गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - वर्तमान और आगामी दिनों में रवि फसलों की बुवाई होनी है मध्य प्रदेश के कई जिलों से जो खबरें पिछले दिनों देखने और सुनने को मिली उनके अनुसार डीएपी खाद को लेकर किसान को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है पर गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.ने जिले के कृषकों को आश्वस्त किया है कि डीएपी खाद की उपलब्धता रहेगी जिले में डीएपी पर्याप्त मात्रा में एवं 47 केंद्रों के माध्यम से बटेगा इस हेतु गुना के अंतर्गत 11 प्राथमिक सहकारी संस्थाएं म्याना 6 राघोगढ़ में 3 बमोरी में 5 आरोन में 4 चाचौड़ा मै6 कुंभराज में 5 संस्था में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है कृषकों को डीएपी खाद 20 अक्टूबर 2021 उपलब्ध रहेगा आप अपनी आवश्यकतानुसारपास की संस्था से खाद उठा सकते हैंराज्य विपणन संघ के सात विक्रय केंद्रों पर विक्रय किया जा रहा है वर्तमान में थोक विक्रेताओं के पास 1954मीट्रिक टन तथा फुटकर विक्रेता के पास 530 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है तथा अगले 2 दिनों मैं जिले को शिवपुरी की रेक से 300 मीट्रिक टन पचौर रेक से 200मीट्रिक टन अशोक नगर रेक 800 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रहा है
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment