकर नई रचना बना भी रहे है। शनि का मंगल अनिष्ट नही करे तो, मंगलकारी परिणाम सामने आ सकते है, किन्तु विघ्नसंतोषी  कार्यकर्ता (भैरव)बनकर  आसानी से पीछा छोड़ने वाले नही है,यहाँ यह समझने वाली बात है इस चुनाव में पार्टी से ज्यादा क्षेत्रीयता हावी दिखाई दे रही है। नेताओ के लच्छेदार भाषण आम मतदाताओ को कितना प्रभावित करते है आज गर्त में है। “  कर्म जिसके अच्छे, किस्मत उसकी दासी है नियत जिसकी साफ घर...

आपकी जेल की सजा प्ली बार्गेनिंग योजना से आपके अर्थदण्ड जमा कर जल्दी पूरी हो सकती है - न्यायाधीश पूजा भदौरिया

बड़वाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह  एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती पूजा भदोरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर बंदियों से चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 162  बंदियों की उपस्थिति है, जिसमे 7 सजायाफ्ता बंदी, 1 सिविल व 152 हवालाती बन्दी है।  बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी, वह अवगत करवाई गई, जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में मिलने वाले दोनों समय के भोजन व नाश्ते के बारे में जानकारी ली। न्यायाधीश डाँ श्रीमती शुभ्रा सिंह ने सभी बंदियो से उनके वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से पेशी, परिवार से मुलाकात, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। न्यायाधीश श्रीमती पूजा  भदौरिया द्वारा प्ली बार्गेनिंग ...

अब तक पूर्ण विश्वास में क्यों नही आ रहे प्रत्याशी,,,,,,,,,

सूरज की पहली किरण के पहले ही कलेंडर की तारीख बदल जाती है, दिनांक 23 और दिनांक 30 के बिच मात्र 6 दिन का अंतर शेष है। भाजपा और कांग्रेस लोकसभा उप चुनाव की कसरत कर रहे है, बावजूद दोनो ही दल के नेता और प्रत्याशी पूर्ण विश्वास में नजर नही आ रहे और कार्यकर्ताओं की जुबान भी अपने नेताओ को लेकर विश्वसनीय नही बन पा रहि है। यही कारण है, भाजपा प्रत्याशी को बुरहानपुर छोर पर तो कांग्रेस को खंडवा के आगे दमदार बताने वाला वर्ग भी बड़ा प्रतिशत तठस्थ नजर नहि आ पाया है। यही कारण है बड़ी आम सभा और बड़े नेताओ के जमावड़े और भाषण के बाद भी इन आने वाले छःदिन और अंतिम रात का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।         चक्र डेस्क (राकेश चौकसे ) -  अंदर खाने एक वर्ग ऐसा भी है जो यह मानता है, 2018 वाला खेल दोहराने के संकेत के रुप में लोक सभा के इस उप चुनाव को देख रहा है। क्या इस वर्ग को आंतरिक और मौन बगावत समझने के बाद मतदान वाले दिन कुछ धुंधली तश्वीर संजय दृष्टि रखने वाले बुद्धिजीवी वर्ग को नजर आ रही है। अगर इस पहलू पर गोर फरमाए तो कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी का भविष्य अब भी ...

मशक्कत तो करनी पड़ेगी आज की तस्वीर

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - डीएपी खाद लेने के लिए लाइन लगे किसान आपस में बतिया रहे मशक्कत तो करनी पड़ेगी वर्तमान और आगामी दिनों में रवि फसलों की बुवाई होनी है बोनी के लिए कृषकों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है वर्तमान समय में गुना जिले में प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से डीएपी खाद का वितरण बड़ी मशक्कत और मुश्किल के साथ हो रहा है किसानों का यह भी कहना है कि कम मात्रा में डीएपी खाद मिल पा रहा है आज की यह तस्वीर गुना जिले के आरोन की है यहां पर किसानों को लंबी लाइन लगाकर खाद लेना पड़ रहा है आज खाद है कल मिलेगा कि नहीं इस पर भी किसान असमंजस में हैं मध्य प्रदेश के कई जिलों से जो खबरें देखने और सुनने को मिली उनकी अनुसार डीएपी खाद को लेकर किसान अच्छा खासा सा परेशान हैं पर गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने  पिछले दिनों जिले के कृषकों को आश्वस्त किया की गुना जिले में डीएपी खाद की उपलब्धता रहेगी  47केंद्रों के माध्यम से बटेगा इसे हेतु गुना के अंतर्गत 11 प्राथमिक सहकारी संस्थाएं म्याना 6राघोगढ़ 3बमोरी 5आरोन 4चाचौड़ा 6कुंभराज 5 संस्थाओं में खाद उपलब्ध कराय...

