Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

खाद्य विभाग के आपूर्ति अधिकारी को 15000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

  इंदौर (निप्र) - लोकायुक्त पुलिस ने राशन दुकान पर किसी भी कार्रवाई नहीं करने के ऐवज में 15 हजार रुपये प्रति माह की रिश्वत की मांग करने वाले खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेश शर्मा को रणनीति बनाकर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह राजेन्द्र नगर स्थित अवासा रेसीडेंसी पर रिश्वत की पहली किश्त ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस के पास राजेन्द्र नगर एबी रोड स्थित आनंद नगर निवासी अमित कलसी ने कलेक्टर कार्यालय में स्थित खाद्य विभाग में पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अमित के अनुसार वह अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्राम बांक चंदन नगर इंदौर में शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन है। धर्मेंद्र ने अमित से राशन की दुकान के संचालन के दौरान किसी प्रकार के छापे या अन्य कार्रवाई नहीं करने के ऐवज में हर महीने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। धर्मेंद्र ने साथ ही धमकी दी थी कि यदि वह प्रति माह 15 हजार रुपये की रिश्वत नहीं देता हे तो वह राशन की दुकान में कई कमियां निकाल देगा और उसकी दुकान बंद करवा देगा। इसके बाद अमित ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। ल...

दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, डायन महंगाई के बावजूद अच्छी ग्राहकी

साप्ताहिक चलता चक्र की खास रिपोर्ट कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में धनतेरस एवं रूप चौदस को बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली पुलिस प्रशासन के माध्यम से इंदौर बेतूल हाईवे मार्ग को बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया था जिसके कारण बाजार में इस बार बहुत कम जाम लगने की स्थिति का निर्माण हुआ  चूंकि दोपहिया वाहनों के सड़क पर खड़े कर देने से पैदल चलने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा प्रतीक दुकान के सामने दोपहिया वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने के कारण मार्ग पर पैदल चलना भी परेशानी का सबब बन रहा था व्यापारियों ने पिछले 2 साल की कसर इस बार पूरी की एक तो महंगाई बहुत अत्यधिक होने से व्यक्ति की खरीददारी का मापदंड आधा हो गया इस बार अधिकांश लोगों ने मिठाइयों के लिए जो सामान खरीदा वह सीमित मात्रा में खरीदा जबकि इस क्षेत्र का रिवाज है दीपावली की मिठाई अपने स्नेही जनों में वितरित की जाती थी एक दूसरे की मिठाई का जो सिलसिला था महंगाई के कारण बंद होता दिखाई दे रहा है कारण में महंगाई के कारण व्यक्ति केवल अपने परिवार के मान से खरीदारी कर रहा है नगर में प्रत्येक दीपावली को...

अर्ज!, फर्ज! और कर्ज! की छाया में सम्पन्न चुनाव के बाजीगर बने दादा ज्ञानेश्वर पाटिल

2021 लोक सभा का उपचूनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर में दिखाईं देने वाला यह चुनाव समय के साथ बदलाव की ओर रुख कर गया। क्या? अर्ज, अर्जी, अर्जी चुनाव लडने की, सत्ता और संघठन में  टिकिट का सामंजस्य नही बैठ पाया तो, फर्ज, फर्ज पुराने हिसाब की अदायगी का , फर्ज व्यापार को फली भूत करने का चुनाव में नजर आया, कर्ज टैक्टर की धुल से फेले संक्रमण से मुक्त होने का। (चक्र ब्यूरो - राकेश चौकसे की कलम से) - क्या बुरहानपुर विधानसभा क्षैत्र का मतदाता 2018 के विधानसभा चुनाव और चुनाव प्रचार के तरीके को भुला सकता है , क्या इसे भुलाया जा सकता है सत्ताधारी दल के लोग टैक्टर की कमान सम्हालते हुए पार्टी को सत्ता से बेदखल कर सत्ता की गिरावट का जुआ नही  खेल रहे थे । क्या हम भूल सकते है सत्ता और पार्टी के संगठन में उच्च पद पर बैठे नेता सत्ता के मापदंड कूदके पर रख सत्ता का अनुशासन भंग कर मूह चिड़ा,  गांधारी का आवरण ओड़ने का नाटक में कर रहे थे । और इस पूरे प्रकरण में सत्ता मौन थी। इसके मायने क्या ?2018 के  चुनाव को भोपाल वाले संजय की नजर से देख रहे थे या देखने का...

रायपुरा में 40वे का जश्न आज, आकर्षक इमारत के साथ होगी शानदार कव्वाली

कन्नौद (निप्र) - समीप ग्राम रायपुरा में 40 वे इमारत के साथ आज रात कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम इस इमारत को दीदार कर आनंदित हो रहे हैं इमारत कुशल कारीगरों के माध्यम से बनाई गई है इमारत की ऊंचाई करीब 50 फीट के लगभग सुंदर कलाकृति के साथ खड़ी की गई है आज रात्रि को कव्वाली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के बाद कल मोहरम को कर्बला ले जाया जाएगा।

भक्तों ने भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान रचाया, कल चढ़ेगा निर्वाण लाड़ू

सनावद (निप्र) - भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान धन्य त्रयोदशी व चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जिनालय (बड़े मंदिरजी) में बुधवार 3 नवंबर 2021 को रचाया गया। सन्मति काका ने बताया की  जिसके अंतर्गत प्रातः 7:00 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा,नित्य पूजन पश्चात जैन जगत की गणनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमति माता जी की प्रमुख शिष्या 105 चंदना मति माताजी द्वारा रचित भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान किया गया जिसमें ज्योतिबाला पवन धनोते,संगम महेंद्र मुंसी,पुष्पा सुनील पावणा,अंजू पाटनी, किरण लश्करे, मंजुला भुच,सुनीता जैन,राजकुमारी बाई,व सुनीता लश्करे,रेखा जैन के द्वारा 108 अर्घ्य समर्पित कर पूजन किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र मुंसी, शुबोध बाई,हेमा जैन,अस्विनी चौधरी, मीना जटाले उपस्थित थी। भगवान महावीर स्वामी का 2547 वां निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर गुरुवार प्रभात बेला में चढ़ेगा निर्माण लाड़ू जैन धर्म के अंतिम शासन नायक 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का2547 वा निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर बुधवार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जायेगा  सन्मति काका ने बताया की इसी क्रम में स...

निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी: लंबे समय से एक ही जिले में जमे हुए पुलिस अफ़सरों का होगा ट्रांसफर

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में और गृह जिले में जमे हुए पुलिस वालों के लिए निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के अनुसार 4 साल की अवधि में लगातार तीन साल तक एक ही जगह पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों की जानकारी मांगी है. ऐसे में महकमें में चिंता का माहौल बन गया है. कयास लगाई जा रही है कि जल्द ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है  जल्द हो सकता है ट्रांसफर पंचायत चुनाव के मद्देनजर इन अधिकारियों को जल्द ही दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा. तबादले के दायरे में आने वाले पुलिस अफसरों में एसपी, एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी, टीआई स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. आयोग के पत्र के बाद गृह विभाग ने सभी पुलिस अधीक्षकों से इसकी जानकारी तलब की है और इसका प्रमाण पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए हैं. पंचायत चुनाव की तैयारियां मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ये चुनाव तीन चरणों में होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारिय...

महाकाल के दरबार में सुबह से मनाई जायेगी दिवाली, होगी भस्म आरती, लगेगा 56 भोग

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) -  मध्य प्रदेश में दीपोत्सव का पर्व सबसे पहले उज्जैन में राजा महाकाल के आंगन में मनाया जाता है. इस बार चतुर्दशी और अमावस्या एक ही दिन होने से एक दिन पहले मनाई जानी वाली राजा महाकाल की दिवाली अब गुरुवार को सुबह 56 भोग के साथ मनेगी. वहीं प्रजा शाम को दीपावली उत्सव का आंनद लेगी. मान्यता है की कोई भी पर्व या त्यौहार हो महाकाल मंदिर में सबसे पहले मनाया जाता है. रूप चौदस के दिन होने वाला भगवान को अभ्यंग स्रान अब गुरुवार को सुबह भस्म आरती के समय होगा. साथ ही इस दौरान भगवान को उपटन भी लगेगा.  महाकाल मंदिर के पुजारीयों  ने बताया की महाकाल मंदिर में ग्वालियर पंचांग से तिथि का निर्धारण किया जाता है. इसके अनुसार बुधवार दोपहर तक तेरस रहेगी. इस कारण से रूप चौदस और दीपावली का पर्व एक साथ गुरुवार को मनाया जाएगा. इसमें भस्म आरती के दौरान अन्नकूट का महाभोग लगेगा. गुरुवार को सुबह कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और शाम को अमावस्या होने से महाकाल मंदिर में गुरुवार को सुबह ही दीपावली का पर्व होगा. सुबह भस्म आरती के दौरान रूप चौदस पर भगवान महाकाल को अभ्यंग स्नान कर...

