21 घंटे की मशस्क्क्त के बाद कलाकर नीतू ठाकुर ने बनाई स्वर्णकमल पर आभा बिखेरती महालक्ष्मी की 3D रंगोली
रंगोली को काफी सराहा जा रहा है
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा शहर में कलात्मक कलाओ का भंडार रहा है जिसमे से त्योहारों पर कुछ खास प्रायोजन से निर्मित कर उसे भावनाओ से सारगर्भित करना यहां की तासीर में मोजूद रहा है दिवाली के खास मोके पर हरदा की आर्ट वैल्यू संस्था की संचालिका नीतू ठाकुर ने कड़ी मेहनत व लगन से दिवाली उत्सव पर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने अपनी हाथों की कला से उन्हें ऐसा स्वरूप दिया मानो साक्षता माँ लक्ष्मी दर्शन दे रही। स्वर्णकमल पर विराजित अपनी स्वर्ण आभा बिखेरती महा लक्ष्मी की यह 3D रंगोली मध्यप्रदेश हरदा नगर की कलाकार नीतू ठाकुर द्वारा निर्मित की गई है कलाकार ने करीब 21 घण्टे की मेहनत से इस कलाकृति को तैयार किया है। एव रंगोली के दर्शन व निहारने के लिए आप भी इस अदभुत कलाकृति स्वर्ण लक्ष्मी का दर्शन लाभ ले सकते है आर्ट वैल्यू संस्था हरदा के हॉल में जिसका पता 123, न्यूएल आई जी कॉलोनी इलाहाबाद बैंक के पास हरदा में प्रदर्शनी हेतु रखी गई है।
Comments
Post a Comment