17 हजार स्कूलों ने नहीं अपलोड की फीस की जानकारी, नोटिस जारी

 भोपाल (ब्यूरो ) - प्रदेश के निजी स्कूलों को फीस संबंधी जानकारी अपलोड करनी थी, लेकिन अब तक करीब 17 हजार स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा फीस का ब्यौरा मांगा गया था, लेकिन अब भी 52 फीसद स्कूलों ने जानकारी अपलोड की है। वहीं राजधानी के करीब 57 फीसद ने जानकारी दी है। फीस का ब्यौरा विभाग के शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, लेकिन अभी भी 17,870 स्कूलों ने यह जानकारी अपलोड नहीं की है। विभागीय अधिकारी जल्द ही स्कूलों की ओर से ब्यौरा मिलने की बात कह रहे हैं, जबकि कोर्ट द्वारा दिया गया चार सप्ताह का अतिरिक्त समय भी 18 अक्टूबर को समाप्त हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा पोर्टल पर 37,284 स्कूलों की सूची डालकर बच्चों से ली गई फीस की जानकारी मांगी गई है, इसमें से अब तक मात्र 19,414 स्कूलों ने ही जानकारी पोर्टल पर डाली है। वहीं भोपाल में दर्ज 1990 स्कूलों में अब तक मात्र 1141 स्कूलों ने ही जानकारी भेजी है। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर मप्र निजी विद्यालय फीस विनियमन क्रियान्वयन प्रणाली के स...

3 चरणों में होंगे चुनाव, पंच-सरपंच का चुनाव बैलेट और जिला-जनपद पंचायत के सदस्य का चुनाव ईवीएम से

  भोपाल (ब्यूरो) -   राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. इन चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए. सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ चुका है. इसलिए पंचायत चुनाव कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं है. चुनाव आयोग के स्तर पर तैयारियां हो चुकी हैं. चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे.  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टरों से कहा कि जिलों के अति संवेदनशील और संवेशनशील मतदान केंद्रों की सूची भेजें. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों का वैरिफिकेशन भी करें. कलेक्टरों से कहा गया कि जिन मतदान केंद्रों के रास्ते ठीक नहीं हैं, उन्हें ठीक कराएं. अतिरिक्त मतदानकर्मी होंगे नियुक्त सिंह ने कलेक्टरों से कहा कि चुनाव की तैयारियों की पूरी जानकारी दें और 750 से ज्यादा मतदाताओं वाले केंद्रों पर अतिरिक्त मतदानकर्मी नियुक्त करें. मतदानकर्मियों को नियुक्त कर उन्हें जल्द से जल्द प...

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 31 मार्च तक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन करना होगा काम

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दो दिन में दो बड़े तोहफे सरकार ने दे दिये. पहले महंगाई भत्ते में 8 फीसदी बढ़ोतरी की और अब सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक अवकाश की सुविधा अगले साल मार्च तक बढ़ा दी. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ये बड़ी खबर है. सामान्य प्रशासन विभाग (MP GAD) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि अब सभी सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च 2022 तक हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी रहेगी. यानि दफ्तर सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे. कोरोना के कारण पहले ये व्यवस्था 31 अक्टूबर 2021 तक के लिए थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. कोरोना ने बदली व्यवस्था करीब दो साल पहले मार्च 2020 में कोरोना महामाऱी फैलते ही सरकार ने सरकारी दफ्तरों की व्यवस्था बदल दी थी. सरकारी कार्यालयों को सप्ताह में 5 दिन खोलने और कर्मचारियों की संख्या को आधा कर काम करने की छूट शासन ने दी थी. अब प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सिनेशन के कारण ज्यादातर आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन फिर भी तीसरी लहर को लेकर भी आशंका जताई जा रही थी. ऐसे में इसे बढ़ाकार 31 मार्च 2022 तक क...

फर्जी मीडियाकर्मी पर रासुका : इंदौर कलेक्टर ने दिए आदेश, 6 महीने की जेल

  इंदौर (ब्यूरो) - कलेक्टर ने बुधवार को फर्जी मीडियाकर्मी पर रासुका के तहत कार्रवाई की। उसे अब 6 माह तक जेल में रहना पड़ेगा। फिलहाल मीडियाकर्मी अभी विजयनगर पुलिस के रिमांड पर है। प्रशासन ने ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने जबरन वसूली की शिकायतों पर फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है। देवेंद्र को पहले लसूड़िया पुलिस ने उसके घर अयोध्या नगरी, नंदा नगर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उस पर भंवरकुआ, विजयनगर ओर खजराना में मामले दर्ज किए गए थे। देवेंद्र मराठा के खिलाफ ढाबा, होटल, कॉलोनाइजर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और जिम संचालकों ने सांध्य दैनिक अखबार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी।

नवंबर-दिसंबर में कराए जा सकते हैं पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त कलेक्टरों से तैयारियों पर करेंगे संवाद

दीपावली के बाद होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -   राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी कर ली है। एक दौर की बैठक भी हो चुकी है। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर जिलों में मैदानी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह गुरुवार को समीक्षा करेंगे।  आयोग के सूत्रों ने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग जरिए होने वाली बैठक में आयुक्त, कलेक्टरों से वोटर लिस्ट, EVM की उपलब्धता, मतदान केंद्र, चुनाव में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान और ट्रेनिंग आदि के विषय में जानकारी लेंगे। उधर, शासन स्तर पर भी चुनाव से संबंधित तैयारियां हो चुकी हैं। अब सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है, जो दीपावली के बाद नंवबर के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है।  बता दें कि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।। पंचायत सदस्यों का चुनाव ईवीएम से और सरपंचों का बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश में 23 हजार से ज्यादा पंचायतों के साथ 313 जनपद और 52 जिला पंचायतों के चुनाव कराए जाने हैं। चुनाव आ...

दबंग दिल्ली का खिलाड़ी रिंकू जाट 5 पिस्टल के साथ गिरफ्तार, बुरहानपुर से लाया था हथियार

  गुना (निप्र) - गुना में अवैध हथियारों की तस्करी में पुलिस ने कबड्‌डी के नेशनल प्लेयर को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य 3 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल मिली हैं। पकड़ा गया रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली टीम से खेला था। आरोपी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे। SP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि गुना की ओर से तीन-चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर क्रेटा कार से शिवपुरी तरफ निकले हैं। टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। यहां कुछ देर बाद उक्त कार के पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। कार में सवार 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक (33) रिंकू जाट (22), आमिर खान (26) और महेन्द्र रावत (47) बताए। तलाशी में आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं। पुलिस ने पिस्टल और कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं। इन्हो...

बोरी में मिला 3 साल के मासूम का शव, बलि की आशंका

  खंडवा (ब्यूरो) - मूंदी नगर में 3 साल के मासूम की उसके बर्थडे के दिन ही निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया था। घंटों तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रात को घर से पांच मकान छोड़कर एक सूने मकान में मासूम की उसकी लाश मिली। लाश को बोरी में बांधकर फेंका गया है। गले पर चोट के निशान हैं, हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है। बच्चे की लाश मिलने के बाद चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर पहुंचे एसपी विवेक सिंह से लेकर अन्य अफसर रातभर डेढ़ बजे तक पड़ताल में जुटे रहे। इसके बाद शव को घटना स्थल से अस्पताल ले गए। गुरुवार को पीएम कराया जाएगा। बर्थडे पर हत्या अक्षांश पुत्र श्याम कोठारे का बुधवार को बर्थडे था। वह दोपहर के समय वह घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। पिता श्याम और परिजन ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। परिजन और मोहल्ले के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। वह कहीं नहीं मिला। रात 10 बजे मोहल्ले के कुछ लोग एक...

मंडला में जनपद के रिटायर्ड सीईओ के पास मिली अकूत संपत्ति

  जबलपुर (ब्यूरो) - आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) ने मंडला में प्रभारी जनपद पंचायत से रिटायर्ड सीईओ नागेंद्र यादव के तिलहरी स्थित मकान, मंडला और भोपाल में एक साथ रेड मारा है। नागेंद्र यादव के खिलाफ ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक आकलन में 85 लाख रुपए की अतिरिक्त आय मिली है। जबलपुर, मंडला और भोपाल में चार मकान मिले हैं। मंडला में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी मिला है। स्कॉर्पियो और दो स्कूटी मिले हैं। मंडला में काफी जमीन भी खरीदी है। ईओडब्ल्यू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नागेंद्र यादव की भर्ती आदिवासी विभाग में संयोजक पद से हुई थी। आरोपी ने अपनी जुगाड़ से मंडला जनपद पंचायत के सीईओ का प्रभार संभाल रहे थे। अब वे रिटायर हो चुके हैं। पिछले 10 सालों में आरोपी ने संपत्ति बनाई है। पूरी नौकरी में 11 लाख रुपए बचत होती, लेकिन नागेंद्र यादव के पास प्रारंभिक आकलन में 97 लाख रुपए की संपत्ति मिली है।  चार मकान बनवा लिए, खुद किराये से रह रहा था आय से अधिक मामले में घिरे आरोपी नागेंद्र यादव का मंडला में दो, जबलपुर में एक और भोपाल में एक मकान मिला है। आरोपी ने जबलपुर के तिलहरी स्थित थीम पार्क में बड़ा सा ...

नगरीय निकाय चुनाव में होगी 'आप' की इंट्री, तैयारी के लिए जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन; 23 को भोपाल में कार्यक्रम

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी मैदान संभालेगी। प्रदेश की सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारे जाएंगे। तैयारी के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। 23 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में मामला लंबित है। वहीं, कोरोना की वजह से भी निकाय चुनाव की प्रोसेस लेट हो गई। इस वजह से अधिकांश निकायों में महीनों से प्रशासक नियुक्त हैं। ऐसे में निकाय चुनाव अगले साल हो सकते हैं। लिहाजा, पार्टियां तैयारियों में लगी हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने जिला स्तर पर तैयारी शुरू की है। निकाय चुनाव की तैयारियों की शुरुआत आम आदमी पार्टी भोपाल से कर रही है। 23 अक्टूबर को भोपाल के गांधी भवन में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश प्रभारी गोपाल राय, प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के साथ अन्य प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें चुनावी मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना एवं जिला प...

