राजगढ़ (निप्र) - जिन गोदामों को खिलचीपुर में सरकारी चावल, बाजरा व गेहूं का होने के संदेह में सील किया था उन गोदामों के शनिवार को ताले खोलकर चेक किये गए, जिसमे करीब 121 क्विंटल चावल पीडीएस का पाया गया है व 1 क्विंटल बाजरा सरकारी मिला है। साथ ही 300 किविन्ट गेहूं के सौदा पत्रक जांच किए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा खिलचीपुर में छापामार कार्रवाई करते पीडीएस का गेहूं, चावल व बाजरा होने के संदेह में अलग अलग दुकानों व गोदामों को सील किया गया था। ऐसे में शनिवार को तहसीलदार अशोक सेन की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदामों के ताले खोलकर चैक किया गया, जिसमे अलग अलग फर्म पर चावल, बाजरा सरकारी होना पाया गया है। बताया गया है कि मैसर्स जगदीश-रामेश्वर गुप्ता के गोदाम से 39 कट्टे चावल के होना पाए गए हैं। जिसमे 19.59 क्विंटल चावल होना पाया है। इसकी कीमत 25 हजार 44 रुपये आंकी गई है। जबकि 34 कट्टे बाजरा के जब्त किए है। जिसका वजन 1 क्विंटल 28 किलो होना पाया गया है। इसके अलावा मैसर्स दीपक पिता रमेश गुप्ता व शरद पिता राजेंद्र गुप्ता के गोदाम से 181 कट्टे चावल के होना पाया है। इनका वजन 102 क्विंटल 86 किलो पाया गया है। इसकी कीमत 1 लाख 23 हजार 3432 रुपये आंकी गई है। इसी प्रकार मैसर्स आरुषि ट्रेडर्स के एक गोदाम पर 300 क्विंटल गेहूं पाया गया है। यह गेहूं कहा का है इसकी पुष्टि नही हो सकी। इसी फर्म के दूसरे गोदाम पर 12 क्विंटल बाजरा पाया गया है। जिले में बाजरे का उत्पादन नही होने के चलते इसको पीडीएस का होना मानकर चल रहे हैं।
300 क्विंटल गेहूं के लिए देखेंगे सौदा पत्रक
जानकारी के मुताबिक आरुषि ट्रेडर्स मंडी के व्यापारी है। ऐसे में यहां पर 300 क्विंटल जो गेहूं पाया गया है वह उनके पास कहा से आया यह जांच की जा रही है। व्यापारी उसको खरीदना बता रहे है। ऐसे में व्यापारी के पास खरीदी का लाइसेंस है या नही। यदि लाइसेंस है तो सौदा पत्रक है कि नही यह चैक किया जाएगा। यदि यह सब नही पाया गया तो गेहूं को पीडीएस का माना जा सकता है। जानकारी के मुताबिक उक्त तीनों दुकानों की जांच के बाद विभागीय अधिकारियों ने एक पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसके तहत रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को प्रेषित कर दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
अलग अलग गोदाम जो सील की थी, उनको खुलवाते हुए जांच की है। जिसमे चावल व बाजरा पीडीएस का पाया गया है। गेहूं के सौदा पत्रक देखा जाएगा। - अशोक सेन, तहसीलदार खिलचीपुर
Comments
Post a Comment