जिले में रोको-टोको अभियान चलाये, मास्क नहीं लगाने वालों पर करें चालानी कार्यवाही, क्राईसेस मेनेजमेंट की बैठक करें – सीईओ श्री चौहान
नल-जल योजना का क्रियान्वयन सभी विभाग समन्वय करके करें
सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों को विशेष अभियान चलाकर निराकृत करें
31 दिसम्बर तक वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान
देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ब्लाक लेवल के अधिकारी वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने कहा कि जिले में 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू होगा। जिले में इस उम्र के लगभग 75 हजार बच्चें है, जिन्हें 03 जनवरी से वैक्सीन लगाई जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने कहा कि करोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में रोको-टोको अभियान चलाये, मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही करें।
सभी ब्लाकों में क्राईसेस मेनेजमेंट की बैठक करें। जल-जीवन योजना के अंतर्गत नल-जल योजना का क्रियान्वयन सभी विभाग समन्वय करके करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता हट गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन पर लम्बित शिकायातों की विभाग वार समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण विशेष अभियान चलाकर करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। शिकायत अनअटेंडेंट पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जिले में 31 दिसम्बर तक वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में शत प्रतिशत नागरिकों का वैक्सीनेशन करें। जिले में जिन नागरिकों का सेकण्ड डोज ड्यू है, उनसे सम्पर्क कर वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये। जो व्यक्ति बुजुर्ग है, चलने में असहाय है उनके लिए मोबाईल टीम घर जाकर वैक्सीन लगाये। स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रतिदिन व्यक्तियों को प्रेरित करके वैक्सीन लगवाये।
Comments
Post a Comment