विमान हादसा : अढ़ाई सालों में एयर फ़ोर्स का दूसरा प्लेन हुआ क्रैश

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के बगडी गाँव के इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि विमान जमीन के अंदर धंस गया. भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है.पायलेट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली है। इस विमान में केवल पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष) मौजूद थे। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान यह एक नियमित उड़ान थी।फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।  बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है. दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. कुछ घटनाओं में पायलट की मौत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दौरान...

5 रुपए का जाम का झगड़ा पचास हजार का खर्चा और 5 साल कोर्ट के चक्कर पर विवाद से बचें - न्यायाधीश श्री दिनेश वर्मा

सनावद (निप्र) -  तहसील विधिक सेवा समिति सनावद के माध्यम से ढकलगांव में लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश श्री दिनेश शर्मा द्वारा गांव के बुद्धिजीवी आम नागरिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का उद्देश्य प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि बहुत बार ऐसा हो जाया करता है कि आप के बगीचे के ₹5 के आम तोड़ लेने के विवाद में आपस का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि आप कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाते हैं और जब अपना बहुत सारा पैसा समय और मानसिक संत्रास खर्च कर देते हैं तब आपको यह लगता है की छोटी सी बात को लेकर इतने बड़े विवाद की आवश्यकता नहीं थी बस यही तहसील विधिक सेवा समिति का उद्देश्य है कि आप अपने छोटे बड़े झगड़ों को आपस में ही सुलझा लें, समय रहते सुलझा लें जिससे वैमनस्य भी ना बढ़े और आप अपराध मुक्त समाज को बना सकें। न्यायाधीश श्री सुशील गहलोत द्वारा उपस्थित आम जनता को न्यायालय से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता की वह सब जानकारियां दी जिनकी उपस्थित आम जनता को आवश्यकता थी। विधिक सहायता के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता एहसान एहमद हिलाल द्वारा अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के माध्यम से न्यायालय में किस त...

किसका दामन साफ ?....लोकसभा उप चुनाव किसकी प्रतिष्ठा दांव पर

याद कीजिए 2018 का विधानसभा चुनाव, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के तौर पर एक और पारी खेलने के कगार पर और निमाड की राजनीती में अंतर्कलह का बोलबाला सत्ता धारी दल के पदासिन नेता से लेकर, इनके सब्जबाग से जुड़े छोटे छोटे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ भीतरघात करने में कोई कसर न छोड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी का काम खुलकर किया था !ये नेता और कार्यकर्ता कौन थे! आखिर इन पर कार्यवाही की गाज क्यों नही गिरी         आज लोकसभा के उप चुनाव का बिगुल बज चुका है घूले तैयार है, बाराती सजकर बाहर निकल चुके है, क्या ये वही बाराती तो नही जो 2018 में भी सजकर बाहर निकले थे? राजनेतिक दलों का मूल मंत्र होता है विपक्षी पार्टी के नेता को प्रतिद्वंदी मानकर चुनाव के जरिए पराजित करना। जिसमे जनता की अदालत सर्व शक्तिमान होती है। क्या यह सच नहीं लोकसभा के उप चुनाव में पार्टी के अपने लोकतंत्र और मानकों से परे  बड़ा वर्ग द्वारा साजिशे रची जा रही है। दोनो बड़े राजनेतिक दल संदेह और लेखन को मिथ्या बता अपने नेताओ के दामन को साफ करने का प्रयास कर एक जाजम में बिठाने का प्रयास करे पर चिंतन वही इस...

भाजपा का बुथ सम्मेलन संपन्न

बडवाह (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी के नगर में विभिन्नन बुथ सम्मेलन आज पार्टी द्वारा आयोजित किये गए। इन सम्मेलनों में पार्टी के पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति, बुथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं और बुथ संभालने वाले कार्यकर्ताओं की सुची तैयार की गई। साथ ही मतदाताओं से संपर्क और उनको चिन्हीत करने का कार्य भी हुआ। विभिन्न  वार्डो में नगर मंडल प्रभारी और पूर्व विधायक श्री भू‍पेंद्र आर्य, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, राजेश जायसवाल, जे.पी जाट सहित अनेक नेताओं ने बुथों की कमान संभाली। इस अवसर पर बुथ क्रमांक 51 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि भाजपा ही है जिसने बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली को मंदिर का रूप दिया है, अन्यथा कांग्रेस ने हमेशा उपेक्षा ही है। मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने भाजपा के समरसता पर प्रकाश डाला। राजेश जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही इस देव भूमि को भारत माता के रूप में पूजती है, अन्यथा कांग्रेस में तो एक ही माता है, जिनका नाम सोनिया माता है। जो देश की बजाय व्यक्ति पूजा में लगी हुई है। सम्मेलन में पूर्व पार्षद नरसिंग सुरागे, बुथ प्रमुख दिनेश...

धैर्यशील नगर के लोगों के धैर्य ने दिया जवाब, मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

 बुरहानपुर (निप्र) - दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के गृह नगर शाहपुर में भी लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी नगरवासियाें द्वारा दी गई है। दरअसल, धैर्यशील नगर के रहवासियों का धैर्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से जवाब दे गया है। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को कॉलोनी में बैनर हाथ में लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया। धैर्यशील कॉलोनी की महिला, पुरुषों ने एकत्रित होकर कॉलोनी में मूलभूत समस्याएं जैसे रोड, पेयजल समस्या, नालियों की निकासी, जल जमाव, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को लेकर उपचुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। कॉलोनी काटते समय काॅलोनाइजर ने किए थे वादे, परेशानी भोग रहे लोग कॉलोनी के नरेंद्र नंबरदार, तुकाराम महाजन, यादवराव नारायण, विजय राठौड़, बाबूराव सोनोने, दीपेश राठौर, सुनील जैन ने कहा कि कॉलोनाइजर इंद्रसेन देशमुख ने प्लाट देते समय कॉलोनी में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिया था। अब कॉलोनी में सभी के मकान निर्माण होने के उपरांत यहां मूलभूत समस्याओं से कॉलोनीवासी परेशान हैं। समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने कईं बार अफसर, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, ...

झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद, पथराव और मारपीट में 4 घायल, लाठीचार्ज

  खरगोन (निप्र) - मंगलवार सुबह सेल्दा बेड़िया रोड पर एक समुदाय के झंडे लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया, जिससे एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए। विवाद को बढ़ता देखकर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया। विवाद के बाद हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन व कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सेल्दा मार्ग पर झंड़े लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी। विवाद के कारण एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने पहले तो समझाइश दी, लेकिन जब वह नहीं माने तो भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज किया करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को काबू किया जा सका। पथराव के दौरान कोमल राठौर, आकाश राठौर, दीपक सोनी व तरुण राठौड़ घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते विवाद की स्थिति बन गई। मामले को लेकर कुछ कार्यकर्ता व नगरवासी थाने पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज की मांग की गई। वहीं बड़वाह एसडीओ मानसिंह...

साहब जीते जी दिला दो पेंशन, मरने के बाद कोई काम की नहीं, मानवाधिकार आयोग में पहुंचीं 765 शिकायतें

भोपाल (निप्र) - कई साल अपनी सेवाएं देने के बाद अब रिटायर्ड हो चुके कर्मचारी पेंशन के लिए महीनों से परेशान हैं। पेंशन नहीं मिलने की मानवाधिकार आयोग को 765 शिकायतें मिली हैं। उसने संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है।मप्र पेंशन एसोसिएशन में भी ऐसी 25 शिकायत हर माह पहुंचती है। कुछ की सेवा पुस्तिका ही गायब कर दी, इसलिए परेशानी बढ़ गई अरेरा कॉलोनी निवासी परमानंद जोशी हिंदी ग्रंथ अकादमी में विक्रय अधिकारी थे। वहां से वे बीयू में कुलपति के यहां सहायक सचिव रहे। कई विवि में काम करने के बाद वे 2010 में रिटायर हो गए। उन्हें पेंशन के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ा। इन्होंने 2021 में पेंशन तो शुरू हो गई लेकिन वह भी आधी। इसकी वजह जब वे हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यरत थे तो उस समय उनकी सेवा पुस्तिका वहीं थी। वहां से अब यह गुम गई हैं। इस पर अकादमी ने खेद जताया हैं। इस लापरवाही की वजह से उन्हें अ‌ाधी पेंशन मिल रही है। थक चुके हैं शिकायत करते हुए अब आशा ही छोड़ दी शासकीय डेंटल कॉलेज से मई 2020 में रिटायर्ड हो चुके मानसिंह चौधरी के पेंशन प्रकरण का निपटारा अभी तक नहीं हुआ है। वे दफ्तरों के चक्कर लगाने के अलावा मा...

बिना अनुमति जुलूस निकाला, 100 पर केस दर्ज

  सेंधवा (निप्र) - शहर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नाबी पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पुलिस ने 19 नामजद सहित 100 लोगों पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्ना धाराओं में मामला दर्ज किया है। शहर के कई स्थानों पर जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और प्रशासन को समाजजनों को रोकने में मशक्कत करना पड़ी। ईद मिलादुन्नाबी पर शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में धार्मिक आयोजनों का दौर चला। समाजजनों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बता दें प्रतिवर्ष ईद मिलादुन्नाबी पर समाजजनों के द्वारा जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस वर्ष दशहरे के दो दिन पूर्व मोतीबाग क्षेत्र में दो पक्ष में पथराव की घटना हुई थी। इसके दूसरे दिन प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों पर जुलूस नहीं निकालने के निर्देश दिए गए थे। वहीं शहर में धारा 144 लगा दी गई थी। मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जुलूस निकालने पर पुलिस द्वारा मामले दर्ज किए गए है। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि जोगवाड़ा रोड क्षेत्र से बैरिकेड्स को क्षतिग्रस्त करते हुए जुलूस निकालने पर सात नामजद और 40 अन्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किए...

ईद मिलादुन्नबी पर प्रदेश की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश, तीन शहरों में पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

 जबलपुर/धार (चक्र प्रतिनिधि) -  भोपाल: जबलपुर, धार और बड़वानी में  मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की. जबलपुर में तो पुलिस पर युवकों ने जलते हुए पटाखे फेंके, फिर पथराव कर हालात खराब करने का प्रयास किया. वहीं धार में जुलूस को लेकर हुड़दंग के बाद पुलिस प्रशासन ने पांच अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की जिसमें कुल 96 नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा बड़वानी के राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव में थाना प्रभारी सहित करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके पटाखे और पत्थर           पहली खबर जबलपुर से है. यहां कुछ उपद्रवियों की वजह से शहर की  फिजा कुछ देर के लिए बिगड़ गई. ईद-ए- मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पटाखे चला दिए. जिसके बाद माहौल बिगड़ा और बात लाठीचार्ज तक पहुंच गई.गोहलपुर में पुलिस और उपद्रवियों के बीच में जमकर विवाद हुआ.  मछली मार्केट के...

देश में रोड एक्सीडेंट में नंबर -1 मध्य प्रदेश, 5 महीने में 7082 मौतें

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की सड़कों पर लोगों के लिए 6 घंटे मौत के साबित हो रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. इनमें मौत और घायलों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. पीटीआरआई (PTRI) के डाटा एनालिसिस में देश में रोड एक्सीडेंट के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है. जबकि एक्सीडेंट में होने वाली मौतों के मामले में नंबर दो पर है. डाटा एनालिसिस के मुताबिक एमपी की सड़कों पर दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं. दरअसल, देश में हादसों के कारणों पता लगाने और उसका हल खोजने के मकसद से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस ऐप भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तैयार किया. इस आई रेड ऐप में प्रदेशों में 15 मार्च 2021 से सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है. इस ऐप पर दर्ज हुई 5 महीने को एंट्री में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस समयावधि के दौरान मध्य प्रदेश में हादसों की संख्या 30,804, मृतक की संख्या 7,082, घायलों की संख्या 38,457 है. जबकि तमिलनाडु में हादसों की संख्या 25,614, मृतक की संख्या 5,560, घायलों की संख्या 32,066, राजस्थान ...

बुरहानपुर विधानसभा से लोकसभा का गणित: चलता चक्र की कलम से

बुरहानपुर (जिला ब्यूरो राकेश चौकसे ) -  दिल्ली के सफर का रास्ता निमाड संसदीय क्षैत्र से होकर गुजरेगा, चुनाव की तैयारी में दोनो राष्ट्रीय दल के नेता छः माह से अधिक समय से चुनावी गणित के लिए जुट गए थे ,वही हर्ष चौहान को सहानुभूति की लहर का लाभ मिलता एवम योग्यता नही होने के बावजूद ये प्रत्याशी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, निमाड़ की राजनिति में इनके आलावा माननिया अर्चना दीदी भाजपा से और कांग्रेस से अरुण यादव सियासी चेहरे के रूप में उभर रहे थे। किंतुअब जब प्रत्याशी घोषित हो चुके है राष्ट्रीय राजनिति में पहुंचने के लिए प्रत्याशी के पास अब गिने चुने दिन बचे है। इसके बावजूद अब तक जनमानस ने किसी ऐक को सरताज के रूप में चिन्हित नही करा है। इसलिए कोई भी अभी सांसद के रूप में खुद को देखनेकी हिमाकत नही कर  पा रहा है। नाही सियासी हलकों में भूमिका और स्वीकार्यता बढ़ रही है। जिसके मूल में दिल्ली का रास्ता आठ विधानसभाओं को पार करने के बाद आएगा अतः 2021का उपचुनाव और सांसद का मंसूबा साधना अब भी आसान नही है। लिहाजा उम्मीदवार अपने तरकस में एक ना एक ब्रह्मास्त्र रखना चाहेगा, शायद इसी हिसाब से प्रत...

डीएपी खाद पर बोले कलेक्टर जिले में रहेगी उपलब्धता

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - वर्तमान और आगामी दिनों में रवि फसलों की बुवाई होनी है मध्य प्रदेश के कई जिलों से जो खबरें  पिछले दिनों देखने और सुनने को मिली उनके अनुसार डीएपी खाद को लेकर किसान को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है पर गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.ने जिले के कृषकों को आश्वस्त किया है कि डीएपी खाद की उपलब्धता रहेगी जिले में डीएपी पर्याप्त मात्रा में एवं 47 केंद्रों के माध्यम से बटेगा  इस हेतु गुना के अंतर्गत 11 प्राथमिक सहकारी संस्थाएं म्याना 6 राघोगढ़ में 3 बमोरी में 5 आरोन में 4 चाचौड़ा मै6 कुंभराज में 5 संस्था में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है कृषकों को डीएपी खाद 20 अक्टूबर 2021 उपलब्ध रहेगा आप अपनी आवश्यकतानुसारपास की संस्था से खाद उठा सकते हैंराज्य विपणन संघ के सात विक्रय केंद्रों पर  विक्रय किया जा रहा है वर्तमान में थोक विक्रेताओं के पास 1954मीट्रिक टन तथा फुटकर विक्रेता के पास 530 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है तथा अगले 2 दिनों मैं जिले को शिवपुरी की रेक से 300 मीट्रिक टन पचौर रेक से 200मीट्रिक टन अशोक नगर रेक 800 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रहा है

