इंदौर (ब्यूरो) - कलेक्टर ने बुधवार को फर्जी मीडियाकर्मी पर रासुका के तहत कार्रवाई की। उसे अब 6 माह तक जेल में रहना पड़ेगा। फिलहाल मीडियाकर्मी अभी विजयनगर पुलिस के रिमांड पर है। प्रशासन ने ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने जबरन वसूली की शिकायतों पर फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है। देवेंद्र को पहले लसूड़िया पुलिस ने उसके घर अयोध्या नगरी, नंदा नगर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उस पर भंवरकुआ, विजयनगर ओर खजराना में मामले दर्ज किए गए थे। देवेंद्र मराठा के खिलाफ ढाबा, होटल, कॉलोनाइजर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और जिम संचालकों ने सांध्य दैनिक अखबार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी।
Comments
Post a Comment