Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

भोपाल के बड़े कारोबारी के यहां सीबीआई के छापे

भोपाल (राज्य ब्यूरो) -   शुक्रवार को भोपाल में एक बड़े कारोबारी के दफ्तर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापा मारा। दिल्ली की आई टीम ने चूना-भट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। लोकल पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को कुछ भी नहीं बताया गया। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत उक्त कारोबारी के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह छापा पड़ा है। देशभर में यह कंपनी के हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है।भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है।

बाघों के लिए बुरा साबित हुआ वर्ष-2021, प्रदेश में 10 साल में सबसे ज्यादा 44 की मौत

भोपाल(स्टेट ब्यूरो) -  बाघों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश के लिए साल 2021 काफी बुरा साबित हुआ है। इस साल अब तक 44 बाघों की मौत हो चुकी है। यह प्रदेश में पिछले 10 साल में मरे बाघों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से आठ मामले शिकार एवं चार बाघ के अंगों की जब्ती के हैं। देश में बाघों की मौत के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, पर मध्य प्रदेश में उससे भी लगभग दो गुना बाघों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है। देश में बाघों की मौत का आंकड़ा मध्य प्रदेश ने ही बढ़ाया है। पिछले 10 साल में बाघों की मौत पर नजर डालें, तो प्रदेश में साल-दर-साल 24 से 33 बाघों की मौत होती रही है, पर इन सालों में पहली बार एक साल में 44 बाघों की मौत हुई है। जिसने वन्यजीव प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है पर सरकार को कोई चिंता नहीं है। वन अधिकारी जैसा बता देते हैं, सरकार मान लेती है। सरकार ने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि करीब आधा दशक से प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघों की मौत का आखिर कारण क्या है?  कर्नाटक में एक भी मौत नहीं, मप्र में 10 मरे उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बाघ आकलन-2018...

कड़ाके की ठंड में होगी नए वर्ष की शुरुआत, कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

उत्‍तरी सर्द हवाओं ने फिर बढ़ाई ठिठुरन भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई भी वेदर (मौसमी) सिस्टम फिलहाल सक्रिय नहीं है। हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। शुक्रवार से शीतलहर चलने के साथ ही नए वर्ष की शुरुआत (शनिवार) कड़ाके की ठंड में होने की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान गुना, ग्वालियर, सिवनी, रायसेन और धार में दर्ज किया गया। सागर, धार, उज्जैन में तीव्र शीतल दिन रहा। टीकमगढ़, भोपाल, मंडला, सिवनी, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम के अलावा छतरपुर जिले में नौगांव एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को रायसेन, धार, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़कर आगे बढ़ने से बादल छंटने लगे हैं। मौसम साफ होने लगा है। साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी बना हुआ है। उत्‍तर से आ रही सर्द हवाओं के चलते पू...

मामूली सी बात पर दस वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने सात दिन बाद धर दबोचा.

खरगोन (ब्यूरो) -   मामूली सी बात पर दस वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने सात दिन बाद धर दबोचा. हत्या बस इतनी सी बात पर हुई थी कि मवेशियों को आरोपी के खेत में चराने से उसकी तुअर की फसल खराब हुई थी. इस पर आरोपी मुन्ना पिता सिलदार बारेला निवासी गोंटिया ने गांव के ही कैलाश के दस वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की ये घटना 24 दिसंबर को सिरवेल पुलिस चौकी के ग्राम गोंटिया में घटी. आरोपी ने दस वर्षीय बालक की हत्या कर लाश खेत में फेंक दी थी. हत्यारे का कोई सुराग नहीं था. मृतक के पिता और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी. पूरे गांव में आदिवासी बारेला समाज के लोग शोक में डूबे थे. हत्या किसने की इसका पता नहीं था. पुलिस ने अज्ञात में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.  पहले भी हुआ था विवाद पुलिस टीम में जांच में गांव के मुखबिरों को सक्रिय कर हत्या से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया. जिस पर से मुखबिर द्वारा बताया गया की ग्राम गोंटिया के रहने वाला मुन्ना घटना के दिन से ही गांव से गायब है और मुन्ना का मृतक से पहले भी ग...

पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किश्त का भुगतान 01 जनवरी को

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत हितग्राहियों को 10वी किस्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से 01 जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण डीडी किसान, डीडी नेशनल चैनल एवं वेबकास्ट pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से किया जायेगा। इस आश्य के निर्देश आयुक्त भू-अभिलेख श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स को जारी किये गये है।

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें - कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक जिले के नागरिकों को प्‍लास्टिक की पोलिथिन और अन्‍य सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें गीले कचरे की कम्‍पोज्‍ड खाद बनाकर, खाद का विक्रय कर आय अर्जित करें देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्‍छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़, अनुविभागीय अधिकारी कन्‍नौद प्रिया वर्मा सहित नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी 15 जनवर...

65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद, कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध,

देवास आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही,  बी के प्रतापनगर में कार्यवाही कर अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों को किया गया नष्ट जप्त मदिरा की कीमत लगभग 238000 रु देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक  29.12.2021 को *कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन*  आबकारी वृत्त देवास बी के प्रताप नगर में कार्यवाही की गई जिसमे  अवैध  मदिरा निर्माण की भट्टिया तथा किर्लोस्कर कंपनी की बाउंड्री वॉलके पास जमीन मे गड़े महुआ लाहन के ड्रमों को नष्ट किया गया उक्त कार्यवाही में 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया , जिसमें महुआ लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया,उक्त कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किए गए ,  जप्त  सामग्री की कीमत लगभग 238000 रु है।...

देवास में उद्योगो की जल प्रदूषण व्‍यवस्‍था तथा संयंत्रो के निरीक्षण एवं जांच के लिए दल गठित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने क्षिप्रा नदी में जल प्रदूषण की स्थिति की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगो की जल प्रदूषण व्‍यवस्‍था तथा संयंत्रो के निरीक्षण एवं जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी की अध्‍यक्षता में जांच दल का गठन किया है। जांच दल में नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक प्रदूषण बोर्ड देवास श्री पी.सी. उचारिया, प्रा.स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नगर पालिका निगम देवास श्री रामसिंह केलकर तथा सेक्रेट्री औद्योगिक ऐसोसिएशन देवास श्री गिरिश मंगला शामिल है।

शहर में पांच थाने होने के बावजूद भी नही लग रहा अपराधों पर अंकुश पुलिस की निष्क्रियता के कारण शहर में बढ़ते जा रहे अपराध- अनिल सिंह ठाकुर

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - पुलिस की निष्क्रियता के कारण शहर में अपराध बढ़ते जा रहे है। चोरों के हौसले बुलंद है। देवास जैसे छोटे से शांत शहर में पांच थाने होने के बाद भी आए दिन अपराध हो रहे है जो आश्चर्य का विषय है। पुलिस के कर्मचारी रात्रि गश्त के नाम पर ड्यूटी से नदारत रहते है। जिसके कारण आए दिन चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आश्चर्यजनक बात है कि रात्रि कफ्र्यू लग जाने के बाद भी चोरी होना मतलब चोर खुलेआम पुलिस  को चुनौती दे रहे हैं। उक्त बात नेशनल युनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि शहर के कोतवाली, नाहर दरवाजा,  औद्योगिक क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना हो रही है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा लगा रहे है। मप्र में ओमिक्रोन के बढ़ते हुए कहर के कारण रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा होने के बावजूद  चोरी घटनाओं में निरंतर वृद्धि होना शर्मनाक है। सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप के सुनील सिंह ठाकुर, हटेसिंह  दरबार, वीएस पाटीदार, नंदकिशोर जाट, जयसिंह, मो...

चिमनाबाई की छात्राओं ने की माता जी टेकरी पर खोज यात्रा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शहर के मध्य स्थित माताजी टेकरी धार्मिक आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र है। यहां स्थित माँ तुलजा भवानी मंदिर और माँ चामुण्डा देवी मंदिर जगत प्रसिद्ध है। न केवल स्थानीय वरन संपूर्ण भारत के कोने-कोने से सैकड़ों भक्त प्रतिदिन देवी दर्शन हेतु आते हैं। कई बार विदेशी श्रद्धाजुओं को भी यहां भाव विभोर होते देखा जा सकता है। दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण हमारा ध्यान तुरंत दर्र्शन की ओर अधिक रहता है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था के कारण हमें मंदिर में अधिक समय तक रूकने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है। इस समय मंदिर में उपस्थित पुजारीगण भी बहुत व्यस्त रहते हैं। इस प्रकार हम दर्शन लाभ तो प्राप्त कर लेते हैं किंतु दोनों प्रमुख मंदिरों की ऐतिहासिक एवं अन्य धार्मिक जानकारियों से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को लेकर महारानी चिमनाबाई शा.क.उ.मा.वि. देवास की छात्राओं द्वारा प्राचार्य दिव्या निगम के निर्देशन एवं संगीत और सांस्कृतिक प्रभारी नीलम पटेरिया के मार्गदर्शन में माताजी टेकरी पर खोज यात्रा की। इस खोज यात्रा के पहले चरण में माँ तुलजा भवानी मंदिर के पुजारी वि...

पेंशनर संघ जिला एवं तहसील देवास के 11 वें वार्षिक सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित

75 वर्ष के सैकड़ों पेंशनर्स का शाल व माला से सम्मान  500 से अधिक पेंशनर्स को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक संघ देवास तथा तहसील देवास का 11 वां सम्मेलन 29 दिसम्बर को महारानी चिमनाबाई क.मा.वि.देवास के परिसर में सौल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फूलसिंह नागर ने की तथा मुख्य अतिथि म.प्र. सेंट्रल कमेटी आफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन अपेक्स बॉडी के प्रदेशाध्यक्ष एम.एल.मालवीय देवड़ा थे। जिला पेंशन अधिकारी प्रदीप कुमार यावलकर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय श्रीवास्तव, सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश आर.पी. सोलंकी तथा तिलोकचंद जैन विशेष अतिथि थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संचालक नरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा अतिथियों को मंचासीन कराया गया तथा अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ओ.पी. तिवारी ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत कर वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन के दो वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष जयराम राठौर तथा सहकोषाध्यक्ष एम.एल. सोलंकी ने प्रस्तुत...

न्यायालय से मिला न्याय, चाणक्यपुरी के रहवासी अब उद्यान का उठा सकेंगे लुफ्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वार्ड क्रमांक 12 चाणक्यपुरी कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित पार्क हेतु आरक्षित भूमि पर विकसित किया जाकर साफ-सफाई कर बाउंड्री वाल का निर्माण किए जाने हेतु कई बार रहवासियों द्वारा नगर पालिका निगम देवास से निवेदन किया गया। करीब दो-तीन बार महापौर एवं स्थानीय विधायक द्वारा भी भूमि पूजन किया जा चुका था, तदोपरांत  भी कोई कार्य नहीं हुआ। तब जाकर न्यायालय की शरण लेकर एक परिवाद आयुक्त नगर पालिक निगम देवास के विरुद्ध न्यायालय श्रीमान अध्यक्ष महोदय जन लोक उपयोगी लोक अदालत देवास के समक्ष अभिभाषक राजेश जायसवाल ने दावा पेश किया। तब जाकर न्यायालय के आदेशानुसार कार्य प्रारंभ हुआ तथा बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। जिससे आसपास के सभी रहवासी  काफी खुश है। अपने बच्चों को खेलने-कूदने और व्यायाम करने का लुफ्त उठा सकेंगे। रहवासियों द्वारा अच्छे कार्य की सराहना करते हुए अभिभाषक राजेश जायसवाल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए सभी ने न्यायालय के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की तथा आभार व्यक्त किया।

जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम राज्य स्तरीय टुर्नामेंट के फाईनल मे

