धैर्यशील नगर के लोगों के धैर्य ने दिया जवाब, मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
बुरहानपुर (निप्र) - दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के गृह नगर शाहपुर में भी लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी नगरवासियाें द्वारा दी गई है। दरअसल, धैर्यशील नगर के रहवासियों का धैर्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से जवाब दे गया है। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को कॉलोनी में बैनर हाथ में लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया। धैर्यशील कॉलोनी की महिला, पुरुषों ने एकत्रित होकर कॉलोनी में मूलभूत समस्याएं जैसे रोड, पेयजल समस्या, नालियों की निकासी, जल जमाव, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को लेकर उपचुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
कॉलोनी काटते समय काॅलोनाइजर ने किए थे वादे, परेशानी भोग रहे लोग
कॉलोनी के नरेंद्र नंबरदार, तुकाराम महाजन, यादवराव नारायण, विजय राठौड़, बाबूराव सोनोने, दीपेश राठौर, सुनील जैन ने कहा कि कॉलोनाइजर इंद्रसेन देशमुख ने प्लाट देते समय कॉलोनी में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिया था। अब कॉलोनी में सभी के मकान निर्माण होने के उपरांत यहां मूलभूत समस्याओं से कॉलोनीवासी परेशान हैं। समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने कईं बार अफसर, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर परिषद शाहपुर को कॉलोनी हस्तांतरित की जाए। यदि समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो कॉलोनी के मतदाता आगामी लोकसभा उपचुनाव मतदान का बहिष्कार करेंगे।
Comments
Post a Comment