नगर वासियो को जाम से कब मिलेगी निजाद, नगर परिषद के 6 वर्षों के कार्यकाल में एक बस स्टैंड तो दूर एक पार्किंग झोन तक नही
जनप्रतिनिधियो व प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर नगरवासी
करही/खरगोन (निप्र) - महेश्वर तहसील का सबसे बड़ा औद्योगिक व व्यापारिक नगर करही बीते कई सालों से प्रशासन की लापरवाही व स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के कारण नगर के अतिव्यस्ततम मुख्य मार्ग पर सुबह से शाम तक अनेको बार लगने वाले जाम व झगड़ो से काफी परेशान है पर आज तक भी इस मुख्य समस्या की ओर ध्यान देना तो दूर प्रशासन व पुलिस एक ट्राफिक जवान तक कि व्यवस्था तक नही कर पाए । नगर के मुख्य बाजार में एक दिन भी ऐसा नही गया जब नगर के अतिव्यस्ततम मार्ग पर भारी वाहनों तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों की वहज से बार बार जाम नही लगा हो । जिसके कारण नगर वासियो सहित राहगीर परेशान हो रहे है पर न तो प्रशासन ,पुलिस व नगर परिषद का इस और ध्यान है व्यापारी संघ ने भी पुलिस तथा प्रशासन को अनेको बार रूबरू होकर ,पत्राचार कर ट्राफिक जवान सहित भारी वाहनों को बाय पास करने की मांग भी अनेको बार की पर आज तक किसी ने भी इस गम्भीर समस्या का स्थाई हल होने के बाद भी ध्यान नही दिया ।
नगर के एक मात्र मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर स्थानीय पुलिस ने चांदनी चौक व आखीपुरा में प्रतिबन्धित का बोर्ड लगा रखा है इसके बावजूद भी भारी वाहन नगर के अंदर से प्रवेश कर रहे है साथ ही सड़क के किनारे खड़े रहने वाले दो पहिया व् चार पहिया वाहन भी यातायात में बाधित बन कर हर रोज जाम की स्थिति निर्मित करते है सड़क किनारे खड़े व सड़क पर ये वे दो पहिया व चार पहिया वाहन है जो व्यापारियों की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के है जिन्हें खुद व्यापारी भी साइड से खड़े करने तक का नही कहते जिसके कारण लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों ,राहगीरों को आवाजाहि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या के सम्बन्ध में पूर्व में स्थानीय व्यापारी संघ ने अनेको बार करही थाने पर आयोजित होती आ रही शान्ति समिति बैठको के माध्यम से उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों सहित ,नगर परिषद को अवगत कराया पर आज तक समस्या का समाधान नही हो सका ।
नगर में नही है एक भी ट्राफिक पुलिस
करही को ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा मीले 6 वर्ष हो गए है साथ ही महेश्वर तहसील का सबसे बड़ा औद्योगिक व व्यापारिक नगर होने के साथ ही कृषि उपज मंडी होने के बाजूद नगर की ट्राफिक व्यवस्था के लिए एक भी ट्राफिक पुलिस जवान की नियुक्ति पुलिस प्रशासन ने नही की है करहि थाने पर जनसंवाद में आये खरगोन के तत्कालीन एसपी अमित सिंह से भी नगर व्यापारी संघ ने ट्राफिक जवान की मांग की थी तब श्री सिंह ने दो जवान देने की बात कहि थी पर आज तक भी ट्राफिक जवान नही आये इस गम्भीर समस्या से खरगोन जिले के कई आला अधिकारी भी अवगत है पर प्रशासन ने आज तक कोई ध्यान नही दिया ।
भारी वाहनों का बेरोकटोक प्रवेश
वर्षो पूर्व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नगर के चांदनी चौक तथा आखिपुरा बायपास मार्ग पर भारी वाहन प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगवा रखा है इसके बावजूद भी भारी वाहन बेरोकटोक नगर में प्रवेश करते है पर पुलिस इन वाहनों पर चालानी कार्यवाही तक भी नही करती ।
नगर में एक भी पार्किंग झोन नही
नगर परिषद के 6 वर्ष के कार्यकाल होने के बाद भी नगर में एक भी पार्किंग झोन नही है जबकि परिषद अन्य कार्यो पर लाखो खर्च कर चुकी है। नगर के मुख्य चोराहे ,चांदनी चोक ,नेहरू मार्केट आदि प्रमुख जगहो पर जगह होने के बाद भी परिषद के जिम्मेदारों द्वारा नगर की मुख्य समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण नगरवासियो ,राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
क्या कहते हे नगरवासी
नगरवासियो ने बताया पिछले कई वर्षो से नगरवासी थाने पर आयोजित बैठकों के माध्यम से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से यातायात व्यवस्था को सुधारने सहित ट्राफिक जवान की मांग के साथ ही भारी वाहनों को बायपास करने तथा नगर के अंदर से जाने वाले भारी वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग करता आ रहा है पर आज तक भी समस्या का समाधान नही हुआ ।
दिन में अनेको बार लगता है जाम
नगर के एक मात्र मुख्य मार्ग पर चाँदनी चोक , पुराना अस्पताल चौराहा , मुख्य चौराहे पर दिन में अनेको बार वाहन आमने सामने होने से जाम लग जाता है जिसके कारण अनेको बार लड़ाई झगड़े भी हो चुके है झगड़ो को शांत करने के लिए व्यापारियों को ही बिच बचाव के लिए आना पड़ता है ।
Comments
Post a Comment