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - राज्य स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट भोपाल में चल रहा है। आयोजित टूर्नामेंट के मेचो में जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम ने कोच रामप्रसाद सूर्यवंशी, मेनेजर पंकज पंड्या एवं कप्तान राकेश दुबे के नेतृत्व में लगातार विजयी प्राप्त करते हुए 29 दिसंबर को जबलपुर की टीम पर 8 रनों से विजयी प्राप्त की। जिसमे जितेन्द्रसिंह ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज भोपाल की टीम के साथ फाईनल मेच होना है। जिसके लिए जिला अभिभाषक संघ के पदाधीकारीयों एंव अभिभाषकगणों ने अग्रिम बधाई दी।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी झालानी ने प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं जिले के सभी विधायकों एवं वरिष्ठजनों की सहमती से महिला मोर्चा जिला देवास की कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें उपाध्यक्ष गायत्री पंचोली सुन्द्रेल, संगीता यादव नेमावर,उषा पुराणिक देवास, शोभा नायक देवास, महामंत्री लक्ष्मी ग्रेवाल बागली, वीणा महाजन देवास, मंत्री उषा शर्मा खातेगांव, शीला बडोदिया कन्नौद, रीना सोलंकी बागली, अंजु चौहान बरोठा, प्रिया अग्रवाल  सोनकच्छ, कार्यालय मंत्री लता जायसवाल देवास, मीडिया प्रभारी रितु सावनेर देवास, कोषाध्यक्ष रेशु गुप्ता देवास, सोशल मीडिया प्रभारी मीना भावलकर देवास को नियुक्त किया ।

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवराज वर्मा व भूमिका वर्मा को गोल्ड

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) -  पूर्व सैनिक समिति व जिला  बैडमिंटन एसोसिएशन खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चार दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास के युवराज वर्मा व भूमिका वर्मा ने गोल्ड पदक जितने का गौरव हासिल किया । प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के कऱीब 350 से 400 खिलाडिय़ों ने अपने अपने वर्गों में हिस्सा लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले में युवराज वर्मा ने इंदौर के सुमित तोमर को 21/18 19/21 21/12 से व भूमिका वर्मा ने इंदौर की ही सुधा भारती को सीधे सेटों में 21/10 21/8 से पराजित कर गोल्ड पदक अपने नाम किया। खिलाडिय़ों ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच रोहित गुप्ता, परिजन जितेंद्र वर्मा,डॉ आरती वर्मा व अपने मार्गदर्शक अजय राणा को दिया। इस उपलब्धि पर जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, दिलीप सिंह चौधरी, दिलीप बारोड, जितु रघुवंशी,जावेद पठान, रुचि नामदेव,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टू...

नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी पकड़ाया

बलवाड़ा (राजेश यादव) - स्थानीय थाना बलवाडा अंतर्गत ग्राम बरझर में एक नाबालिक को वहीं का एक युवक बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया था | लड़की के परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी | पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक पिता रमेश (19) जाति-मानकर, निवासी बरझर को गिरफ्तार किया है | आरोपी पर 363, 366, 376, 344 भादवि 3/4, 5/L,6  पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है | आरोपी को माननीय न्यायालय बड़वाह के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया |

मॉडल स्कूल बनेगा सीएम राइज स्कूल, आकार देने की कवायद शुरू

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) -   प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सीएम राइज स्कूल योजना के तहत शहर में स्थित मॉडल स्कूल का चयन किया गया है। ध्यान रहे दिनांक 22/08/2016 को मॉडल स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय से अलग होकर अपने बालगढ़ रोड स्थित नवनिर्मित भवन में प्रभारी प्राचार्य विकास महाजन, अन्य दो शिक्षकों रविन्द्र नरवरे तथा एच एल जाट द्वारा 267 विद्यार्थियों को लेकर संघर्षमयी स्थितियो में स्थानांतरित किया गया था। एक वर्ष बाद वर्तमान प्राचार्य अनिल सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया था। तबसे आज तक संस्था ने सभी क्षेत्रों में स्टाफ के सहयोग से उत्तरोत्तर प्रगति की है। जिसका विगत दिनो सरकार द्वारा अधिकृत आर्किटेक्ट तथा सर्वेयर टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। उन्होने मौजूदा भवन, रिक्त भुमि एवं आसपास के क्षेत्रों को देखा। अब वह अपनी रिपोर्ट बनाकार वरिष्ठ अधिकारियो को देंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर बनने क साथ ही बजट की स्वीकृती प्राप्त होगी। ध्यान रहे सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी स्कूलो जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा का माहौल मिलेगा। इन स्कूलो को खोलने का म...

जीएसटी बढ़ाने के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने आधे दिन के लिए बंद की दुकानें

देवास (निप्र) - 1 जनवरी से कपड़ों पर 5% से जीएसटी बढ़ाकर 12% किया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को शहर के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानों को आधा दिन बंद रखकर विरोध जताया। जीएसटी संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण लाठी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कपड़ों पर 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी प्रस्तावित किया है। इसके विरोध में देवास कपड़ा व्यापारी संघ ने आज आधे दिन के बंद का आव्हान किया। जिसके चलते शहर के कई कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें सुबह से बंद रखीं।

पंचायत भवन के पास अतिक्रमण की शिकायत

भीकनगांव/खरगोन (ब्यूरो) -  गुरुवार को अहिरखेड़ा के निवासियों ने एसडीएम शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत भवन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अहिरखेड़ा पंचायत भवन के आसपास रहवासियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे ग्राम वासियों को कृषि कार्य के लिए आवागमन में दिक्कत हो रही है। पूर्व में पंचायत द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस दिए थे। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण की समस्या बताई थी। परंतु अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ग्राम के संस्कार जायसवाल, सुभाष चौहान, राजेश यादव, दिलीप जोशी, दीपक धनगर आदि ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया एसडीएम जैन, विजिलेंस के ट्रैप में फंसते ही तबीयत बिगड़ी

रायसेन (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज में लोकायुक्त की टीम ने उप प्रभागीय न्यायाधीश एसडीएम मनीष जैन को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है. एसडीएम जैन ने स्टोन क्रेशर की परमिशन देने के लिए व्यापारी से एक लाख रुपए मांगे थे. बुधवार को इसकी पहली किस्त व्यापारी ने जैसे ही दी, उसी समय लोकायुक्त ने एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होते ही एसडीएम की तबीयत खराब गई. उनका बीपी बढ़ गया. इसके बाद तुरंत अस्पताल रेफर किया गया. उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्रवाई लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि तनवीर पटेल ने शिकायत की थी कि उनके भाई सईद अहमद कुरैशी के ग्राम अगरिया कला में स्टोनक्रशर की अनुमति जारी करने के लिए एसडीएम गैरतगंज के ओएसडी दीपक श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार एक लाख रुपए मांग रहे हैं. जांच के लिए लोकायुक्त ने डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर तनवीर को दिया. इसमें एसडीएम का ओएसडी 45 हजार रुपए बुधवार को पहुंचाने के लिए कहता हुआ पाया गया. बुधवार को तनवीर पहली किस्त देने एसडीएम कार्य...

