आपकी जेल की सजा प्ली बार्गेनिंग योजना से आपके अर्थदण्ड जमा कर जल्दी पूरी हो सकती है - न्यायाधीश पूजा भदौरिया
बड़वाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती पूजा भदोरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर बंदियों से चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 162 बंदियों की उपस्थिति है, जिसमे 7 सजायाफ्ता बंदी, 1 सिविल व 152 हवालाती बन्दी है। बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी, वह अवगत करवाई गई, जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में मिलने वाले दोनों समय के भोजन व नाश्ते के बारे में जानकारी ली। न्यायाधीश डाँ श्रीमती शुभ्रा सिंह ने सभी बंदियो से उनके वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से पेशी, परिवार से मुलाकात, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। न्यायाधीश श्रीमती पूजा भदौरिया द्वारा प्ली बार्गेनिंग के बारे में बताया। विधिक साक्षरता शिविर में प्रधान जेल प्रहरी शोभा राम दिनकर, पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा व नाजिर प्रदीप पाराशर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment