Skip to main content

बाजार से लौट रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक लूट ले गए आरोपी


 जबलपुर (ब्यूरो) - जबलपुर में धनतेरस की खरीददारी करके घर लौट रहे बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक सुरेश बर्मन सिहोरा नगर मंडल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे. वो 50 साल के थे. हत्यारे उनकी बाइक और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए लेकिन पर्स में रखे पैसों को हाथ भी नहीं लगाया. इसलिए फिलहाल ये पहेली बनी हुई है कि हत्या लूट की नीयत से की गयी या किसी पुरानी रंजिश में. सिहोरा के खितौला में सुरेश बर्मन की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वो धनतेरस की खरीददारी करके अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गोली बर्मन के सिर के आर पार हो गयी और वो वहीं ढेर हो गए. ये हत्या ऐसे समय की गयी जब शहर में दीपावली के कारण पुलिस का कड़ा पहरा है.

बाइक और मोबाइल फोन ले गए हत्यारे
सुरेश बर्मन बीच सड़क पर निढाल होकर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच की तो उनका मोबाइल फोन और बाइक नहीं मिले लेकिन जेब में पर्स मिला जिसमें 4 हजार रुपये रखे मिले.


पुलिस के लिए पहेली
सुरेश बर्मन की घर पर ही वेल्डिंग की दुकान है. परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं.तीनों की शादी हो चुकी है. परिवार वालों का कहना है सुरेश बर्मन की किसी से दुश्मनी या झगड़ा नहीं था. इसलिए पुलिस के लिए फिलहाल सवाल खड़ा हुआ है कि फिर बर्मन की हत्या क्यों की गयी. अगर लूट की नीयत से की गयी तो फिर आरोपी पैसे क्यों नहीं ले गए. अगर रंजिश में की गयी तो फिर बाइक और फोन क्यों लूट ले गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल और सर्विलांस के ज़रिए आरोपियों का पता लगा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...