स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें - कलेक्टर श्री शुक्ला
कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
जिले के नागरिकों को प्लास्टिक की पोलिथिन और अन्य सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें
गीले कचरे की कम्पोज्ड खाद बनाकर, खाद का विक्रय कर आय अर्जित करें
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद प्रिया वर्मा सहित नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी 15 जनवरी तक जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें और जिला मुख्यालय को सूचित करें। इसके अनुसार ही जिले की ग्रेडिंग राष्ट्रीय स्तर पर होगी। जिले के सभी निकाय भारत सरकार के मूल्यांकन पोर्टल में समय-समय पर किये गये कार्य की जानकारी अपलोड करें, इसके आधार पर ही जिले की रैंकिंग निर्धारित होगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि सुखा कचरा, गीला कचरा और अन्य कचरा डोर-टू-डोर जाकर संग्रहित करें। कचरा इक्ट्ठा करने वाली वाहन में जीपीएस लगाये, कचरा इक्ट्ठा करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट और हेण्ड ग्लब्ज दिये जाये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी एसडीएम को संबंधित अनुभाग की नगर पालिका और नगर परिसदों के लिए प्रशासक नियुक्त किया है। सभी एसडीएम संबंधित अनुभाग में चल रहे, स्वच्छता कार्य की प्रगति की साप्ताहिक बैठक लेकर रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजेंगे। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिले के नागरिकों को प्लास्टिक की पोलिथिन और अन्य सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें। नागरिकों को जागरूक करें की घर में गीले कचरे और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि गीले कचरे की कम्पोज्ड खाद बनाकर, खाद का विक्रय कर आय अर्जित करें। कम्पोज्ड खाद का गार्डन में उपयोग भी करें। कम्पोज्ड खाद बानाने के लिए कम्पोज्ड पिट बनाकर शेड का निर्माण करें। कचरा बिनने वालों को भी कचरा संग्रहित करने के कार्य में जोडे। इस अलावा सेफटिक टेंक, सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई करें।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि दिवारों पर पेंटिंग बनाये, सड़क पर झाडू लगाने के बाद चूने से मार्किंग करें। सड़क किनारें पेड़-पौधे लगाकर हरियाली करें। चकरा को 12 घण्डे में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में डम्प करें। कचरा के रिसायकल के लिए कम्पनियों से अनुबंध कर कचरे के रिसायकल से आय बढाई जा सकती है। जो कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे है उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित करें। समय-समय पर नवाचार भी करें। स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल कर जन भागीदारी बढाये।
Comments
Post a Comment