उपचुनाव में भाजपा की 3-1 से जीत, कमलनाथ का आरोप धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से जीती भाजपा
भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - धनतेरस पर ही बीजेपी की दिवाली हो गयी. 4 में से 3 सीट पर जीत के बाद बीजेपी उत्साह में है. रैगांव सीट उसके हाथ से निकल गयी लेकिन जोबट और पृथ्वीपुर उसने कांग्रेस से जीत लीं. एमपी उपचुनाव का रण इसके बाद होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का सेमिफायनल माना जा रहा है इस उपचुनाव को 2023 का लिटमस टेस्ट भी कहा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की जीत कई मायनों में अहम है. बीजेपी की इस जीत में शिवराज फैक्टर की अहम भूमिका मानी जा रही है. शिवराज सिंह ने परिणामों को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा नतीजे हमारे लिए उत्साहवर्धक हैं, ऐतिहासिक हैं. पृथ्वीपुर सीट हम अब तक सिर्फ एक बार जीते थे. इस सीट पर बीएसपी फैक्टर अहम रहा है. ऐसे में बीएसपी की अनुपस्थिति में बीजेपी की जीत चमत्कारी कही जाएगी. जोबट सीट को लेकर उन्होंने कहा इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का कब्जा रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ये सीट हम नहीं जीत पाए थे. लेकिन इस बार आदिवासी भाइयों का साथ हमें मिला है. उपचुनाव में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा हम नतीजों से किसी को जवाब नहीं देना चाहते. हम केवल आदिवासियों का दिल जीतना चाहते हैं. वहीं रैगांव सीट को लेकर उनका कहना था कि इस सीट पर हम परिणामों की समीक्षा करेंगे.
खंडवा लोकसभा सीट फिर बीजेपी की झोली में चली गयी. यहां से बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के ठाकुर राजनारायण सिंह को 82140 मतों से हराया.रिजल्ट की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो गए. उन्होंने बीजेपी पर धनबल के प्रयोग का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. पृथ्वीपुर में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी. उसने यहां अपने दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र को टिकट दिया था. मतगणना के आखिरी राउंड में भी पिछड़ने के बाद नितेन्द्र ने शिशुपाल यादव को बधाई दी और मतगणना स्थल से रवाना हो गए. सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर 7 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने यहां जीत का स्वाद चखा है. इस विधानसभा सीट में 1,43,000 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कहने को यह भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाने लगी थी. इस बार कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया.यहां कांग्रेस की प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 12 हजार से अधिक वोटों से मात देते हुए जीत दर्ज की है. कांग्रेस 32 साल बाद यहां से जीती है. कांग्रेस की जीत के पीछे बीजेपी की अंदरूनी कलह और टिकट वितरण भी माना जा रहा है. चुनावी जानकार कांग्रेस की जीत को बीजेपी में हुई भितरघात की भी एक बड़ी वजह मान रहे हैं. ये सीट बीजेपी से विधायक रहे जुगल किशोर बागरी के कोरोना से निधन के काऱण खाली हुई थी. टिकट के लिए बगावत की शुरुआत बागरी परिवार से ही हुई. उनके दोनों बेटों में ठन गयी थी. बड़ा बेटा औऱ छोटी बहू यहां से टिकट मांग रहे थे. लेकिन टिकट मिला तीसरी ही दावेदार प्रतिमा बागरी को.कांग्रेस का गढ़ रही जोबट सीट बीजेपी ने जीत ली. इस सीट पर सीधे सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान का जादू चला. पीसीसी चीफ कमलनाथ का क्राइसिस मैनेजमेंट फेल हो गया. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना रावत जीत गयीं. जनता ने यहां दलबदल प्रत्याशी में अपना भरोसा जताया और सुलोचना रावत को 6 हजार से अधिक मतों से जिता दिया. उन्होंने कांग्रेस के महेश पटेल को हराया.
बोगस मतदान से जीती बीजेपी - कमलनाथ
उपचुनाव के परिणाम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं, उसे स्वीकार करते हैं. इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे, मंथन, चिंतन करेंगे. इन चुनावों में हमारा मुक़ाबला भाजपा के साथ-साथ उसके धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से भी था. हम शुरू दिन से ही यह कह रहे थे कि भाजपा इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है. आचार संहिता व नियमों का जमकर मज़ाक़ उड़ाया गया. ख़ूब पैसा, शराब व अन्य सामग्रियां बांटी गयीं. कांग्रेस के लोगों को जमकर प्रताड़ित किया गया, आतंक व भय का माहौल बनाया गया, झूठी घोषणाओं से मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया गया. मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान, बूथ कैप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. हमारे पोलिंग एजेंटों को खुलकर धमकाया गया. इसके बावजूद हमारी एक सीट पर विजय हुई है, पूर्व में इन चारों सीटों में से दो सीट हमारे पास थी. मैं चारों उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं का आभार मानता हूं. रैगांव की कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को बधाई देता हूं व क्षेत्र के मतदाताओं का भी आभार मानता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाया.
निर्वाचन क्षेत्र गिनती के चक्र भाजपा कांग्रेस मतान्तर
पृथ्वीपुर विधानसभा 22 82673 66986 15687
रैगांव विधानसभा 23 60,669 72989 12320
जोबट विधानसभा 30 68949 62845 6104
खंडवा संसदीय क्षेत्र 632455 550315 82140
बागली विधानसभा 26 79975 68767 11208
मांधाता विधानसभा 22 56184 64671 8487
खंडवा विधानसभा 28 70360 65491 4869
पंधाना विधानसभा 28 82933 78132 4801
नेपानगर विधानसभा 27 97673 62456 35217
बुरहानपुर विधानसभा 32 102403 86592 15811
भीकनगांव विधानसभा 25 66728 69692 2964
बड़वाहा विधानसभा 24 74206 53161 21045
Comments
Post a Comment