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मप्र-छग सरकार में ठनी, नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर बघेल ने कसा तंज

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  महात्मा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कालीचरण महाराज को गुरुवार सुबह रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया. मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी पर इंटर स्टेट प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई है. मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार नोटिस लेकर भी बुला सकती थी. आने से पहले ना सही गिरफ्तारी करने पर मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी तो देती. मिश्रा ने मध्य प्रदेश डीजीपी को छत्तीसगढ़ डीजीपी से पूरे तरीके पर विरोध दर्ज कराने के साथ स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं. इधर, छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही ठहराते हुए नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार किया है. कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. गृह मंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है. इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं करना था. संघीय मर्यादा इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देती है. छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उनको नोटिस देकर भी बुला सकती थी. मध्य ...

मप्र पंचायत चुनाव टले, लेकिन सरकार को हुआ करोड़ों का फायदा

भोपाल.  मध्य प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही निरस्त हो गए हो, लेकिन इन चुनाव के जरिए गांव की सरकार पर कब्जा जमाने की उम्मीद में लगे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. सिर्फ प्रचार में ही नहीं बल्कि नामांकन दाखिल करने से पहले जमा होने वाले नोड्यूज के नाम पर उम्मीदवारों ने अपने बकाया बिलों की अदायगी कर दी, जिससे सरकार को करोड़ों का फायदा हो गया. दरअसल, पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य किया था कि उनके ऊपर किसी भी तरीके का सरकारी राशि का बकाया ना हो जिसमें पंचायत के टैक्स और बिजली बिल के बकाया राशि शामिल थी.पहले और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 17 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन दाखिल करने से पहले उम्मीदवारों ने पंचायत में बकाया टैक्स जमा कर नोड्यूज लिया था.  बिजली बिलों के बकाया राशि को भी भरने का काम किया था, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों का राजस्व मिला. एक जानकारी के मुताबिक सिर्फ ग्वालियर चंबल में बिजली कंपनी को 7 करोड़ रुपये के बकाया राशि की रिकवरी हो गई. ...

600 करोड़ के घोटाले पर भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर पर एफआईआर दर्ज, कैमरा देख भागे, सवालों पर साधी चुप्पी

भोपाल (ब्यूरो) -  भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे भाजपा के झाबुआ से सांसद गुमान सिंह डामोर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया के कैमरों से बचते हुए नजर आए. मीडियाकर्मीयों को देखते ही सांसद कार्यालय से भागने लगे. भ्रष्टाचार के सवालों पर सांसद ने चुप्पी साधी रखी. कैमरों से बचते-बचाते हुए कार में सवार होकर सवालों के जवाब से छुपते हुए भाग खड़े हुए. करप्शन के आरोपों से घिरे भाजपा के झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर सफाई देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के सामने केवल 2 मिनट की सफाई के बाद ही सांसद रवाना हो गए. मीडिया ने जब सांसद से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवाल किए तो सांसद दौड़ते हुए नजर आए. आरोप सही है या गलत, इस पर भी सांसद ने चुप्पी साधे रखी. भ्रष्टाचार के आरोपों के सवालों को  सांसद के भागने पर भी लगातार सवाल करते रहे. बावजूद इसके भ्रष्टाचार पर सफाई को लेकर सांसद बिना कुछ बोले सवालों से बचते हुए नजर आए. झाबुआ से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर, आलीराजपुर ...

स्टार सांगते ने जीता स्वर्ण पदक

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - नगर पालिक निगम देवास द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रथम जिला ओलंपिक खेल का आयोजन  24 से 28 दिसंबर तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोट्र्स पार्क इंडस्ट्रियल एरिया एबी रोड़ पर सम्पन्न हुआ। महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताएं हुई। जिले की सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से नेशनल खिलाड़ी स्टार सांगते ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कु. सांगते की इस उपलब्धि विधायक गायत्रीराजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के जनरल सेके्रटरी सुदेश सांगते, कोच गौरव कदम, आनंद सांगते, जय मीणा, आध्या तिवारी सहित ईष्टमित्रों, परिवारजनों एवं विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

देवास जिले में प्रथम जिला ओलम्पिक ‘’खेल महोत्सव’’ का हुआ समापन, विजेता खिलाडियों को किया पुरस्‍कार का वितरण

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) -  देवास जिले में प्रथम जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव  का समापन कार्यक्रम ए. बी. रोड़ पर स्थित श्रीमंत तुकोजीराव पवार इण्‍डस्ट्रियल स्‍पोर्टस पार्क खेल परिसर हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, श्री विक्रम सिंह पवार, श्री सुभाष शर्मा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, सचिव ओलम्पिक संघ श्री अनवर खान सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।  समापन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्‍कार का वितरण किया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खिलाडियों को पुरस्‍कार वितरण कर खिलाडियों को उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी। उल्‍लेखनीय है कि खेल महोत्‍सव का आयोजन जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, नगर निगम देवास और जिला प्रशासन द्वारा किया गया। खेल महोत्‍सव में हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, रग्‍बी, रोलर स्‍केटिंग, जम्‍प रोप, बॉल बैडमिंटन, सॉफ्ट टेनिस, कराटे, योग, ट्रेडिशनल लाठी, बॉक्सिंग, कुश्‍ती, जूडो, पेंचक स्‍लाट, फुटबॉल, डांस, शतरंज, टेबल-टेनिस, बास्‍केटबॉल और बैडमिंटन आदि जैसी खेल गतिविधियां आयोजित की गई। ख...

देव संस्कृति घर घर स्थापित होगी तभी देश में अमन चैन होगा - शीतल ढालसे

देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड की छात्रा कु.शीतल ढालसे की इन्टर्नशिप देवास में, एक माह तक स्कूल, कालेज, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करेगीं राष्ट्र मंथन  पूरे देश में देव संस्कृति वि. वि. के विद्यार्थी पहुंचेंगे इन्टर्नशिप के लिए देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों की इंटर्नशिप पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है, इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ देवास पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी शीतल ढालसे ( बी.एस.सी. योग ) पहुंची है, जो देव संस्कृति विश्व विद्यालय का सन्देश एवं ऋषि परम्परा को घर घर में स्थापित करने का कार्य करेंगी । गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री प्रज्ञापीठ भौंरासा पर साप्ताहिक यज्ञ में गायत्री परिवार देवास जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा शीतल ढालसे पहुंची एवं गायत्री महायज्ञ के  दौरान उन्होंने सबको गायत्र...

अगले वर्ष ओलंपिक खेलों में और भी खेलों का बढ़ाया जाएगा - श्रीमंत विक्रमसिंह पवार

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित एवं देवास जिला ओलंपिक संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक के मार्गदर्शन में आयोजित खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार अध्यक्ष देवास जिला कबडडी थे। अध्यक्षता चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर ने की। विशेष अतिथि के रूप में तत्कालीन महापौर सुभाष शर्मा, राम सोनी जिलाध्यक्ष युवामोर्चा,देवास थे। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत नगर पालिक निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिला ओलंपिक सचिव अनवर खान एवं हेमन्त सुवीर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया। आयोजन संबधी जानकारी अनवर खान ने दी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देवास में खिलाडिय़ों की कमी नहीं है यहां के खिलाडिय़ों ने शहर का का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है।मेरे पिता श्री स्व श्रीमंत तुकोजीराव पवार ने खेल मंत्री रहते हुए देवास जिले को कई सौगाते दी है।अगले वर्ष खेल महोत्सव  जिला ओलंपिक में और भी खेल...

देवास जिले में 15 से 18 साल की उम्र के लगभग 75 हजार बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन कार्य 03 जनवरी से

जिले में रोको-टोको अभियान चलाये, मास्‍क नहीं लगाने वालों पर करें चालानी कार्यवाही,  क्राईसेस मेनेजमेंट की बैठक करें – सीईओ श्री चौहान नल-जल योजना का क्रियान्‍वयन सभी विभाग समन्‍वय करके करें सीएम हेल्‍प लाईन पर लंबित शिकायतों को विशेष अभियान चलाकर निराकृत करें 31 दिसम्‍बर तक वैक्‍सीनेशन के लिए विशेष अभियान देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश‍ सिंह चौहान ने समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ब्‍लाक लेवल के अधिकारी वीडियों कांफ्रेंस के माध्‍यम से जुडे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने कहा कि जिले में 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल की उम्र के बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन कार्य शुरू होगा। जिले में इस उम्र के लगभग 75 हजार बच्‍चें है, जिन्‍हें 03 जनवरी से वैक्‍सीन लगाई जायेगी। बैठक में...

नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नागदा/उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - बजरंग दल नेता राकू चौधरी की तरुण शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार दोपहर 1 बजे की है। हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर राकू चौधरी महिदपुर रोड गीताश्री गार्डन के सामने अपने आफिस में बैठे थे। इसी दौरान हमलावर आया और चौधरी को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चौधरी को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में हत्याकांड की खबर पूरे शहर में फैल गई। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दी। विवाद या और कुछ पुलिस हत्याकांड को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। राकू चौधरी प्रापर्टी संबंधित कार्य भी करते थे। इसके अलावा दो साल पहले चाकूबाजी के एक घटना में गवाह भी थे।  पहले भी हो चुकी वारदात नागदा जंक्शन संवेदनशील शहर की गिनती में आता है। यहां कुछ वर्ष पूर्व हिंदूवादी संगठन के बड़े नेता भेरूलाल टांक को भी गोली मार दी गई थी। हा...

साल 2019 में दो हजार करोड़ के नुकसान को 2022 में बिजली के दाम बढ़ाकर वसूली की तैयारी

जबलपुर (ब्यूरो) - राज्य में साल में तीन बार यू ही दाम नहीं बढ़ रहे है। लगातार बढ़ रहे घाटे की भरपाई के लिए कंपनी की तरफ से विद्युत नियामक आयोग में दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हाल ही में मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली दर निर्धारण की याचिका दी है। इसमें 3915 करोड़ रुपये का अंतर दिखाया गया है। इस अंतर की राशि में साल 2019 में हुए घाटे को भी जोड़ा गया है जो करीब दो हजार करोड़ रुपये है। इसी वजह से कंपनी ने इतने बड़े अंतर को खत्म करने के लिए 8.71 फीसद बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है। ज्ञात हो कि बिजली कंपनी ने 2022-23 के लिए 48 हजार 874 करोड़ रुपये की जरूरत बताई है। इसमें आय में करीब 3915 करोड़ रुपये की कमी बनी हुई है जिसकी भरपाई के लिए कंपनी ने बिजली की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के राजस्व लक्ष्य में कंपनी को करीब दो हजार करोड़ रुपये की कम आय हुई थी। जिसे कंपनी इस साल उपभोक्ताओं से वसूलने की तैयारी में है। यदि इस राशि को अलग कर दिया जाए तो कंपनी का आय में अंतर 1900 करोड़ के आसपास पहुंच जाएंगा। जि...

मध्य प्रदेश सरकार ने नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की

भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश सरकार ने देवास जिले के नेमावर में हुए हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। नेमावर में जून 2021 में एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल खेत में मिले थे। हत्या के बाद शवों को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया था। शवोें को गलाने के लिए दफनाते वक्त यूरिया व नमक का इस्तेमाल किया गया था। मृतकों की शिनाख्त ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते, बेटी रूपाली व दिव्या के रूप में की गई थी। साथ ही दो शव पूज पिता रवि ओसवाल कास्ते व 15 वर्षीय पवन कास्ते के कंकाल मिले थे। ये सभी मृतक 13 मई से गायब हो गए थे। कुछ समय बाद पुलिस ने नेमावर के खेत से पांच लोगों को शवों को बरामद किया था। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था। 13 मई 2021 से गायब था परिवार 13 मई 2021 को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले परिवार के गायब होने की सूचना पीथमपुर में रहने वाली भारती पिता मोहनलाल कास्ते ने दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस परिवार के लोगों को ढूंढने में लगी थी। पुलिस ने नेमावर निवासी खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछत...

भाजपा उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने नेता को दी क्लीन चिट, तो कांग्रेस ने कहा 'पूरी भाजपा के कुएं में भांग घुली है'

रतलाम (ब्यूरो) - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस  का पलटवार शुरू हो गया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने करोड़ों के भ्रष्टाचार मे घिरे बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर को क्लीन चिट दी, तो इस पर अब कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ने पलटवार कर पूरी बीजेपी पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा पूरी की पूरी भाजपा के कुएं में ही भांग घुली है. भाजपा में हर नेता एक दूसरे को बचाने में लगा है. एक बड़ी टीम लगी है जो ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाने का काम कर रही है. कोंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमन्त अजमेरा ने बीजेपी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मामले में न्यायालय ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं और ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को बीजेपी के मंत्री मोहन यादव निष्कलंक कह रहे हैं. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. हेमन्त अजमेरा ने कहा कि 600 करोड़ के भ्रष्टचार में नाम आने के बाद ऐसी स्थिति में सांसद गुमान सिंह का इस्तीफा लेकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. सरकार को न्यायालय के साथ होना चाहिए. उसके बजाए सांसद को निष्कलंक कह रहे हैं, ये श...

मप्र पंचायत चुनाव रद्द होने से प्रचार पर खर्च पैसे के मुआवजे की मांग

कांग्रेस का समर्थन, चलाएगी पोलखोल अभियान भोपाल (ब्यूरो) - पंचायत चुनाव ऐन वक्त पर निरस्त के एलान के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने सरकार से मांग की है कि चुनाव प्रचार पर खर्च किए गए पैसे का मुआवजा मिलना चाहिए. बता दें एमपी पंचायत चुनाव एन वक्त पर निरस्त करने से प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद प्रत्याशियों की सरकार से मांग है कि इस दौरान प्रचार सामग्री और गाड़ी पेट्रोल में हुए खर्च का सरकार मुआवजा दें. इसमें सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है.  'सरकार खर्चे का मुआवजा दे' विदिशा के सदस्य वार्ड 09 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे राजेन्द्र शर्मा ने भी इसे लेकर सरकार से मांग की है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रचार सामग्री जैसे पेम्पलेट और अन्य तरीके से लाखों का खर्च हुआ है, उसका मुआवजा दे. उनका कहना है कि सरकार ने आखिरी समय यानि फर्स्ट फेस के मतदान से ठीक 10 दिन पहले चुनाव स्थगित किये, उससे प्रत्याशियों के पैसे बेकार चले गए, इसलिए सरकार को खर्चे का मुआवजा देना चाहिए. कांग्रेस का भी समर्थन  पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की खर्चे के मुआवजे ...

उज्जैन के डेवलपमेंट का पूरा प्लान तैयार, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईआईटी का सेटेलाइट कैम्पस समेत अनेक योजनाएं

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने उज्जैन के विकास का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. मंगलवार को उज्जैन के मेला कार्यालय में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर को नई सौगात देते हुए जानकारी साझा की. सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में उज्जैन में बहुत बड़ा विकास देखने को मिलेगा. मंत्री डॉ. मोहन यादव की मानें तो आने वाले दिनों में शहर की तस्वीर बदलने वाली है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन में आईआईटी इंदौर का सैटेलाइट कैंपस खोला जाएगा. यह कैंपस अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र के रूप में विकसित होगा. यह अपनी तरह का यह देश का पहला शिक्षण संस्थान होगा. डॉ. मोहन यादव का कहना है कि इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन भी इंदौर से उज्जैन के रास्ते चलाई जाएगी. यही नहीं उज्जैन में एयरपोर्ट खोले जाने का रास्ता भी साफ हो गया है. जल्द ही इसका काम भी शुरू होगा.  उज्जैन-इंदौर के बीच प्रस्तावित मेट्रो के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुमति दे दी है.  इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज  से सांवेर होते हुए उज्जैन आएग...

नगर के अति प्राचीन 300 सौ वर्ष पुरातन राधाकृष्ण मन्दिर में पधारे भगवान श्रीकृष्ण, संत मिलन पर भक्तों ने किया संकीर्तन

  बड़वाह (निप्र) -   मंगलवार को भारत भ्रमण को निकले संत श्री ऋषभदास जी महाराज वृन्दावन वाले अपने हाथों में भगवान श्रीकृष्ण कि दिव्य पीतल से बना विग्रह लेकर बड़वाह स्थित श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट वाराणसी श्री राधाकृष्ण मंदिर सत्ती घाट बडवाह पधारे। गादी पति श्री महंत मोहन भारती चारमडी के सानिध्य में हुए इस संत मिलन पर भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे - श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा जैसे सुमधुर भजनों की धुन पर भक्तगण थिरकते हुए नजर आए। विस्तृत सत्संग के दौरान आपने बताया कि वे सम्पूर्ण भारत तीर्थ भ्रमण पर निकले है। उनका केवल एक ही उद्देश्य है श्रीकृष्ण (ठाकुर जी) को स्वयम के द्वारा भारत भ्रमण कराना एवं वैष्णव सम्प्रदाय अनुयायियों को श्रीकृष्ण चरित्र का भक्ति रस पान कराना। संत आगमन पर मंदिर से जुड़े भक्तगण भक्तिरस से सराबोर हो कर संकीर्तन में भाव वीभोर हुए। इस मौके पर श्री राम सोनी ज्वेलर्स के संचालक विजय सोनी पंडित अखिलेश गौतम, कपिल सोनी अजय सोनी, राजकुमार चौरसिया सहित माँ नर्मदा भक्तों के द्वारा ठाकुर जी के दर्शनों का लाभ उठा...

