75 वर्ष के सैकड़ों पेंशनर्स का शाल व माला से सम्मान
500 से अधिक पेंशनर्स को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक संघ देवास तथा तहसील देवास का 11 वां सम्मेलन 29 दिसम्बर को महारानी चिमनाबाई क.मा.वि.देवास के परिसर में सौल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फूलसिंह नागर ने की तथा मुख्य अतिथि म.प्र. सेंट्रल कमेटी आफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन अपेक्स बॉडी के प्रदेशाध्यक्ष एम.एल.मालवीय देवड़ा थे। जिला पेंशन अधिकारी प्रदीप कुमार यावलकर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय श्रीवास्तव, सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश आर.पी. सोलंकी तथा तिलोकचंद जैन विशेष अतिथि थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संचालक नरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा अतिथियों को मंचासीन कराया गया तथा अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ओ.पी. तिवारी ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत कर वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन के दो वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष जयराम राठौर तथा सहकोषाध्यक्ष एम.एल. सोलंकी ने प्रस्तुत किया जिसे सदन ने करतल ध्वनि से पारित किया।
देवास वृद्धाश्रम के संचालक केलोद निवासी दिनेश चौधरी का शाल व माला से अभिनंदन कर अभिनंदन पत्र दिया गया। जिसका वाचन राधेश्याम शर्मा सोनकच्छ ने किया। दिनेश चौधरी ने आश्रम की जानकारी दी। वर्ष 2021 में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लगभग 100 से अधिक पेंशनर्स का सम्मान शाल व मोती की माला से किया गया तथा सभा कक्ष में उपस्थित 500 से अधिक पेंशनर्स को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष फूलसिंह नागर के धाकड़ समाज की धार्मिक, पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास उज्जैन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर तथा अंतरसिंह भंडारी को सचिव चुने जाने पर स्वागत किया गया। विशेष अतिथियों ने पेंशनर्स को अपनी आवश्यकताएं, सुविधाएं कम से कम करके परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक रहने की समझाईश देते हुए कोना, मोना और बोना बनकर ही लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त कर सकते है आदि बातों पर ध्यान देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.एल.मालवीय देवड़ा ने मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया द्वारा विगत दिनों विधानसभा में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ राज्य की पुनर्गठन की धारा 49 को समाप्त करने के लिए संकल्प रखा जिसे सदन ने पारित किया। इस कारण मंदसौर विधायक के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। साथ ही प्रदेश सरकार से पेंशनर्स की बहुप्रतिक्षित लम्बी मांग केन्द्र सरकार के पेंशनर्स की तरह 31 प्रतिशत महंगाई राहत देने, छटे वेतनमाह का 32 माह का एरियर देने, सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर देने, आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को देने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये। देश के जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी तथा सैन्य अधिकारियों एवं 2020 एवं 2021 में दिवंगत समस्त पेंशनरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आभार कृष्णकांत दुबे ने माना। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश सोलंकी, दीपक कुमार शुक्ला, सोनकच्छ तहसील से अध्यक्ष प्रमोद भावसार, शंकरलाल शर्मा, नाथूलाल राठौर, कालूराम नवगोत्री, हाटपीपल्या अध्यक्ष बी.के. मोदी, रतनलाल सोनी, बागली से श्यामा तोमर, रामप्रसाद खराडिया, टोंकखुर्र्द से शिवजीराम मालवीय, जयराम मालवीय, देवास से लक्ष्मीनारायण मोहरी, छोटेलाल माली, रामलाल लुवाणिया, रामचंद्र चौधरी, देवीशंकर तिवारी, लखनलाल जोशी, शंकरलाल सुमन, सीतादेवी चौहान सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment