बलवाड़ा (राजेश यादव) - मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा बागोद फाटा निवासी गोपाल बोरासी 15 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए कहीं लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी बलवाड़ा थाने पर भी दर्ज थी. परिजनो के द्वारा उसे जगह जगह तलाश किया पर उन्हे नाकामयाबी हासील हुई । मंगलवार की शाम को जंगली कुत्ते ने नर कंकाल का सीर अपने मुंह में पकड़कर लाया उसे रेलवे स्टेशन पर पटक दिया उसे रेलवे के गनमेन द्वारा देखा गया उन्होंने जिसकी स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर द्वारा सुचना तुरंत महु मे वरिष्ठ आधिकारिक को दी गई तो महु से जीआरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा आ कर नर खोपडी को जांच के लिए महु लेकर गये जैसे ही यह खबर गुम हुये गोपाल के परिवार वालो को लगी तो उन्होंने बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन के सामने की झाड़ियों में तलाश किया तो झाडीयो मे बिना खोपडी का नर कंकाल देखा गया उसके कपड़ों से एवं चप्पलों से गुमशुदा हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल बोरासी के रूप में परिजनों द्वारा सुचना थाने पर दी गई थाना प्रभारी शंकर सिह मुजाल्दे व ए एस आई अब्दुल वहीद शाह टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर फॉरेंसिंग जांच के लिए खरगोन सुचना दी गई जांच अधिकारी ने मौके पर पहुच कर जाच करने के पश्चात नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment