नकली नोट मामले में पुलिस ने इंदौर से दबोचे 2 आरोपी, आरोपियों के कब्जे से 24 लाख रुपए के नकली नोट बरामद
खरगोन (पंकज ठाकुर) - नकली नोट मामले में कसरावद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 लाख रुपए के जाली नोटो के साथ अधबने नोट एवं नोट बनाने के उपकरण भी जब्त किये है। दोनों आरोपी बड़ौदा, गुजरात निवासी होकर इंदौर जिले में नोट खपाने आये थे। इसके पहले चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने गुजरात मे आरोपियों के घर दबिश देकर नोट एवं नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किये है। मामला हवाला से जुडा होने की सम्भावना हो जताई जा रही है।
Comments
Post a Comment