बाजार से लौट रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक लूट ले गए आरोपी

  जबलपुर (ब्यूरो) -   जबलपुर में धनतेरस की खरीददारी करके घर लौट रहे बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक सुरेश बर्मन सिहोरा नगर मंडल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे. वो 50 साल के थे. हत्यारे उनकी बाइक और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए लेकिन पर्स में रखे पैसों को हाथ भी नहीं लगाया. इसलिए फिलहाल ये पहेली बनी हुई है कि हत्या  लूट की नीयत से की गयी या किसी पुरानी रंजिश में.  सिहोरा के खितौला में सुरेश बर्मन की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो धनतेरस की खरीददारी करके अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गोली बर्मन के सिर के आर पार हो गयी और वो वहीं ढेर हो गए. ये हत्या ऐसे समय की गयी जब शहर में दीपावली के कारण पुलिस का कड़ा पहरा है. बाइक और मोबाइल फोन ले गए हत्यारे सुरेश बर्मन बीच सड़क पर निढाल होकर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच की तो उनका मोबाइल फोन और बाइक नहीं मिले लेकिन जेब में पर्स मिला जिसमें 4 हजार रुपये रखे मिले. पुलिस के लिए पहेली सुरेश बर्मन की घर पर...

नकली नोट मामले में पुलिस ने इंदौर से दबोचे 2 आरोपी, आरोपियों के कब्जे से 24 लाख रुपए के नकली नोट बरामद

 खरगोन (पंकज ठाकुर) - नकली नोट मामले में कसरावद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 लाख रुपए के जाली नोटो के साथ अधबने नोट एवं नोट बनाने के उपकरण भी जब्त किये है। दोनों आरोपी बड़ौदा, गुजरात निवासी होकर इंदौर जिले में नोट खपाने आये थे। इसके पहले चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने गुजरात मे आरोपियों के घर दबिश देकर नोट एवं नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किये है। मामला हवाला से जुडा होने की सम्भावना हो जताई जा रही है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने छोटी छीपानेर में टू-लेन मार्ग का किया भूमि पूजन, नर्मदा ब्रिज से सीधे जुड़ेगी ये सड़क

 हरदा (निखिल रुनवाल) - प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को छोटी छीपानेर में 5.38 करोड़ रूपये से अधिक लागत से नर्मदा नदी के पुल तक जाने हेतु 3 कि.मी. लम्बे टू-लेन पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन के साधन तथा सड़कों के निर्माण बढ़ने से जहाँ ग्रामीणों को शहरों तक आना जाना आसान हो जाता है। साथ ही सड़कों के निर्माण से गाँव का व्यापार बढ़ता है और ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आती है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल ने इस अवसर पर बताया कि यह टू-लेन मार्ग 7 मीटर चौड़ाई का डामरीकृत मार्ग होगा, जिसकी लागत 5 करोड़ 38 लाख 68 हजार रूपये स्वीकृत है। उन्होने कृषि मंत्री श्री पटेल को आश्वस्त किया कि अगले तीन माह में इस मार्ग को पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। 

21 घंटे की मशस्क्क्त के बाद कलाकर नीतू ठाकुर ने बनाई स्वर्णकमल पर आभा बिखेरती महालक्ष्मी की 3D रंगोली

 रंगोली को काफी सराहा जा रहा है   हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा शहर में कलात्मक कलाओ का भंडार रहा है जिसमे से त्योहारों पर कुछ खास प्रायोजन से निर्मित कर उसे भावनाओ से सारगर्भित करना यहां की तासीर में मोजूद रहा है दिवाली के खास मोके पर हरदा की आर्ट वैल्यू संस्था की संचालिका नीतू ठाकुर ने कड़ी मेहनत व लगन से दिवाली उत्सव पर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने अपनी हाथों की कला से उन्हें ऐसा स्वरूप दिया मानो साक्षता माँ लक्ष्मी दर्शन दे रही। स्वर्णकमल पर विराजित  अपनी स्वर्ण आभा बिखेरती महा लक्ष्मी की यह 3D रंगोली मध्यप्रदेश हरदा नगर की कलाकार नीतू ठाकुर द्वारा निर्मित की गई है कलाकार ने करीब 21 घण्टे की मेहनत से इस कलाकृति को तैयार किया है। एव रंगोली के दर्शन व निहारने के लिए आप भी  इस अदभुत कलाकृति स्वर्ण लक्ष्मी का दर्शन लाभ ले सकते है आर्ट वैल्यू संस्था हरदा के हॉल में जिसका पता 123, न्यूएल आई जी कॉलोनी इलाहाबाद बैंक के पास हरदा में प्रदर्शनी हेतु रखी गई है।

15 दिनो से लापता 80 वर्षीय वृद्ध की लाश झाड़ियों में मिली

 बलवाड़ा (राजेश यादव) - मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा बागोद फाटा निवासी गोपाल बोरासी 15 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए कहीं लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी बलवाड़ा थाने पर भी दर्ज थी. परिजनो के द्वारा उसे जगह जगह तलाश किया पर उन्हे नाकामयाबी हासील हुई । मंगलवार की शाम को जंगली कुत्ते ने नर कंकाल का सीर अपने मुंह में पकड़कर लाया उसे रेलवे स्टेशन पर पटक दिया उसे रेलवे के गनमेन द्वारा देखा गया उन्होंने जिसकी स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर द्वारा सुचना तुरंत महु मे वरिष्ठ आधिकारिक को दी गई तो महु से जीआरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा आ कर नर खोपडी को जांच के लिए महु लेकर गये जैसे ही यह खबर गुम हुये गोपाल के परिवार वालो को लगी तो उन्होंने बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन के सामने की झाड़ियों में तलाश किया तो झाडीयो मे बिना खोपडी का नर कंकाल देखा गया उसके कपड़ों से एवं चप्पलों से गुमशुदा हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल बोरासी के रूप में परिजनों द्वारा सुचना थाने पर दी गई थाना प्रभारी शंकर सिह मुजाल्दे व ए एस आई अब्दुल वहीद शाह टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर  फॉरेंसिंग ज...

उपचुनाव में भाजपा की 3-1 से जीत, कमलनाथ का आरोप धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से जीती भाजपा

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - धनतेरस पर ही बीजेपी की दिवाली हो गयी. 4 में से 3 सीट पर जीत के बाद बीजेपी उत्साह में है. रैगांव सीट उसके हाथ से निकल गयी लेकिन जोबट और पृथ्वीपुर उसने कांग्रेस से जीत लीं. एमपी उपचुनाव का रण इसके बाद होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का सेमिफायनल माना जा रहा है इस उपचुनाव को 2023 का लिटमस टेस्ट भी कहा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की जीत कई मायनों में अहम है. बीजेपी की इस जीत में शिवराज फैक्टर की अहम भूमिका मानी जा रही है. शिवराज सिंह ने परिणामों को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा नतीजे हमारे लिए उत्साहवर्धक हैं, ऐतिहासिक हैं. पृथ्वीपुर सीट हम अब तक सिर्फ एक बार जीते थे. इस सीट पर बीएसपी फैक्टर अहम रहा है. ऐसे में बीएसपी की अनुपस्थिति में बीजेपी की जीत चमत्कारी कही जाएगी. जोबट सीट को लेकर उन्होंने कहा इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का कब्जा रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ये सीट हम नहीं जीत पाए थे. लेकिन इस बार आदिवासी भाइयों का साथ हमें मिला है. उपचुनाव में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा हम नतीजों से किसी को जवाब ...