ग्रामीण करेगे कायाकल्प

बुरहानपुर (राकेश चौकसे ) - निमाड में मतदाताओ का मूड सत्ता के साथ बह रहा है, भाजपा यहां अब पुनः  निमाड़ की सत्ता (सांसद) पद पर काबिज होना चाहती है, लोक सभा चुनाव का जनसंपर्क,सभा, नुक्कड़ सभा का माहोल अपने चरम रोमांच पर होने के पीछे निमाड और निमाड़ का ग्रामीण कार्यकर्ताओं नेताओ ओम चौकसे, निलेश सातरकर, प्रदीप जाधव, पिंटू जाधव, सागर राजोरिया, गुलाब सलाम, प्रशांत ढोके, विजय गुप्ता, गोकुल पाटिल जैसे नेताओ को गोलबंद हो चुनाव प्रचार की बागडोर हाथ में ले एक एक मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क बनाना रहा है। इनका मतदाताओं को समझाना की मोदी का जादू, शिवराज जी का प्रेम प्रभारी और मंत्री तुलसीराम सिलावट का आशीर्वाद, और दादा दयालु ज्ञानेश्वर पाटिल का समर्पण विकास की गंगा बहाने में कारगार सिद्ध होगा। खकनार सहित आस पास के पचासों गावो का दौरा करने और जनमानस की नस टटोलने के बाद, युवा पत्रकार पुनीत चौकसे अपने हिसाब से आंचलिक क्षैत्र का चुनावी विश्लेषण करते हुए कहते है, ओम चौकसे के कुशल नेतृत्व में यहां ग्रामीण यहां भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जिताकर सांसद का ताज पहनाने के लिए आतुर दिख रहि है। और इस बार बम...

1982 से उठती रही कन्नौद को जिला बनाने की आवाज

  स्थानीय नगर को जिला बनाने के लिए 42 साल से आवाज उठती रही किंतु नेतृत्व विहिन यह जायज मांग अखबार और पृशासन स्थर पर ही सीमित रह गई थी। जब वागली  के  हालात संदलपुर जैसे थे वहां पर मात्र तहसील थी सड़क की हालत इतनी दयनीय थी एक बार भूल से चला जाय तो दुसरी बार जाने के लिए सोचने पर मजवूर हो जाय उससे तो अच्छा सतबास कस्बा था जहां जाने आने के साधन के साथ सड़क भी ठीक-ठाक थी । कन्नौद (चक्र डेस्क) - जब से खातेगांव विधानसभा मैं कन्नौद विकासखंड के निवासी चुनाव में जीत दर्ज कराने लगे तब से आज तक इस क्षैत्र का विकास जिस तरह होना चाहिए नहीं हुआ. इसका एक अहम कारण यह रहा कि जब भी यहां से कोई सदन पहुंचा तब उस दल के विपक्षी पार्टी सदन का नेतृत्व करती रही जिससे बहुत कुछ इस विधानसभा को जो आज मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. सदैव उपेक्षा होती रही दुसरा कारण जो भी इस विकासखंड से जीता उसकी सोच-रिकार्ड देखते हुए उसके आशा के अनुरूप जनसमर्थन नहीं मिला. खातेगांव क्षैत्र के बल पर वह विधानसभा तक पहुंचा यही हालात आज भी बने हैं इस कारण भी कन्नौद जिला नहीं बन सका. जब भी यह आवाज उठी तब विधायक के सामने खातेगांव...

म्हारा घर चुनाव आयेला ये आयेला ,कोरोना थ्यारा घर जा जा जा

साप्ताहिक चलता चक्र की विशेष रिपोर्ट खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्रों के होने से इस क्षेत्र में भी सभी राजनीतिक नेताओं की आवाजाही बढ़ने लगी है. सभी पार्टी के जिला तथा प्रदेश स्तर के नेता अपने-अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर चुनावी बिगुल में आम जनता के बीच में तूफानी प्रचार प्रसार के लिए जोश भरने में लगे हुए हैं. सत्तारूढ़ पार्टी को बागली विधानसभा क्षेत्र में इस बार काफी मुसीबतों के साथ जूझना होगा. कई गांवों में अपने-अपने ग्राम की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने तक की ना सिर्फ घोषणा कर दी बरन उन्होंने चुनाव बहिष्कार के बोर्ड तक लगा दिए हैं.                       एक तरफ बागली क्षेत्र के कुछ राजनीतिक आका इस चुनाव में बागली को जिला बनाने के लिए कमर कस के बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ घाटी के नीचे के पार्टी के वजनदार राजनीति आका बागली को जिला बनाने के पक्ष में नहीं है. उनका कहना है या तो सतवास या फिर कन्नौद को जिला बनाया जाए जिससे कि हम लोगों को सुविधा मिल सके. स्मरण ...

एटीएम में एम -18 एरर क्रिएट कर 42 बार में निकाले 10 लाख रुपए

भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी के 100 एटीएम में छेड़छाड़ कर दस लाख रुपए निकालने वाली गैंग के तीन सदस्यों को भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अप्रैल से अगस्त के बीच सात सदस्यीय ये गैंग 42 बार कामयाब हुई। 10-12वीं तक पढ़े सदस्य केवल एसबीआई की एनसीआर (पुरानी तकनीक की) एटीएम मशीन को ही निशाना बनाते थे। इस जालसाजी के गैंग ने लोहे का उपकरण बनवाया है, जिसे ये पत्ती बुलाते हैं। एटीएम में पैसे निकालने के लिए बटन दबाने पर बाहर निकलने वाले कैश स्लॉट शटर को आरोपी पकड़ लेते थे। फिर इसमें पत्ती फंसा देते थे, जिससे कैश सेंसर पर न गिरकर पत्ती पर गिरता था। इससे एटीएम मशीन में एम-18 एरर क्रिएट होता था। यानी कैश तो निकल जाता था, लेकिन एटीएम कार्ड यूजर के खाते से रकम डिडक्ट नहीं होती थी। पुलिस को फिलहाल इस गैंग के चार सदस्यों की तलाश है। एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बताया कि बीती 13 अगस्त को एफएसएस कंपनी के कर्मचारी प्रेम प्रकाश रंगा ने शिकायत की थी। बताया था कि कुछ एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ कर अप्रैल से अगस्त महीने के बीच करीब दस लाख रुपए निकाले गए हैं। तकनीकी जांच में सामने आया कि से वारदात करने वाले अ...

मार्मिक: नदी से गुजरकर पूरा होता है अंतिम सफर, केन्द्रीय मंत्री तक से लगा चुके है गुहार

  ग्वालियर (निप्र) - डबरा के पास खेड़ी रायमल गांव में लोगों की अंतिम यात्रा पैदल चल कर नहीं, बल्कि नदी में तैर कर निकालनी पड़ती है। साल के बारिश के चार महीने तो यही हाल रहता है। हाल में गांव के बुजुर्ग की मौत हो गई। उनके शव को भी लोग कंधे पर रखकर कंधे तक डूबकर नदी पार कर श्मशान घाट तक ले गए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। गांव के लोग बताते हैं कि जहां श्मशान घाट बना है, वहां जाने का एक ही रास्ता है। बीच में नोन नदी पड़ती है। मानसून के चार महीने और ठंड के कुछ महीने यहां पानी भरा ही रहता है। इस कारण शवयात्रा लेकर इसी तरह नदी पार कर जाना पड़ता है। गर्मी में पानी सूख जाता है, तो रास्ता नजर आता है। गांव के सरपंच सरनाम सिंह बताते हैं कि गांव में वैसे कई रास्ते हैं। जिससे बाहर आया जा सकता है, लेकिन सरकार ने श्मशान घाट जहां बनाया है वहां जाने का यही मात्र रास्ता है। गर्मी में तो यह रास्ता मैदान होता है, लेकिन असल में यह नोन नदी का भराव क्षेत्र है। बरसात आते ही नदी में पानी आता है, तो यह जगह पानी से लबालब हो जाती है। पूरे मानसून और उसके दो महीने ठंड के यहां से शवयात्रा को लेकर जाना किसी चु...

आदिवासी 89 ब्लॉक में घर-घर राशन पहुंचाने की तैयारी; आज कैबिनेट में फैसला

 उपचुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - शिवराज सरकार ने उपचुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव खेला है। सरकार प्रदेश के करीब 23 लाख से ज्यादा आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके तहत 89 आदिवासी ब्लाॅकों (विकासखंडों) में राशन आपके द्वार योजना लागू की जाएगी। शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को सुबह बुलाई गई बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। चूंकि आचार सहिता लागू है, ऐसे में यदि कैबिनेट में प्रस्ताव काे मंजूरी मिल जाती है, तो सरकार इसे स्वीकृति के लिए निर्वाचन आयोग को भेजेगी। खाद्य विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासियों को लोन दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे। सरकार ब्याज अनुदान के साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी। यही नहीं, योजना में काम करने वाले व्यक्ति को हर माह प्रोत्साहन राशि भी देगी। इसके अलावा, अन्य खर्च के लिए भी राशि अलग से दी जाएगी। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित योजना का लाभ प्रदेश के 23.80 लाख परिवारों को मिलेगा। योजना के तहत 7500 गांवों...