श्रीमती रजनी भंडारी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं विमल चौधरी नगर मंडल अध्यक्ष मनोनीत

बड़वाह (निप्र) - भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों की घोषणा सोमवार शाम को हुई। जिसमें शहर की रजनी भंडारी को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष और विमला चौधरी को नगर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह नियुक्ति संगठन के वरिष्ठ के दिशा-निर्देश अनुसार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता पाटीदार द्वारा की गई। श्रीमती भंडारी व श्रीमती चौधरी की इस नियुक्ति पर क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, जिला महामंत्री महीम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर, जिला मंत्री दीपक ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र सुराणा, राकेश गुप्ता, रोमेश विजयवर्गीय, सीटू राजपाल, रवि ऐरन, निखिलेश खंडेलवाल, महेंद्र अमई, गणेश चौधरी आदि ने हर्ष जताकर उन्हें बधाइयां प्रेषित की।

वेतन न मिलने से परेशान कस्बा पंचायत के कर्मचारियों ने एसडीएम और सीईओ के नाम दिया आवेदन

बड़वाह (निप्र) -  कोरोना काल मे सफाई कर्मचारियों एवं  कार्य करने वाले कर्मचारी को एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योध्या का दर्जा दिया गया। तो वही दूसरी ओर उनसे संबंधित पंचायत के सरपंच और सचिव वेतन देने मे आनाकानी कर रहे है। वेतन ना मिलने से परिवार का भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया। मंगलवार को कस्बा पंचायत बड़वाह के समस्त कर्मचारी एसडीएम और जनपद कार्यालय पर पहुंचे। जिसमे सफाईकर्मी,वाटरमेन, वसूली कर्मचारी, पलम्बर, वाहन चालक आदि कर्मचारियों ने एसडीएम और जनपद सीईओ के नाम आवेदन दिया। कर्मचारियों  ने कहा  सरपंच और सचिव कर रहे है गुमराह कस्बा पंचायत के कर्मचारियों ने कहा सरपंच और सचिव वेतन देने मे हमे गुमराह कर रहे है। वही कस्बा पंचायत के सचिव द्वारा विगत 3 माह से वेतन नही दिया गया है। और जब नगदी राशि सचिव के पास थी हमारे द्वारा वेतन की मांग की गई तो सचिव ने वेतन देने से मना कर दिया।  सचिव कहता है मेरे पास कोई चार्ज नही है। यदि हमे 2 दिनी मे वेतन नही दिया गया तो हम सभी कर्मचारी काम बंद कर देगे। जिसकी जिम्मेदारी सचिव और पंचायत की रहेगी। कर्मचार...

सीरवी समाज कार्यकारिणी का गठन, समाज उत्थान के लिए संकल्प

  बड़वाह (निप्र) - संगठन के बिना समाज को सुचारू रूप से चलाने एवं समाज के उत्थान की कल्पना नही की जा सकती। उक्त बात अखिल भारतीय सीरवी समाज के जिलाध्यक्ष हरिराम कोटवाल ने कही। वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सीरवी समाज की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमे महासचिव भगवान जमादार, उपाध्यक्ष रघुनाथ सेप्टा, दिनेश परिहार, संतोष मुकाती, हमीरसिंग काग, कोषाध्यक्ष किशनलाल बर्फा, सचिव दिलीप पटेल, नानालाल बर्फा, घीसालाल पंवार, मीडिया प्रभारी सुनील परिहार, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ डॉ. संजय पंवार, किसान प्रकोष्ठ दिनेश परिहार, युवा प्रकोष्ठ भारतसिंह गेहलोत, महिला प्रकोष्ठ अर्चना प्रकाश बर्फा, कर्मचारी श्यामसिंग कोटवाल, विद्यार्थी प्रकोष्ठ रोहित सिन्हा, परिचय सम्मेलन संचालक हमीरसिंग काग, सहकारी और अल्पबचत हरीसिंह काग सिरलाय, धर्म और संस्कृति, खेल संतोष परिहार, सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन जयप्रकाश हमीरपुरा, व्यापारी प्रकोष्ठ सतीश काग उमरिया को बनाया गया।

प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक का निर्माण होगा बंद, अभी से खोज लें विकल्प

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने दोने, पत्तल, गिलास समेत 18 प्रकार की सामग्री पर प्रतिबंध लग जाएगा। यह प्रतिबंध इस बार केवल बिक्री पर ही नहीं लगेंगा, बल्कि इन सामग्रियों के निर्माण पर भी लगेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री बनाने वाली 18 यूनिटों को बंद करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इन्हें जून 2022 तक बंद किया जाना है। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पत्ते, कागज समेत अन्य प्लास्टिक रहित सामग्रियों से बनने वाले दोनो, पत्तल, गिलास उपयोग में लाए जाएंगे। इनके निर्माण के लिए अभी से नई यूनिट लगाने के प्रयास जारी है।  पीसीबी कर रहा जागरूक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मप्र के भोपाल समेत क्षेत्रीय कार्यालय लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। भोपाल कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी बृजेश शर्मा ने बताया कि वे शहर में लोगों को बता रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण एवं इस्‍तेमाल पर एक जुलाई 2022 से पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा। ऐसी स्थिति में विकल्प खोज लें और यदि सिंगल् यूज प्लास्टिक घर में रखी हो त...

मास्क को लेकर महिला ने की महिला पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, अचानक कार्यवाही से बौखलाई महिला अब हिरासत में

देवास (निप्र) - महिला से जिला प्रशासन की मास्क पहनने को लेकर जमकर बहस बाजी हो गई। मास्क नहीं पहने भड़की महिला ने महिला पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की जिस पर महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ी। वही महिला पुलिसकर्मी ने चप्पल उठाकर उस महिला के सर पर दे मारी। यह तमाशा करीबन आधे घंटे से अधिक समय तक चलता रहा।  कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है जहां शहर के बीचों बीच स्थित संयाजी द्वार एबी रोड पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन बगैर मास्क पहने राहगीरों पर कार्रवाई कर रहा था जो कि इसी बीच महिला द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुना दी। हालांकि महिला को सिटी कोतवाली ले जाने की निर्देश दे दिए गए थे उसके बाद यह पूरा घटनाक्रम सामने आया। पूरे मामले को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा है कि अचानक कार्रवाई करने से ऐसी कुछ सिचुएशन बनती है। जिसमें लोगों को हैंडल करना मुश्किल होता है। हालांकि इतनी बड़ी बात नहीं थी यह लोगों को अवेयरनेस करने के लिए हमने आज प्रशासनिक कार्रवाई की है जिसके चलते हैं इस तरह का घटनाक्रम सामने आया। वीडियो में देखा जा सक...

कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे नए प्रतिबंध

भोपाल, (स्टेट ब्यूरो) -  कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी। अन्य सभी कार्यक्रम भी यथावत चलते रहेंगे लेकिन कहीं भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, यह सुनिश्चित किए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है चिंता की कोई बात नहीं लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। सभी लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। 15 से 18 वर्षो के बच्चों वैक्सिनेशन कार्यक्रम का अभियान चलेगा। बुजुर्गो के टीकाकरण को भी गति दी जाएगी।

शिवराज सरकार की मंत्री बोलीं- पंचायत चुनाव होने चाहिए, की ये मांग

होशंगाबाद (निप्र) - मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने पंचायत पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है और राज्यपाल भी इसे अपनी मंजूरी दे चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर की मांग है कि पंचायत चुनाव होने चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होने चाहिए. उषा ठाकुर होशंगाबाद में नर्मदा यूनिवर्सिटी के 'मानस प्रस्फुटन' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. क्या बोलीं उषा ठाकुर प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव होने चाहिए और ओबीसी आरक्षण के साथ होने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पाप कांग्रेस ने किया है और इसका प्रायश्चित भी उन्हीं को करना होगा. भारतीय जनता पार्टी तो नेक नियति से समाज को आगे लेकर चलना चाहती है. नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित मानस प्रस्फुटन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उषा ठाकुर स्थानीय सर्किट हाउस भी पहुंची और वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.  बता दें कि फिलहाल मध्य प्रदेश में पंचायत...

प्रदेश में 6 हजार कॉलोनियां होंगी वैध, देखिए कहां और कब तक कर सकते हैं आवेदन

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के हजारों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश की करीब 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां वैध होंगी. सरकार ने उनके नियमितीकरण के लिए नियमों को अंतिम रूप दे दिया है. नियमितीकरण के बाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिल्डिंग निर्माण की परमिशन भी मिल जाएगी और साथ ही बैंक लोन भी मिल सकेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस समय प्रदेश में करीब 6,876 अवैध कॉलोनियां हैं. इनका होगा सेटलमेंट इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और इंदौर में हैं. नियमितीकरण का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि लोगों के अवैध मकान प्रक्रिया के तहत वैध हो जाने से उन्हें बैंक लोन की पात्रता मिल जाएगी. इसके साथ ही कॉलोनी में नगरीय निकाय के जरिए सड़क, बिजली, पानी की सुविधा भी जल्दी ही मिलने लगेगी. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि जिन मकानों में नक्शे से अधिक निर्माण किया है, उसमें अधिक निर्माण के लिए कंपाउंडिंग यानी समझौता शुल्क लेकर उसे सेटल किया जाएगा. 28 फरवरी तक आवेदन जिन लोगों ने परमिशन के बिना या दी गई परमिशन के विपरीत अधिक निर्माण कर लिया है, वो 2...

नगर वासियो को जाम से कब मिलेगी निजाद, नगर परिषद के 6 वर्षों के कार्यकाल में एक बस स्टैंड तो दूर एक पार्किंग झोन तक नही

जनप्रतिनिधियो व प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर नगरवासी  करही/खरगोन (निप्र) - महेश्वर तहसील का सबसे बड़ा औद्योगिक व व्यापारिक नगर करही बीते कई सालों से प्रशासन की लापरवाही व स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के कारण नगर के अतिव्यस्ततम मुख्य मार्ग पर सुबह से शाम तक  अनेको बार लगने वाले जाम व झगड़ो से काफी परेशान है पर आज तक भी इस मुख्य समस्या की ओर ध्यान देना तो दूर प्रशासन व पुलिस एक ट्राफिक जवान तक कि व्यवस्था तक नही कर पाए । नगर के मुख्य बाजार में एक दिन भी ऐसा नही गया जब नगर के  अतिव्यस्ततम  मार्ग पर   भारी वाहनों तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों की वहज से बार बार जाम नही लगा हो । जिसके कारण  नगर वासियो सहित राहगीर परेशान हो रहे है पर न तो प्रशासन ,पुलिस व  नगर परिषद का इस और  ध्यान है  व्यापारी संघ ने भी पुलिस तथा  प्रशासन को अनेको  बार रूबरू होकर  ,पत्राचार कर ट्राफिक जवान सहित भारी वाहनों को बाय पास करने की  मांग भी अनेको बार की पर आज तक किसी ने भी इस गम्भीर समस्या का स्थाई हल होने के बाद भी ध्यान नही दि...

स्वर्णकार कल्याण जागृति महा रथयात्रा का नगर आगमन, समाजजनों ने किया भव्य आत्मीय स्वागत

समाज उत्थान के लिए एक मत हुए समाजजन बडवाह (निप्र) - मंगलवार को स्वर्णकार समाज के उत्थान के उद्देश्य से निकाली जा रही स्वर्णकार कल्याण जागृति महा रथयात्रा का नगर आगमन हुआ। यात्रा का जगह-जगह जयकारों के साथ स्वागत किया गया।यात्रा सनावद से होते हुए नर्मदा  रोड पर पहुँची।जहां पर समाज जनों के द्वारा मंच लगाकर रथ यात्रा की आगवानी की गई।यात्रा में स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष श्री अजमीढ़ देव जी महाराज की जय, स्वर्णकार समाज की जय के नारे समाजजन ने लगाए गए।समाज केस्वर्णकार समाज अध्यक्ष राजेंद्र निशांत सोनी सोनी प्रोफेसर एन के सोनी लक्ष्मीनारायण सोनी विजय सोनी गोपी सोनी मुकेश सोनी  कालू सोनी सचिन सोनी कैलाश सोनी  प्रदीप सोनी  राजू सोनी अंतु सोनी टीनू सोनी आशीष सोनी पप्पू सोनी महेश सोनी राजेश सोनी निशान्त (गोलू )सोनी उमेश सोनी विशाल सोनी सुरेश सोनी कपिल सोनी  ने बताया कि समाज की भलाई के लिए निकाली जा रही यात्रा में नगर व आसपास के सभी समाजजन सम्मिलित हुए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सोनी, यात्रा के संयोजक देवदत्त सोनी, महिला प्रदेशाध्यक्ष वंदना सोनी ने ने उद्बोध...