5 रुपए का जाम का झगड़ा पचास हजार का खर्चा और 5 साल कोर्ट के चक्कर पर विवाद से बचें - न्यायाधीश श्री दिनेश वर्मा
सनावद (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति सनावद के माध्यम से ढकलगांव में लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश श्री दिनेश शर्मा द्वारा गांव के बुद्धिजीवी आम नागरिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का उद्देश्य प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि बहुत बार ऐसा हो जाया करता है कि आप के बगीचे के ₹5 के आम तोड़ लेने के विवाद में आपस का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि आप कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाते हैं और जब अपना बहुत सारा पैसा समय और मानसिक संत्रास खर्च कर देते हैं तब आपको यह लगता है की छोटी सी बात को लेकर इतने बड़े विवाद की आवश्यकता नहीं थी बस यही तहसील विधिक सेवा समिति का उद्देश्य है कि आप अपने छोटे बड़े झगड़ों को आपस में ही सुलझा लें, समय रहते सुलझा लें जिससे वैमनस्य भी ना बढ़े और आप अपराध मुक्त समाज को बना सकें। न्यायाधीश श्री सुशील गहलोत द्वारा उपस्थित आम जनता को न्यायालय से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता की वह सब जानकारियां दी जिनकी उपस्थित आम जनता को आवश्यकता थी। विधिक सहायता के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता एहसान एहमद हिलाल द्वारा अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के माध्यम से न्यायालय में किस तरह से पैरवी करना आसान है किन अपराधों में आप विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्त कर सकते हैं इस बात की जानकारी दी,
जबकि अधिवक्ता श्री सोहनी द्वारा गांव में होने वाले उन जमीन विवादों के बारे में जानकारी दी जिनमें जानकारी के अभाव में अनावश्यक विवाद होते हैं और मेड का झगड़ा न्यायालय तक पहुंच जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेंद्र सेन द्वारा ढकलगांव की विशेषताएं एवं वहां की सामाजिक सौहार्द की जानकारी देते हुए उपस्थित आम जनता को न्यायाधीशगण और पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से प्राप्त होने वाली विधिक सहायता की अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्राम वासियों का आभार पैरालीगल वालंटियर श्री आरएन सावलदे एवं रविंद्र अंबिया द्वारा व्यक्त किया गया। न्यायालय की ओर से कर्मचारी श्री संतोष खन्ना और दीपक यादव के साथ सरपंच महेंद्र बिरला व सचिव यशवंत सोनीउपस्थित थे।
Comments
Post a Comment