जबलपुर/धार (चक्र प्रतिनिधि) - भोपाल: जबलपुर, धार और बड़वानी में मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की. जबलपुर में तो पुलिस पर युवकों ने जलते हुए पटाखे फेंके, फिर पथराव कर हालात खराब करने का प्रयास किया. वहीं धार में जुलूस को लेकर हुड़दंग के बाद पुलिस प्रशासन ने पांच अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की जिसमें कुल 96 नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा बड़वानी के राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव में थाना प्रभारी सहित करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए.
उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके पटाखे और पत्थर
पहली खबर जबलपुर से है. यहां कुछ उपद्रवियों की वजह से शहर की फिजा कुछ देर के लिए बिगड़ गई. ईद-ए- मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पटाखे चला दिए. जिसके बाद माहौल बिगड़ा और बात लाठीचार्ज तक पहुंच गई.गोहलपुर में पुलिस और उपद्रवियों के बीच में जमकर विवाद हुआ. मछली मार्केट के पास पुलिस और उपद्रवियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े. भीड़ की ओर से पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. जानकारी है कि इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर जबलपुर शहर में मुस्लिम समुदाय जुलूस निकालता है. लेकिन इस बार भी जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जुलूस की अनुमति नहीं दी थी. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और लगातार उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही थी. उसी दौरान मछली मार्केट के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल पर पटाखे जलाकर फेंक दिये और फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने अपने बचाव में भीड़ को खदेड़ दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाया. कुछ ऐसा ही सीएए एनआरसी विवाद के दौरान भी देखने को मिला था.
धार में लाठीचार्ज
धार में भी ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित हो गया. यहां भीड़ अनियंत्रित हो गयी. यहां जुलूस निर्धारित रूट से न निकाल कर उस इलाके से निकाला जाने लगा जहां की परमिशन नहीं थी. इस पर पुलिस ने जुलूस को रोका जिससे तनाव फैल गया. यहां भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धार में सुबह 9 बजे शुरू हुए इस जुलूस में एक हज़ार से अधिक लोग शामिल थे. चलते-चलते जुलूस ऐसे रूट पर पहुंच गया, जहां पुलिस बेरिकेड्स लगे थे. आरोप है कि कुछ लोगों ने इसे फांदने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने रोका और फिर विवाद हो गया. हालांकि स्थिति बहुत ज़्यादा बिगड़ती, इससे पहले ASP देवेंद्र पाटीदार और ADM सलोनी सिडाना ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और जुलूस को शांतिपूर्वक आगे बढ़वाया. इस बीच सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को उकसाने वाली तमाम तरह की बातें शेयर की जा रही हैं. इस बारे में धार के SP ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के किसी भी मेसेज को न तो शेयर, फॉरवर्ड करें और न ही इन पर भरोसा करें. अगर कोई इस तरह के मेसेज आगे बढ़ाता है तो उस पर IPC और IT ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
बड़वानी में विवादित गाने के बाद पथराव
वहीं बड़वानी में राजपुर में आज ईद मिलादद्दुन नबी को लेकर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया. सूत्रों के अनुसार जुलूस के दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना डीजे पर बजाया जा रहा था. जिसको लेकर बड़वानी रोड़ पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी व लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित कर ली. साथ ही जिले का फोर्स भी मौके पर पंहुच गया है. एसडीएम राजपुर ने बताया के प्रशासन द्वारा जुलूस की परमिशन नहीं दी गई थी. एक समुदाय द्वारा बगैर परमिशन के जुलूस निकाला जा रहा था.
Comments
Post a Comment