उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - अक्षय कुमार शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। सुबह 9।15 बजे वे चार्टर प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जांच के बाद वे सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए। सुबह 10।20 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगा. उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 के पोस्टर जारी किए। सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय… OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदि योगी हमें आशीर्वाद दें। अक्षय कुमार केवल एक ही दिन की शूटिंग करने उज्जैन आए हैं। वे रात 11 बजे से पहले ही चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
17 दिन का शेड्यूल
अक्षय कुमार की इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग महाकाल मंदिर में होगी. बताया जा रहा है कि उज्जैन में 'OMG 2' की शूटिंग का करीब 2 हफ्ते का शेड्यूल लगभग 17 दिन का शेड्यूल है। महाकाल मंदिर में फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे। महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से शूटिंग होगी। महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गयी है। OMG-2 (ओह माय गॉड-2) फिल्म की शूटिंग उज्जैन के अलावा इंदौर में भी होगी। उज्जैन और इंदौर में 7 नवम्बर तक शूटिंग होगी। अक्षय संग पंकज त्रिपाठी भी उज्जैन पहुंचे हैं. फिल्म 'OMG 2' को डायरेक्टर अमित राय बना रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी होंगे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'रामायण' फेम एक्टर अरुण गोविल इस फिल्म राम अवतार में नजर आने वाले हैं. खबर थी कि अक्षय कुमार खुद अरुण को इस फिल्म में राम के रोल में देखना चाहते थे और गोविल ने उनका ऑफर मान लिया.
मंदिर प्रशासन से पुजारी-पुरोहित नाराज
अक्षय कुमार की इस शूटिंग से पुरोहितों और पुजारियों को काफी परेशानी हुई। उन्हें सुबह मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। गेट नंबर 4-5 पर श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया। इस मामले को लेकर पुजारी मंदिर प्रशासन से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने इस कार्रवाई को अनुचित बताया। गेट नंबर 4 से शीघ्र दर्शन और अन्य नियमित लोगों के खोला जाता है। लेकिन, यह गेट बार-बार बंद किया जा रहा था।
Comments
Post a Comment